- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
सलमान खान के दबंग टूर से जैकलीन ...
Home » सलमान खान के दबंग टूर से जै...
सलमान खान के दबंग टूर से जैकलीन फर्नांडिस की होगी छुट्टी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने के बाद ये एक्ट्रेस कर सकती हैं जैकलीन को रिप्लेस! (Salman Khan To Replace Jacqueline Fernandez From Da-Bangg Concert)

10 दिसंबर से रियाद में शुरू होने वाले सलमान खान के दबंग कॉन्सर्ट से उनकी दोस्त जैकलीन की छुट्टी हो सकती है. सलमान खान वैसे तो जैकलीन के अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग में नाम आने के बाद जैकलीन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं जिसके कारण सलमान को उन्हें दबंग टूर के लिए बाहर करना पड़ सकता है. माना जा रहा है कि सलमान इस बात पर विचार कर रहे हैं और उनकी जगह डेज़ी शाह को वो साथ ले जा सकते हैं.
महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन का नाम आने के बाद ईडी जैकलीन को आगे की पूछताछ के लिए बुला सकती है और इतना ही नहीं, जैकलीन को बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर डिटेन भी किया गया था, लेकिन बाद में उनको छोड़ दिया गया. जैकलीन के ख़िलाफ़ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था और हो सकता है उन्हें मुंबई से बाहर जाने से भी रोका जाए, इन तमाम मुश्किलों के चलते सलमान खान जैकलीन को टूर पर नहीं ले जाने पर विचार कर रहे हैं.
टूर पर शिल्पा शेट्टी और आयुष शर्मा भी सलमान के साथ रहेंगे और जैकलीन की जगह डेज़ी शाह शायद साथ जाएं. 200 करोड़ की ठगी के मामले में सुकेश के साथ जैकलीन का नाम भी सामने आ रहा है और बताया जा रहा है कि सुकेश को जैकलीन डेट कर रही थीं. सुकेश ने भी जैकलीन पर करोड़ों खर्च किए और काफ़ी महँगे गिफ़्ट्स भी दिए थे, जिनमें 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की पर्शियन बिल्ली भी शामिल है.
हालाँकि जैकलीन का कहना है कि उनका सुकेश की ठगी से कोई वास्ता नहीं और न ही वो उसके साथ रिलेशन में हैं. लेकिन कुछ दिन पहले ही जैकलीन और सुकेश की रोमांटिक तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिससे लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो है.
Photo Courtesy : Instagram/Social Media