FILM

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी बीमारियों से ग्रस्त हैं सलमान खान, ‘ द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में एक्टर ने किया खुलासा (Salman Khan Suffering From Various Major Disease Reveals The Great Indian Kapil Sharma Show)

21 जून से नेटफ्लिक्स पर मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन स्टार्ट हो गया है. तीसरे सीजन के फर्स्ट एपिसोड में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने गेस्ट के तौर पर शिरकत की. शो के दौरान सुपर स्टार ने अपनी सेहत, पर्सनल लाइफ और घर-परिवार की बातों का खुलासा किया.

गेस्ट बनकर शो में पहुंचे सलमान खान ने इस दौरान अपनी शादी, सेहत और तलाक को बारे भी बहुत सारी बात की. बातचीत के दौरान सलमान खान ने बताया कि वे ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं.

शादी के बारे में बात करते हुए सलमान कहते हैं – आजकल छोटी-छोटी बातों पर कपल्स में तलाक हो जाते हैं. तलाक तो चलो ठीक है लेकिन वो आधा पैसा लेकर चली जाती है. इसके बाद भी भी काम करना जारी रखते हैं.

सलमान कहते हैं- हम ये जो रोजाना की हड्डियां तुड़वा रहे हैं, पसलियां टूट गई हैं, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ काम कर रहे हैं, एन्यूरिज्म है ब्रेन में. उसका इलाज करवा रहे हैं. एवी मालफॉर्मेशन है, उसका इलाज चल रहा है. ये सब मेरी जिंदगी में चल रहा है और जहां उनका मूड खराब हो गया, वो हमारा आधा पैसा लेके चली। ये छोटी उम्र में होता तो ठीक था, फिर से कमा लेते। अब वापस से ऐसा नहीं होता.

बता दें कि सलमान खान आखिरी बार फिल्म सिकंदर में नज़र आए थे. लेकिन उनकी ये फिल्म बॉस ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli