Categories: FILMTVEntertainment

PHOTOS: देखें एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की मेहंदी-हल्दी रस्म की ख़ूबसूरत तस्वीरें.. (See Beautiful Pictures Of Actress Shraddha Arya’s Mehndi-Haldi Ceremony..)

‘कुंडली भाग्य’ प्रीता श्रद्धा आर्या शादी के बंधन में बंध रही हैं. आज वे नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा की हो जाएंगी. यह अरेंज कम लव मैरिज शादी है. उनके होनेवाले पति राहुल थोड़े प्राइवेट क़िस्म के इंसान हैं. वे लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. अभी तक दूल्हे की तस्वीर सामने नहीं आई है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक हल्की सी झलक दिखाई थी श्रद्धा ने, पर फिर भी चेहरा नहीं दिख पाया था.


श्रद्धा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है. वेडिंग सेलिब्रेशन पूरे उफान पर है. मेहंदी और हल्दी की रस्म की तस्वीर तो वैसे पहले से ही सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही हैं. फैंस लाइक, कमेंट्स दे रहे हैं, पसंद कर रहे हैं. श्रद्धा भी बहुत प्यारी और ख़ूबसूरत लग रही हैं. वह अपनी शादी के हर पल को एंजॉय कर रही हैं. मेहंदी की रात हो या हल्दी की रस्म हो, इसमें उनकी सहेलियां, साथी कलाकार, स्टाइलिस्ट मेकअप आर्टिस्ट सहेली नेहा ख़ूब साथ दे रहे और मौज-मस्ती कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पत्रलेखा के शादी वाले दुपट्टे पर था राजकुमार राव के लिए स्पेशल मैसेज, क्या आपने देखा (There Was A Special Message For Rajkumar Rao On Patralekha’s Wedding Dupatta, Have You Seen)


नेहा ने तो उनकी कई तस्वीरें व वीडियो अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर शेयर किए. श्रद्धा की ख़ूबसूरती पूरे शबाब पर है. दोनों ने मिलकर काफ़ी मस्ती भी की, ख़ासकर हल्दी की रस्में की तस्वीरों में दोनों की मस्ती देखते ही बनती थी. इसके अलावा उन्होंने मेहंदी में भी खूब धमाल मचाया.
शादी से पहले लड़कियों की कैसी मन स्तिथिहोती है इसकी भी एक मजे़दार झलक देखने मिली. नेहा द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में वे श्रद्धा को छेड़ रही हैं, तो श्रद्धा उन्हें कह रही हैं कि मेरे लिए सैंडविच ऑर्डर कर दो प्लीज़. वे कॉफी पीते मेकअप कर रही हैं. उन्हें अपने शादी के जोड़े लहंगे का इंतज़ार है, तब तक इस इंतज़ार को कॉफी पीते बिताना चाहती हैं. इसे कहते है अपनी इच्छा अनुसार अपने इस ख़ास दिन के हर पल को एंजॉय करना. श्रद्धा और राहुल को शादी बहुत-बहुत मुबारक हो!


आइए देखते हैं श्रद्धा की मेहंदी-हल्दी, शादी की रस्मों की ख़ूबसूरत तस्वीरें!..

Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: इस दिन दूल्हा बनेंगे ‘कुंडली भाग्य’ के एक्टर संजय गगनानी, पूनम प्रीत संग लेंगे सात फेरे (Kundali Bhagya Actor Sanjay Gagnani Will Tie a Knot With Poonam Preet on This Day)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने, मेघा धाडेने पत्रातून मानले टीव्हीचे आभार (Megha Dhade Write Letter for World Televsion Day)

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…

November 19, 2024

संसार वेल कशी बहरेल? (Sansar Vel Kashi Baharel)

वैवाहिक जीवनात मनं जुळली पाहिजेत, तसेच शरीरांचं मीलनदेखील झालं पाहिजे. एकमेकांच्या स्पर्शाने शरीर पुलकित झाली,…

November 19, 2024

कांतारा : चाप्टर २ या चित्रपटाचा टीझर प्रदर्शित (Kantara 2 Teaser Rishab Shetty Introduces Us To The Sacred Echoes Of The Past)

‘होम्बाले फिल्म्स’ या भारतीय चित्रपटसृष्टीतील सर्वांत मोठ्या प्रॉडक्शन हाऊसने आतापर्यंत ‘केजीएफ: चाप्टर २’, ‘अ लेजंड’,…

November 19, 2024

अफलातून फंडे (Short Story: Afahlatun Fhande)

काहीतरी करून दाखवण्याची जिद्द असल्यामुळे संसार, एकुलत्या एक मुलीचं संगोपन, आला-गेला सगळं सांभाळून बँकेत वरवर…

November 19, 2024
© Merisaheli