Categories: TVEntertainment

आत्महत्या करने के दो दिन पहले सेजल ने दिया था ऑडिशन, को-स्टार का खुलासा (Sejal Sharma’s Suicide: Dil Toh Happy Hai Ji’s Donal Bisht reveals the late actress had auditioned, two days before her death)

अभी एक महीने पहले ही टीवी एक्टर कुशल पंजाबी के आत्महत्या के सदमे से लोग उबर ही नहीं पाए तो फिर से एक ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े स्टार की मौत में सभी को हिलाकर रख दिया है. शुक्रवार यानी 24 जनवरी की रात को टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा की मौत से हर कोई दंग है. दिल तो हैप्पी है जी  सीरियल में काम कर चुकी टीवी अभिनेत्री सेजल शर्मा ने अपनी जान दे दी. उदरपुर की रहनेवाली सेजल ने अपने सुसाइट नोट में लिखा कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. उनकी मौत से उनके दोस्त, को-स्टार्स हर कोई अचंभित है. दिल तो हैप्पी है जी ने सेजल के साथ काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि आत्महत्या करने के दो दिन पहले ही सेजल ने टीवी शो के लिए ऑडिशन दिया था और शॉर्टलिस्ट भी हुई थीं.

डोनल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. इस न्यूज को सुनने में बाद मैंने उसके कुछ दोस्तों से बात की तो मुझे पता चला कि वो 2 सालों से मुंबई में रह रही है और मरने से दो दिन पहले ही एक टीवी शो के लिए उसने ऑडिशन भी दिया था और वो शॉर्टलिस्ट भी हुई थी. मुझे लगता है कि उसने बहुत जल्दी हार मान ली. अगर करियर के कारण उसने ऐसा कदम उठाया तो उसे और इंतजार करना चाहिए था. डोनल आगे कहती हैं कि जो लोग टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं, उनसे मैं कहना चाहती हूं कि इस फील्ड में बहुत संघर्ष है. कभी-कभी बड़ा प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए सालों इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में अपने सपनों को छोड़ देना या अपनी जान देना कोई सॉल्यूशन नहीं है. काम मिलना हमारे हाथ में नहीं होता, लेकिन इसके लिए आपको हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए. मुझे पता चला कि सेजल को काम नहीं मिल रहा था इसी कारण को डिप्रेशन में जा चुकी थी. मैं बहुत दुखी और असहाय महसूस कर रही हूं. काश मैं उसके पास होती और उसे बता सकती हूं कि अपनी जान देना बिल्कुल सही निर्णय नहीं है. हमें बहुत खूबसूरत जिंदगी मिली है, इसलिए हमें उसका आनंद लेना चाहिए. वो इतनी छोटी थी, खुद को साबित करने के लिए पूरी उम्र पड़ी थी.

डोनल ने आगे कहा कि हमारा प्रोफेशन बहुत अनप्रिडिक्टेबल है, कभी-कभी अचानक हमारे पास बहुत काम होता है और कभी ऐसा भी होता है कि हमारे पास कुछ नहीं होता. अगर इस फील्ड में काम करना है तो आपको मजबूत होना पड़ेगा. अपनी जान देना किसी भी चीज का सॉल्यूशन नहीं है. जिंदगी से बड़ी कोई चीज नहीं होती.

आपको बता दें कि सेजल मूल रूप से उदयपुर की रहने वाली हैं और मुंबई कुछ साल पहले ही आई थीं. टीवी इंडस्ट्री में पहला ब्रेक उन्हें ‘दिल तो हैप्पी है जी’ सीरियल से मिला. इस सीरियल में उनके साथ मुख्य भूमिका में जैस्मिन भसीन थीं.

 

जैस्मिन ने सेजल की आत्महत्या की खबर मिलते ही पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. जैस्मिन ने सेजल के साथ सेट की एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे के गले लगी हुई हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा था- ‘मैं बहुत हैरान और डिस्टर्ब हूं क्योंकि सेजल हमेशा खुश रहने वाली लड़की थी. हम दोनों का बॉन्ड बहुत अच्छा था. मुझे समझ में नहीं आ रहा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. ये बहुत बुरा है. मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं. काश ऐसा न होता.’ जैस्मिन के अलावा सेजल के एक और करीबी दोस्त निर्भय शुक्ला ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है.निर्भय ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा किअपने पिता के खराब स्वास्थ्य को लेकर सेजल तनाव में थी. मैंने 15 नवंबर को उसे मैसेज कर मिलने को कहा. उसने बताया कि वह उदयपुर जा रही है. मैंने इसका कारण पूछा तो वो बोली कि उसके पिता को हार्ट अटैक आया है. सेजल के पिता काफी समय से अस्वस्थ थे. वह कैंसर से पीड़ित थे. हार्ट अटैक की खबर ने उसे हिलाकर रख दिया होगा. मैं उससे अपटेड लेता रहा। उसने कहा था कि पिता की हालत में सुधार हो रहा है, सब ठीक नहीं था और, फिर मैं अपने काम में व्यस्त हो गया.

ये भी पढ़ेंः  BB 13: Happy Birthday शहनाज गिल, जानिए पंजाब की कैटरीना के बारे में अनकही बातें (Happy Birthday Shehnaaz Gill: Lesser Known Facts About The Punjab Ki Katrina)

 

 

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024
© Merisaheli