- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
‘ब्रह्मास्त्र’ में म...
Home » ‘ब्रह्मास्त्र’ ...
‘ब्रह्मास्त्र’ में मौनी रॉय को देखकर ऐसा था उनकी मां का रिएक्शन (Seeing Mouni Roy In ‘Brahmastra’, Her Mother’s Reaction Was Like This)

बंगाली ब्यूटी और एक्ट्रेस मौनी रॉय टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. उन्होंने अपने शानदार एक्टिंग के दम पर घर घर में अपनी खास पहचान बनाई है. मौनी ने कई सुपहरहिट सीरियलों में काम किया है. ना सिर्फ टीवी, बल्कि फिल्मों में भी अपने शानदार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में मौनी रॉय निगेटिव किरदार में नजर आई हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. लेकिन जब मौनी की मां और दोस्तों ने ये फिल्म देखी तो उनका क्या रिएक्शन था, ये जानना वाकई दिलचस्प है.
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ की इकलौती विलन हैं मौनी रॉय. अपने इस किरदार में जान डालने के लिए मौनी ने हर जतन किए हैं और इसमें सफल भी रही हैं. तभी तो उनके इस किरदार की हर कोई तारीफ करता नजर आता है. दरअसल मौनी इस फिल्म में जुनून नाम का किरदार निभा रही हैं, जो ब्रह्मास्त्र पाने के लिए किसी भी हद तक जाते दिखाई देती हैं.
वैसे तो मौनी रॉय को इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इस किरदार में लोग इतना ज्यादा पसंद करेंगे. उनका कहना था कि ये उनके लिए पूरी तरह से नई फीलिंग है. मौनी ने बताया कि उनके कुछ दोस्त हैं, जो उनके सबसे बड़े क्रिटिक्स हैं. वो कभी अगर कोई खराब रोल करती हैं तो वे उन्हें फटकार लगाया करते हैं.
अपने उन्हीं 60 दोस्तों के साथ मौनी रॉय अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने गई थीं और तब वो काफी ज्यादा डरी हुई थीं, कि कौन क्या रिएक्शन देगा. एक्ट्रेस ने बताया कि उनमें से कई ऐसे थे जो पर्दे पर उन्हें इस अंदाज में देखकर रो पड़े और उन्हें उनपर गर्व हो रहा था.
मौनी रॉय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी मां ने जब फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ देखी तो उनका रिएक्शन काफी यूनीक था. मौनी ने बताया कि, “मेरी मां हैरान रह गई थीं. वो पर्दे पर जुनून को देखकर काफी डर गई थीं.” एक्ट्रेस ने बताया कि, “मां ने मेरी तरफ देखा और बोलीं ओह तो तुम्हें ये भी पता है कि इसे कैसे करना है.”
तो वहीं मौनी की बचपन की दोस्त अनीशा ने कहा कि, “हम तो हर दिन ही ऐसे ही देखते हैं.” इसपर मौनी ने हंसते हुए कहा, “शायद जब मैं लड़ती हूं तब.”
फिल्म में भले ही मौनी रॉय का किरदार निगेटिव है और उन्हें स्क्रीन स्पेस भी कम मिला है, लेकिन ऑडियंस के बीच उनके इस किरदार की काफी तारीफ हो रही है. बहुत सारे लोग तो ऐसे भी हैं, जिनका कहना रहा कि अगर मौनी रॉय को स्क्रीन टाइमिंग ज्यादा मिलती तो वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को उनके रोल में फेल कर देतीं. हालांकि जहां तक मौनी की बात है तो वो अपने किरदार और स्क्रीन टाइमिंग से काफी खुश हैं.