Categories: FILMTVEntertainment

सारा अली खान को स्कूल से निकाले जाने की आ गई थी नौबत, वजह जानकर हंसी आ जाएगी आपको (Sara Ali Was About To Be Expelled From School, Knowing The Reason Will Make You Laugh)

सारा अली खान बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकारा हैं. यूं तो अपने अभिनय के चलते सारा खूब चर्चा में रहती हैं, लेकिन साथ ही साथ…

सारा अली खान बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकारा हैं. यूं तो अपने अभिनय के चलते सारा खूब चर्चा में रहती हैं, लेकिन साथ ही साथ अपने चुलबुले और सादगी वाले स्वभाव के चलते भी वो काफी लोकप्रिय हैं. कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर शरारती अंदाज में देखा गया है. जिसमें वो अपने दोस्तों, परिवार और अपनी टीम के साथ शरारत करती हुई नजर आई हैं. लेकिन ये सब वो जवानी में ही नहीं बल्कि बचपन से ही करती आ रही हैं, जिसका वो एक बड़ा खामियाजा भी भुगत चुकी हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दोस्त पर डाला ग्लू – सारा अली खान बेशक नवाब परिवार से ताल्लुक रखती हैं लेकिन उनकी हरकतें एक आम बच्ची की तरह ही रही हैं. और तो और सारा बचपन में काफी मस्तीखोर रही हैं.
‘कॉफी विद करण’ सीजन 7 में सारा ने इस वाक्ये को शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने एक फेविकोल की पूरी बोतल अपने दोस्त पर डाल दी थी, जिसके बाद स्कूल मैनेजमेंट उन्हें स्कूल से निकालने के लिए तैयार हो गया था. हालांकि सारा के माता पिता की रिक्वेस्ट पर उन्हें वार्निग देकर स्कूल में पढ़ने दिया गया.

ये भी पढ़ें: कृति सेनन के इस शौक को जानकर दांतो तले उंगली उंगली दबा लेगें आप (Knowing This Hobby Of Kriti Sanon, You Will Press Your Finger Under Your Teeth)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ग्लैमर गर्ल सारा पढ़ाई में रह चुकी हैं अव्वल – ऐसा नहीं है कि सारा ने बचपन में सिर्फ मस्ती की है और आज बड़े पर्दे पर जादू चला रही हैं, बल्कि वो पढ़ाई में भी टॉपर रही हैं. बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्रिटीज़ की तरह सारा अली खान की प्रारंभिक शिक्षा भी धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पूरी हुई है. उनके पिता सैफ अली खान उनकी पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर थे और चाहते थे कि वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही बॉलीवुड में डेब्यू करें. इसलिए सारा ने भी अपनी पढ़ाई-लिखाई के साथ कोई लापरवाही नहीं बरती. उन्होंने 2016 में न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. सारा काफी इंटेलीजेंट स्टूडेंट रही हैं. दरअसल उनके पिता यानी सैफ अली खान इस बात को लेकर बेहद स्पष्ट थे कि सारा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही एक्टिंग की फील्ड में आएं.

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर से शादी करना चाहती थी सारा अली खान, अपने पापा से कही थी ये बात (Sara Ali Khan Wanted To Marry Ranbir Kapoor, Told This To Her Father)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पहली फिल्म से ही झटक लिया थे बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड – सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में थे. ‘केदारनाथ’ के लिए सारा को बेस्ट फीमेल डेब्यू का पुरस्कार भी मिला था. सारा अली खान अपनी फिटनेस को लेकर काफी क्रेज़ी हैं. वो अपना जिम सेशन कभी मिस नहीं करती है. आपको बता दें कि उन्होंने अपने छोटे से करियर में कई नामी-गिरामी सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की है.

ये भी पढ़ें: क्या क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं सारा अली खान, एक्ट्रेस का वीडियो हो रहा है वायरल (Sara Ali Khan Is Dating Cricketer Shubman Gill, Actress’s Video Is Going Viral)

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli