Fashion

बॉडी शेप के अनुसार क्या पहनें, क्या न पहनें? (Select Outfit According To Body Type)

फैशनेबल भला कौन नज़र नहीं आना चाहता, लेकिन हम में से हर किसी को फैशन की इतनी समझ नहीं होती, इसलिए हम आपको कुछ बेसिक बातें बता रहे हैं, जिससे आप भी अपना स्टाइल सिलेक्ट कर सकती हैं और अपने शरीर के आकार को ध्यान में रखकर कपड़े का चुनाव कर सकती हैं. 


 अगर आप लंबी हैं, तो
1. सिंगल कलर पहनने से बचें. बेहतर होगा कि दो कलर्स को कंबाइन करके पहनें. इससे आपकी हाइट बैलेंस हो जाएगी. हॉरिज़ॉन्टल लाइन्सवाले कपड़े सिलेक्ट करें. इससे भी आपकी हाइट बैलेंस लगेगी.
2. अगर आप दुबली-पतली हैं, तो टाइट फिटेड कपड़े अवॉइड करें और ऐसे फैब्रिक चुनें, जो आपकी बॉडी को वॉल्यूम दें.
3. लेयर्ड आउटफिट आपके लिए परफेक्ट हैं.
4. अगर आपका फेस चब्बी है, तो लॉन्ग डैंग्लिंग ईयररिंग्स पहनें.
अगर आपकी हाइट कम हो, तो 
1. फ्लेयर्ड जींस ट्राई करें.श्र ड्रेसेस और शॉर्ट्स में या तो सुपर लॉन्ग या सुपर शॉर्ट पहनें.
2. वी नेकलाइन्स पहनें.श्र रोज़ाना हाई हील्स पहनना तो संभव नहीं, तो जब फ्लैट्स पहनने हों, तो पॉइंटेड फ्लैट्स पहनें.
3. हाई वेस्ट बॉटम्स आपको टॉल दिखाएंगे, चाहे पैंट्स हों या स्कर्ट्स, हाई वेस्ट पहनें. बेहतर होगा कि इनके साथ क्रॉप्ड टॉप पहनें.
4. वर्टिकल स्ट्राइप्स भी हाइट लंबी दिखने का सबसे कारगर और सबसे पॉप्युलर तरीक़ा है.
5. बालों में हाईडन्स ही करें, जैसे- हाई पोनीटेल या हाई हेयरस्टाइल्स आपको टॉलर लुक देंगे.
6. ओवरसाइज़्ड बैग्स और एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल न करें.
7. न्यूड कलर के शूज़ पहनें. वो स्किन टोन से मैच करते हैं, तो पैर लंबे नज़र आते हैं.
8. बहुत लंबे बालों की बजाय शॉर्ट हेयर रखें या ऐसा स्टाइल करें कि आपकी गर्दन और कंधे नज़र आएं. इससे आप लंबी लगेंगी.

ये भी पढ़ेंः पार्टी में स्लिम दिखने 30 + आसान फैशन आइडियाज़

स्लिमर लुक चाहती हैं, तो
1. सिंगल कलर पहनने पर आप स्लिम लगेंगी.
2. ब्लैक कलर का बॉटम और ब्लैक कलर का टॉप आपको और भी स्लिम लुक देगा.
3. पॉइंटेड टो और स्किनी हील्स आपको स्लिमर लुक देती है.
4. अपनी शर्ट या टॉप का एक तरफ़ का हिस्सा पैंट में टक कर लें. इससे फ्लैट टमी लुक क्रिएट होगा और ख़ुद आपको भी यह फीलिंग आएगी कि आपका टमी फ्लैट है.
5. डार्क कलर्स पहनने से भी स्लिम लुक मिलता है. आपके बॉडी का जो भाग हैवी है, वहां डार्क कलर्स पहनें और उसे बैलेंस करने के लिए लाइट कलर से पैयर करें, जैसे- अगर हिप्स हैवी हैं, तो बॉटम्स डार्क रखें और अगर ब्रेस्ट हैवी हैं, तो टॉप डार्क कलर का पहनें.
6. हॉरिज़ॉन्टल स्ट्राइप्स न पहनें, इससे शरीर का आकार चौड़ा लगता है.
7. बहुत ज़्यादा वर्क और एम्बेलिशमेंट, फ्रिल्स, शाइनी फैब्रिक और बड़े डिज़ाइनवाले आउटफिट से बचें.
8.  हील्स पहनने से आप न स़िर्फ लंबी लगेंगी, बल्कि स्लिम भी नज़र आएंगी. हाई हील्स पहनने की ज़रूरत नहीं, आप थोड़ी-सी हील्स भी पहनकर स्लिम लुक क्रिएट कर सकती हैं.
9. बहुत ढीले कपड़े अवॉइड करें, क्योंकि उससे बॉडी और भी हैवी लगने लगती है. न ही एकदम फिटेड कपड़े पहनें.
10. बॉडी फैट्स को जो कपड़े कवर लें और फैब्रिक सिलेक्शन का भी ख़्याल रखें, जैसे- ऐसे ़फैब्रिक पहनें, जो सॉफ्ट हों और जो पफी न हों.

ये भी पढ़ेंः 30+ ब्राइडल फैशन टिप्स: दुल्हन किस फंक्शन में क्या पहने?

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

काव्य- उम्र बढ़ती जा रही है… (Poetry- Umra Badti Ja Rahi Hai…)

अब यही आवाज़ दिल कीधड़कनों से आ रही हैज़िंदगी कम हो रही हैउम्र बढ़ती जा रही…

April 24, 2024

Are you Sexually Compatible?

if it’s not just about occasional periods when a couple’s sex life is dull, then…

April 24, 2024

 मनिष पॉलने घेतली ४८ लाखांची नवीकोरी कार, म्हणाला नवं बाळ घरी आलं….(Maniesh Paul Buys Green Mini Cooper Worth Rs 48 Lakh)

लोकप्रिय टीव्ही होस्ट आणि अभिनेता मनीष पॉलने चमकदार हिरव्या रंगाची मिनी कूपर कार खरेदी केली…

April 24, 2024

अभिनेत्री राधिका मदनच्या हस्ते ‘स्मार्ट+’ सेवेचे उद्‌घाटन : घराघरातून मनोरंजनाचे नवीन मानक स्थापन (Actress Radhika Madan Launches ‘Smart +’: New Content Service In Entertainment Industry)

डायरेक्ट टू होम अर्थात्‌ डीटीएच उद्योगाचा पाया घालणाऱ्या डिश टीव्हीने आता मनोरंजन क्षेत्रात नवा पुढाकार…

April 24, 2024
© Merisaheli