- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
सारा अली खान की अनोखी सिंडर...
Home » सारा अली खान की अनोखी सिंडर...
सारा अली खान की अनोखी सिंडरेला स्टोरी… सारा के प्रिंसेस लुक को देख उड़े सबके होश, कहा- सिंडरेला को तो हमने देखा नहीं पर वो ज़रूर तुमसी ही रही होगी! (Sara Ali Khan Creates Her ‘Cinderella Story’ Through These Dreamy Pictures)

सारा अली खान अपने सोशल मीडिया पर रहती हैं काफ़ी एक्टिव और अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती हैं, साथ ही फैंस को रिप्लाई भी करती हैं. सारा ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर लिखा है सिंडरेला स्टोरी!
सारा ने ये प्रिंसेस लुक वाला स्काई ब्लू गाउन एक अवॉर्ड फ़ंक्शन के लिए पहना था. सारा के इस लुक पर लोग फिदा हो गए और उन्हें मिल रहे हैं ढेर सारे कमेंट्स!
वहीं सारा के दोस्त ने भी उनसे मज़ाक़ में पूछ लिया कि तुम कद्दू कब बन रही हो! इस पर सारा ने जवाब दिया कि आधी रात के बाद!
इससे पहले सारा ने एक बेहद ही अलग और खूबसूरत अंदाज़ में अपनी ब्राइडल लुक की तस्वीरें भी शेयर की थीं जिनमें वो लग रही थीं बेहद हसीन. सारा ने उन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था कि कोई रिश्ता है क्या एक सुंदर, संस्कारी और घरेलू लड़की के लिए!
सारा की उन पिक्चर्स को भी काफ़ी वाहवाही मिली थी और इनमें भी वाक़ई परियों सी हसीन लग रही हैं. सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की हैं ये पिक्चर्स!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)