Entertainment

सलमान वितरकों के 55 करोड़ लौटाएंगे (Salman Khan Will Pay Rs 55 Cr To The Distributors For Tube light Debacle)

बॉक्स ऑफिस में ट्यूबलाइट (Tube Light) के लुढ़कने के कारण वितरकों को हुए नुक़सान की भरपाई के लिए सलमान ख़ान ख़ुद आगे आए हैं. वे ट्यूबलाइट के वितरकों को 55 करोड़ लौटाने के लिए तैयार हो गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने टि्वट करके इस ख़बर की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा, “ट्यूबलाइट के कारण हुए नुक़सान को पूरा करने के लिए सलमान डिस्ट्रिब्यूटर्स के पैसे वापस करने के लिए राज़ी हो गए हैं. इसे कहते हैं बीइंग ह्यूमन.”

आपको बता दें कि फिल्म ने अब तक  Rs. 114.50 करोड़ की कमाई की है. लेकिन पिछले वीकएंड रिलीज़ हुई फिल्में मॉम, गेस्ट इन लंदन और हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर-मैनः होमकमिंग बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं, जिसके कारण ट्यूबलाइट का बिज़नेस और कम हो गया है.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

साइबर किडनैपिंग अपराधियों का नया जुगाड़ (What Is Cyber Kidnapping.. How Do We Protect Ourselves?)

क्राइम करनेवाले अक्सर धोखाधड़ी करने के नए-नए तरीक़े आज़माते रहते हैं. अब एक नया फार्मूला…

March 25, 2024

कहानी- मान (Short Story- Maan)

"तू नहीं समझेगा, बेटी का मान ससुराल में बना रहे, इसके लिए ये सब करना…

March 25, 2024

पहला अफेयर: पीली चूड़ियां (Pahla Affair… Love Story: Peeli Choodiyan)

प्रेम त्वरित आनंद देता है.. उसका रिसाव धमनियों का प्रवाह जीवंत बनाए रखता है. प्रेम,…

March 25, 2024
© Merisaheli