Categories: FILMEntertainment

बॉलीवुड स्टार्स के इन सीक्रेट लव अफेयर के बारे में नहीं जानते होंगे आप, बड़ी दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी (Secret Affairs Of Bollywood Celebrities)

बॉलीवुड स्टार्स के सीक्रेट लव अफेयर कई बार सीक्रेट नहीं रह पाते और उनकी पोल खुल जाती है. कहते हैं ना, इश्क़ और मुश्क छुपाए नहीं छुपते, ठीक वैसे ही बॉलीवुड स्टार्स के इन सीक्रेट लव अफेयर के बारे में भी बात बाहर आ ही गई, लेकिन कई लोग बॉलीवुड स्टार्स के इन सीक्रेट लव अफेयर के बारे में अब भी नहीं जानते हैं.

1) आमिर खान और पूजा भट्ट
आमिर खान और पूजा भट्ट के अफेयर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. मीडिया में भी इनके अफेयर की ख़बरें उस समय नहीं आई थीं. आमिर खान और पूजा भट्ट के अफेयर की शुरुआत ‘दिल है कि मानता नहीं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. बता दें कि जब आमिर खान और पूजा भट्ट का अफेयर चल रहा था, उस समय आमिर खान शादीशुदा थे और पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट ये फिल्म बना रहे थे. ‘दिल है कि मानता नहीं’ फिल्म में दर्शकों को आमिर खान और पूजा भट्ट की जोड़ी बहुत पसंद आई, लेकिन इनका अफेयर बहुत लंबा नहीं चल सका यानी बहुत जल्दी दोनों के रास्ते जुदा हो गए.

2) अनुष्का शर्मा और जोहेब युसूफ
अनुष्का शर्मा और जोहेब युसूफ के अफेयर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ये उस समय की बात है जब अनुष्का शर्मा की बॉलीवुड में एंट्री नहीं हुई थी इसलिए उनके अफेयर के बारे में भी किसी को कोई दिलचस्पी नहीं थी. अनुष्का शर्मा ने जब बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली, तो उनके और विराट कोहली के अफेयर की ख़बरें खूब चर्चा में रहीं. फिर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शादी कर ली और अब तो अनुष्का मां बनने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की मशहूर जीजा-साली की जोड़ियां, आपको कौन सी जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद है (Famous Jija Sali Jodi Of Bollywood)

3) दीपिका पादुकोण और निहार पांड्या
दीपिका पादुकोण का नाम वैसे तो कई एक्टर्स के साथ जुड़ा है, लेकिन उनके इस सीक्रेट अफेयर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. जब दीपिका एक्ट्रेस नहीं थी और मॉडलिंग कर रही थी, उस समय दीपिका पादुकोण और निहार पांड्या का अफेयर था. तब दीपिका इतनी मशहूर नहीं थी, इसलिए इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई. बता दें कि दीपिका पादुकोण और निहार पांड्या उस समय हिमेश रेशमिया के एल्बम ‘आपका सुरूर’ में भी नज़र आ चुके हैं. बाद में जब दीपिका पादुकोण फेमस होने लगी, तो उन्होंने निहार पांड्या से दूरी बनानी शुरू कर दी. अब दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी कर ली है और दोनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.

4) रणबीर कपूर और अवंतिका मलिक
रणबीर कपूर का नाम भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ा है, जिसमें दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट भी शामिल हैं. रणबीर कपूर और अवंतिका मलिक के अफेयर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. बता दें कि रणबीर कपूर और अवंतिका मलिक बचपन में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करते थे, उस समय रणबीर कपूर का क्रश अवंतिका मलिक हुआ करती थी. इन दोनों का अफेयर भी आगे नहीं बढ़ पाया. अवंतिका मलिक इस समय आमिर खान के भांजे इमरान खान की बीवी हैं और रणबीर कपूर के अफेयर की ख़बरें फिलहाल आलिया भट्ट के साथ चल रही हैं.

यह भी पढ़ें: इन 5 गलतियों की वजह से बर्बाद हुआ गोविंदा का करियर, वरना आज भी होते सुपरस्टार (5 Big Mistakes Which Spoiled The Career Of Actor Govinda)

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

कहानी- बड़े पापा (Short Story- Bade Papa)

"... इस परिवार के बिना मेरा वजूद अधूरा है, मगर क्या मैं भी इस परिवार…

May 28, 2023
© Merisaheli