Close

राजकुमार राव की ‘शादी में ज़रूर आना’! (Shaadi Mein Zaroor Aana Trailer Out)

राजकुमार राव की शादी में ज़रूर आना. इससे पहले की आप कुछ और सोचें आपको बता दें कि ये है उनकी अगली फिल्म का नाम. राजकुमार राव गज़ब के ऐक्टर हैं, ये तो आप सब जानते ही हैं. एक बार फिर फिल्म का इस ट्रेलर में राजकुमार की ऐक्टिंग आपका ध्यान आकर्षित करेगी. फिल्म में कृति खरबंदा भी हैं. फिल्म का ट्रेलर शुरुआत में जितना रोमांटिक लगता है, उतना ही अंत में संस्पेस से भर जाता है. फिल्म 10 नवंबर को रिलीज़ होगी. https://www.youtube.com/watch?v=An4vqppEWXU यह भी पढ़ें: 75 की उम्र में भी बेजोड़ बच्चन! हैप्पी बर्थडे बिग बी, देखें उनके 12 दमदार डायलॉग्स 

Share this article