सारा अली खान जो भी करती हैं और जो भी पहनती हैं वो न्यूज़ बन जाता है. चाहे वो सिम्पल सलवार-क़मीज़ पहने या फिर हॉट बिकिनी में अपनी टोंड बॉडी फलौंट करें, उन पर सब अच्छा लगता हैं और वो दिखती हैं काफ़ी कूल.
हाल ही में सारा राजस्थान की सैर पर थीं और वहां की भी काफ़ी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती दिखीं थीं, सारा फ़रवरी में अपने भाई इब्राहिम और मां अमृता के साथ मालदीव में वेकेशन पर थीं और अब सारा ने मालदीव की एक बेहद खूबसूरत लेकिन सुपर हॉट तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसको देख फैंस ने कहा कहीं कोई कमी नहीं, आप हो सबसे हसीन!
सारा ने इसमें ऑरेंज बिकिनी पहनी है और वो समंदर किनारे लहरों का मज़ा ले रही हैं. सारा ने एक मज़ेदार कैप्शन भी दिया है कि विटामिन सी का आपक डेली डोज़, इसमें सारा ने हैशटैग में विटामिन c और विटामिन sea भी लिखा है… साथ ही विटामिन c के साथ ऑरेंज के ईमोजी भी बनाए हैं यानी उन्होंने इसे अपनी ऑरेंज बिकिनी से उन्होंने स्मार्ट्ली कनेक्ट किया है और विटामिन सार के साथ समंदर का इमोजी डाला है. सारा जो भी करती हैं वो काफ़ी दिलचस्प होता है.
सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी par भी ये पिक्स शेयर की हैं, आप भी देखें ये क्यूट तस्वीरें जो जमकर हो रही हैं वायरल.
फैंस भी जमकर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं
इससे पहले सारा की जयपुर की ट्रेडिशनल तस्वीरों को भी बेहद पसंद किया गया था-
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
शादी के तीन महीने बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फैन्स के साथ गुड न्यूज़…
ससुराल सिमर का मधील सिमर म्हणजेच दीपिका कक्कर सध्या तिच्या गर्भधारणेच्या टप्प्याचा आनंद घेत आहे.…
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) फिलहाल पेरेंटहुड को पूरी…
'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' ही मालिका सध्या सतत चर्चेत आहे. ज्या कलाकारांमुळे या मालिकेचे…
साहित्य : स्टफिंग तयार करण्यासाठी : १ कप मुळा (किसलेला), १ टेबलस्पून तेल, प्रत्येकी १-१…
बेशक बॉलीवुड इंडस्ट्री की कामयाब अभिनेत्रियों में जिन एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं, उन्होंने इस…