Health & Fitness

मिर्गी से जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स (Separating fact from fiction about Epilepsy)

मिर्गी (Epilepsy) को लेकर लोगों के मन में कई तरह की ग़लतफ़हमियां घर कर चुकी हैं. लोगों के मन में आज भी यही धारणा बनी हुई है कि इस रोग का कोई इलाज संभव नहीं है या फिर इससे पीड़ित व्यक्ति सामान्य जीवन नहीं जी सकता, लेकिन लोगों की यह धारणा बिल्कुल ग़लत है. आइए, मिर्गी से जुड़े मिथकों की सच्चाई जानते हैं.

मिथ- मिर्गी ठीक नहीं होती.
फैक्ट- मिर्गी का इलाज मुमकिन है और क़रीब 80-85 फ़ीसदी मरीज़ दवा से ठीक हो जाते हैं.


मिथ- दवाओं के भारी साइडइफेक्ट् होते हैं.
फैक्ट- मिर्गी की दवाओं के कुछ साइड इफेक्ट्स होते हैं, जैसे-सुस्ती, नींद ज़्यादा आना, मानसिक धीमापन, वज़न बढ़ जाना आदि, लेकिन ये इस बीमारी से बड़े नहीं हैं. ज़रूरत पड़ने पर डॉक्टर दवा बदल भी देते हैं.
मिथ- मिर्गी एक पागलपन है.
फैक्ट- मिर्गी पागलपन बिल्कुल नहीं है. यह तो न्यूरो से जुड़ी एक बीमारी है, जिसका सही इलाज मिलने पर मरीज़ सामान्य ज़िंदगी जी सकता है.
मिथ- मरीज़ सामान्य ज़िंदगी नहीं जी सकता.
फैक्ट- मरीज़ सामान्य ज़िंदगी जी सकता है. बस, उसे ड्राइविंग, स्वीमिंग या एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसी कुछ चीज़ों से परहेज़ करना होता है.
मिर्गी के सभी मामलों में रोगी का शरीर ऐंठ जाता है.
फैक्ट- मिर्गी के दौरे के कई प्रकार होते हैं। कुछ मामलों में रोगी की संवेदनाएं बदल जाती हैं, कुछ मामलों में रोगी दोहरा काम करते हैं, कुछ मामलों में औरस (auras) का अनुभव हो सकता है. हालांकि मिर्गी के कई मामलों में रोगी के शरीर में ऐंठन हो जाना सामान्‍य है लेकिन सभी में नहीं.
मिथकः मिर्गी किसी भी समय आ सकती है.
फैक्टः नींद की कमी, चमकती रोशनी, तनाव, शराब, मासिक धर्म के दौरान हार्मोनल परिवर्तन, धूम्रपान आदि जैसे कारण मिर्गी के हमलों को तेज कर सकते हैं.

मिथः मिर्गी का दौरा पड़ते समय रोगी को जोर से पकड़ लेना चाहिए.
फैक्ट- मिर्गी के रोगी को कभी दबाना नहीं चाहिए. उसके आसपास से खतरनाक वस्‍तु हटा देनी चाहिए. उसके मुंह को सीधा रखना चाहिए. उसके कपड़ों को ढीला कर देना चाहिए. अगर उसने चश्‍मा पहना है तो उसे हटा दें। उसके मुंह में कुछ भी डालने का प्रयास ना करें. आम तौर पर मिर्गी का दौरा 5 मिनट तक रहता है. अगर इससे अधिक रहता है तो उसे तुरंत अस्‍पताल ले जाएं.
ये भी पढ़ेंः जानें ब्रेन ट्यूमर के स्टेज (Know Different Stages Of Brain Tumor)

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

प्रेरक कथा- राजा की बीमारी (Short Story- Raja Ki Bimari)

साधु ने कहा कि वह जंगल में ही रहना चाहते हैं, वह किसी राजा का…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद (Enjoy Together)

जोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल, शिवाय सध्याच्या…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद

जोडीनं घ्या आनंदजोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल,…

March 28, 2024

मन्नत आणि जलसापेक्षाही आलिशान असणार आहे कपूरांचं घर? (Ranbir Kapoor Aalia Bhatt New Home Named As Their Daughter Raha Getting Ready In Bandra)

बॉलीवूडमधील क्युट कपल म्हणजेच रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट हे त्यांच्या अफेरपासूनच  फार चर्चेत होतं.…

March 28, 2024
© Merisaheli