‘कुंडली भाग्य’ प्रीता श्रद्धा आर्या शादी के बंधन में बंध रही हैं. आज वे नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा की हो जाएंगी. यह अरेंज कम लव मैरिज शादी है. उनके होनेवाले पति राहुल थोड़े प्राइवेट क़िस्म के इंसान हैं. वे लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. अभी तक दूल्हे की तस्वीर सामने नहीं आई है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक हल्की सी झलक दिखाई थी श्रद्धा ने, पर फिर भी चेहरा नहीं दिख पाया था.
श्रद्धा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है. वेडिंग सेलिब्रेशन पूरे उफान पर है. मेहंदी और हल्दी की रस्म की तस्वीर तो वैसे पहले से ही सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही हैं. फैंस लाइक, कमेंट्स दे रहे हैं, पसंद कर रहे हैं. श्रद्धा भी बहुत प्यारी और ख़ूबसूरत लग रही हैं. वह अपनी शादी के हर पल को एंजॉय कर रही हैं. मेहंदी की रात हो या हल्दी की रस्म हो, इसमें उनकी सहेलियां, साथी कलाकार, स्टाइलिस्ट मेकअप आर्टिस्ट सहेली नेहा ख़ूब साथ दे रहे और मौज-मस्ती कर रहे हैं.
नेहा ने तो उनकी कई तस्वीरें व वीडियो अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर शेयर किए. श्रद्धा की ख़ूबसूरती पूरे शबाब पर है. दोनों ने मिलकर काफ़ी मस्ती भी की, ख़ासकर हल्दी की रस्में की तस्वीरों में दोनों की मस्ती देखते ही बनती थी. इसके अलावा उन्होंने मेहंदी में भी खूब धमाल मचाया.
शादी से पहले लड़कियों की कैसी मन स्तिथिहोती है इसकी भी एक मजे़दार झलक देखने मिली. नेहा द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में वे श्रद्धा को छेड़ रही हैं, तो श्रद्धा उन्हें कह रही हैं कि मेरे लिए सैंडविच ऑर्डर कर दो प्लीज़. वे कॉफी पीते मेकअप कर रही हैं. उन्हें अपने शादी के जोड़े लहंगे का इंतज़ार है, तब तक इस इंतज़ार को कॉफी पीते बिताना चाहती हैं. इसे कहते है अपनी इच्छा अनुसार अपने इस ख़ास दिन के हर पल को एंजॉय करना. श्रद्धा और राहुल को शादी बहुत-बहुत मुबारक हो!
आइए देखते हैं श्रद्धा की मेहंदी-हल्दी, शादी की रस्मों की ख़ूबसूरत तस्वीरें!..
Photo Courtesy: Instagram
जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…
टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)…
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) जल्द ही नाना बनने वाले हैं, क्योंकि उनकी लाड़ली…
वैवाहिक जीवनात मनं जुळली पाहिजेत, तसेच शरीरांचं मीलनदेखील झालं पाहिजे. एकमेकांच्या स्पर्शाने शरीर पुलकित झाली,…
‘होम्बाले फिल्म्स’ या भारतीय चित्रपटसृष्टीतील सर्वांत मोठ्या प्रॉडक्शन हाऊसने आतापर्यंत ‘केजीएफ: चाप्टर २’, ‘अ लेजंड’,…
काहीतरी करून दाखवण्याची जिद्द असल्यामुळे संसार, एकुलत्या एक मुलीचं संगोपन, आला-गेला सगळं सांभाळून बँकेत वरवर…