- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
सेक्स प्रॉब्लम्स- पुरुष कितनी दे...
Home » सेक्स प्रॉब्लम्स- पुरुष कित...
सेक्स प्रॉब्लम्स- पुरुष कितनी देर तक सेक्स कर सकता है? (Sex Problems- How Long Can A Man Have Sex?)

मेरी शादी को 7 साल हो गए हैं, लेकिन मेरे मन में अब भी एक दुविधा है कि पुरुष कितनी देर तक सेक्स कर सकता है, क्योंकि पोर्न मूवीज़ में तो यह अवधि 15-20 मिनट तक दिखाई जाती है, जबकि मैंने अब तक ऐसा अनुभव नहीं किया.
– पुनीता सी, सांगली.
यह अच्छी बात है कि आपने हिम्मत करके यह सवाल किया, क्योंकि यह दुविधा अधिकांश महिलाओं के मन में होती है. दरअसल सेक्स की कोई निश्चित अवधि नहीं होती, लेकिन एक पुरुष औसतन डेढ़-दो मिनट तक ही सेक्स कर सकता है, इससे अधिक नहीं. हां, कुछ अन्य बातें हैं, जो सेक्सुअल क्रिया को लंबा कर सकती हैं. आप एक्सपर्ट से मिलें, बजाय पोर्न देखने के.
यह भी पढ़े: सेक्स प्रॉब्लम्स- मैं एक अच्छी सेक्स लाइफ चाहती हूं… (Sex Problems- I Want A Good Sex Life…)
मैं 26 साल की हूं. मेरी शादी को एक साल हो गया है. मेरे पति बार-बार बहुत जल्दी उत्तेजित हो जाते हैं, जबकि मेरे साथ ऐसा नहीं होता, फिर भी मैं उनके साथ सेक्स करती हूं. लेकिन हक़ीक़त में मुझे संतुष्टि नहीं मिल पाती. मैं उनकी इच्छा के लिए बेमन से सेक्स करती हूं, तो क्या यह ग़लत है?
– रुचि पाठक, इंग्लैंड.
आप जो कर रही हैं, वो ग़लत नहीं, लेकिन अधिकतर पुरुषों की सोच अपनी संतुष्टि से ही जुड़ी होती है. जबकि सच्चाई यह है कि बेहतर सेक्स के लिए सेक्सुअल क्रिया से कहीं अधिक यह मायने रखता है कि आप दोनों एक-दूसरे के साथ कितना अधिक समय प्यार से गुज़ारते हैं. इस तरफ़ पति का ध्यान आकर्षित करें, तो आप भी ज़रूर संतुष्ट होंगी.
डॉ. राजीव आनंद
सेक्सोलॉजिस्ट
([email protected])
सेक्स संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: Sex Problems Q&A