- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
सारा अली खान ने शेयर की अपने स्क...
Home » सारा अली खान ने शेयर की अपन...
सारा अली खान ने शेयर की अपने स्कूल के दिनों की अनसीन फोटो, फैंस से कहा, ‘मुझे ढूंढो?’ (Sara Ali Khan Shares Unseen Photo From Her School Days, Asks Fans To ‘Find Her?’)

बॉलीवुड स्टार किड सारा अली खान सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. वे हमेशा अपनी और फैमिली के साथ वाली तस्वीरें इंटरनेट पर साझा करती रहती हैं. अभी हाल ही में ‘कुली नं. 1’ एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की स्कूल के दिनों की एक अनदेखी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्ट्रेस की इस अनदेखी तस्वीर ने कुछ ही मिनटों में इंटरनेट पर धूम मचा दी. सारा अली ने अपने फैंस को चैलेंज किया है कि खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीर में उन्हें ढूंढ कर बताओ?
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपने स्कूल के दिनों की बहुत पुरानी और अनदेखी तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने अपने फैंस से सवाल भी पूछा है. ‘इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक’, सारा की रेयर और अनसीन तस्वीर कुछ ही मिनटों में इंटरनेट पर छा गई है.
सारा अली खान की यह खूबसूरत तस्वीर स्कूल के दिनों की है. यह उनकी टिपिकल ग्रुप फोटो है, जो स्कूल में क्लिक की गई थी, जब वे बहुत छोटी थीं. इस तस्वीर में पोज़ देते सारा बहुत क्यूट लग रही हैं. बचपन की इस तस्वीर को एक्ट्रेस को देखकर उसकी मनमोहक मुस्कान और प्यारी स्कूल ड्रेस से आपको भी प्यार हो जाएगा.
इंटरनेट पर शेयर की गई इस तस्वीर में सारा और उनके सभी क्लासमेट्स वाइट यूनिफार्म में दिखाई दे रहे हैं. उनकी टी शर्ट में ‘बीएमएस’ छपा हुआ है. उन्होंने अपनी तस्वीर को स्टिकर्स, डांसिंग गर्ल और पॉप अप स्टिकर से डेकोरेट किया है. फोटो को देखकर लग रहा है कि सारा स्कूल की सीढ़ियों में बैठी हुई हैं. अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए सारा ने फैंस से पूछा है- “मुझे ढूंढो?” सारा को तस्वीर में अपनी क्लासमेट्स और टीचर्स के साथ निचले दाएं कोने पर बैठे देखा जा सकता है.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी सारा अली की बुआ ने सारा के बचपन की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को ऑप्शन दिया था ‘स्वीट या नॉटी’
बता दें कि हायर स्टडीज़ के लिए यूएस जाने से पहले सारा की स्कूलिंग मुंबई में हुई थी. एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि स्कूल में सारा उनकी सीनियर थी. सारा और अनन्या पांडे दोनों ने मुंबई के धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई है.