Categories: FILMEntertainment

सोनम कपूर बोलीं बॉलीवुड में महिलाएं होती हैं लिंगभेद का शिकार, एक्ट्रेसेस को पर्दे पर ‘हीरो’ के हिसाब से फिट किया जाता है! (Sonam Kapoor Says Women Are Soft Targets In Bollywood)

सोनम कपूर को भले ही लोग काफ़ी ट्रोल करते हैं, उन्हें नेपोटिज़्म का प्रोडक्ट, मंद बुद्धि और ना जाने क्या क्या कहा जाता है लेकिन फिर भी वो अपना पक्ष रखने से पीछे नहीं हटतीं और जब मुद्दा महिलाओं से जुड़ा हो तो वो खुलकर बोलती हैं.

हाल ही में एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में सोनम ने फिल्म इंडस्ट्री में सेक्सिस्म पर बात की और अपनी राय रखी. सोनम ने कहा मैंने खुद देखा है कि किस तरह महिलाओं को यहां ट्रीट किया जाता है, अगर आप महिला हो और बॉलीवुड में हो तो आपको अलग ही नज़रिये से देखा जाता है. उन्हें क्रिएटिव पर्सन या आर्टिस्ट ना मानकर मात्र दोयम दर्जे का माना जाता है. एक्ट्रेस के लिए कहानी, डायलॉग और गाने तक अलग ही तरह से लिखे जाते हैं. उनसे एक निश्चित तरीक़े से व्यवहार करने, कपड़े पहनने और एक्टिंग करने की अपेक्षा की जाती है.

हम में और मेल एक्टर्स में क्या फ़र्क़ है? लेकिन उनके लिए इस तरह से बात नहीं की जाती जिस तरह से महिलाओं के लिए की जाती है. ऐसा लगता है कि महिलाओं को लेकर आज भी वही सदियों पुरानी सोच को लेकर हम चल रहे हैं.

यहां तक कि अगर किसी एक्ट्रेस के बेहतर करियर के लिए यह माना जाता है कि उसे किसी बड़े हीरो के साथ काम करना चाहिए, कोई एक्ट्रेस किसी बड़े स्टार के साथ काम कर ले तो उसको एक अचीवमेंट की तरह देखा जाता है. बहुत ज़रूरी है कि इस सोच में बदलाव आए और ये बदलाव खुद महिलाएँ ही ला सकती हैं, उन्हें खुद अपना स्टैंड लेना होगा.

मुझे देख कर डर लगता है कि किस तरह से मेरी कलीग्स को मानसिक आघात से गुजरना पड़ता है. महिलाओं को दरअसल सॉफ़्ट टार्गेट समझा जाता है. खुद महिलाओं को तय करना होगा कि क्या सिर्फ़ पैसा ही ज़रूरी है? उसके लिए आप बहुत कुछ ऐसा करते हो जो आपके सम्मान के लिए सही नहीं. महिलाओं को ये सोच छोड़कर अपने लिए बेहतर विकल्प तलाशने होंगे.

महिलाओं को जिस तरह से पर्दे पर दर्शाया जाता है उसे लेकर आवाज़ उठानी चाहिए और उन्हें इतना बोल्ड होना चाहिए कि लिंगभेद को बढ़ावा देनेवाली फ़िल्मों को वो ना कह सकें!

photo courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: करीना कपूर को है बेटी की ख़्वाहिश, पहली प्रेग्नेंसी के समय ही ज़ाहिर की थी ये चाहत! (Throwback Interview: When Kareena Kapoor Said She Would Love To Have A Daughter)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024

वळवाचा पाऊस (Short Story: Valvacha Pause)

निशा नंदन वर्तक हा अचानक आलेला वळवाचा पाऊस !! अवंतिकेचा उदासपणा कुठच्या कुठे पळून गेला..…

April 18, 2024
© Merisaheli