Entertainment

ब्लैकलिस्ट हो सकती है सलमान खान की एनजीओ बीइंग ह्यूमन ! (Salman Khan’s Being Human foundation might be blacklisted)

सलमान खान (Salman Khan) कितने दिलदार हैं यह तो हर कोई जानता है. सलमान सिर्फ फिल्मी सितारों की ही मदद नहीं करते बल्कि अपनी संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन (Being Human Foundation) के ज़रिए वो ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी हमेशा आगे रहते हैं. लेकिन सलमान की यह संस्था अब मुश्किल में पड़ती दिखाई दे रही है क्योंकि यह संस्था अब बीएमसी के निशाने पर आ गई है. दरअसल बीएमसी यानी बृहनमुंबई महानगर पालिका ने सलमान खान के इस एनजीओ को काली सूची यानी ब्लैकलिस्ट में डालने का फैसला किया है.

बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर के अनुसार दिसंबर 2016 में बीएमसी ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में 12 डायलिसिस सेंटर खोलने का फैसला किया था, इसके लिए बीएमसी ने सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को चुना था. जिसके तहत सलमान के इस एनजीओ को पाली हिल में 24 डायलिसिस मशीनें लगानी थी. इसके लिए सलमान की संस्था को बैंक गारंटी के साथ सारी परमिशन भी दी गई लेकिन एक साल बाद भी यह प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो सका और यही वजह है कि अब बीएमसी उनकी इस संस्था को ब्लैकलिस्ट करना चाहती है.

वहीं दूसरी तरफ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से यह दलील पेश की गई है कि उनकी संस्था को कुछ ज़रूरी बातें अपने करार में शामिल करनी होती है, जिसे लेकर की गई बातचीत असफल रही और इस सिलसिले में कोई कांट्रेक्ट या एमओयू साइन नहीं किया गया है. हालांकि इस पूरे मामले में बीएमसी की ओर से सलमान की संस्था के खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: ये हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की भाभियों के रियल लाइफ पार्टनर !

[amazon_link asins=’B077TQ93JC,B0754751Z3,B00OXPA9H2,B01MU9ZLPM’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’46332f13-12da-11e8-b100-ab6ef1fc2158′]

 

Geeta Sharma

Recent Posts

करिश्मा कपूरचं खरं नाव काय माहितीय? ३३ वर्षांनी अभिनेत्रीनेच केला खुलासा ( Karisma Kapoor Said Her Real Name Is Karizzma)

१९९१ मध्ये 'प्रेम कैदी' चित्रपटाद्वारे बॉलिवूडमध्ये पदार्पण केलेल्या या अभिनेत्रीने अलीकडेच तिचे नाव प्रत्यक्षात कसे…

March 24, 2024

ऑस्ट्रेलियात मराठी अभिनेत्रीने लुटली रंगपंचमीची मज्जा, पाहा फोटो ( Neha Gadre Celebrate Holi At Australia)

स्टार प्रवाह वरील मन उधान वाऱ्याचे या मालिकेत गौरीची भूमिका साकारून घराघरात लोकप्रिय झालेली अभिनेत्री…

March 24, 2024

फिल्म समीक्षा: मड़गांव एक्सप्रेस- कुणाल खेमू का अफ़लातून निर्देशन, कलाकारों का मज़ेदार प्रदर्शन.. (Movie Review- Madgaon Express)
रेटिंग: ***

कॉमेडी फिल्में हमेशा ही लोगों की पहली पसंद रहती हैं. फिल्म में कॉमिक पंचेज मज़ेदार…

March 24, 2024

कहानी- श्रद्धांजलि (Short Story- Shradhanjali)

"आइए… आइए, बच्चे सुबह से परेशान हैं सीमा आंटी के लिए…" शेखर ने दरवाज़ा खोला,…

March 23, 2024
© Merisaheli