21 जून से नेटफ्लिक्स पर मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन स्टार्ट हो गया है. तीसरे सीजन के फर्स्ट एपिसोड में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने गेस्ट के तौर पर शिरकत की. शो के दौरान सुपर स्टार ने अपनी सेहत, पर्सनल लाइफ और घर-परिवार की बातों का खुलासा किया.
गेस्ट बनकर शो में पहुंचे सलमान खान ने इस दौरान अपनी शादी, सेहत और तलाक को बारे भी बहुत सारी बात की. बातचीत के दौरान सलमान खान ने बताया कि वे ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं.
शादी के बारे में बात करते हुए सलमान कहते हैं – आजकल छोटी-छोटी बातों पर कपल्स में तलाक हो जाते हैं. तलाक तो चलो ठीक है लेकिन वो आधा पैसा लेकर चली जाती है. इसके बाद भी भी काम करना जारी रखते हैं.
सलमान कहते हैं- हम ये जो रोजाना की हड्डियां तुड़वा रहे हैं, पसलियां टूट गई हैं, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ काम कर रहे हैं, एन्यूरिज्म है ब्रेन में. उसका इलाज करवा रहे हैं. एवी मालफॉर्मेशन है, उसका इलाज चल रहा है. ये सब मेरी जिंदगी में चल रहा है और जहां उनका मूड खराब हो गया, वो हमारा आधा पैसा लेके चली। ये छोटी उम्र में होता तो ठीक था, फिर से कमा लेते। अब वापस से ऐसा नहीं होता.
बता दें कि सलमान खान आखिरी बार फिल्म सिकंदर में नज़र आए थे. लेकिन उनकी ये फिल्म बॉस ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…