सोनम की मेहंदी की थीम है शेड्स ऑफ व्हाइट
सोनम कपूर का घर रंग बिरंगी लाइटों से सज गया है. देश विदेश से मेहमान उनके घर इकट्ठा होने लगे हैं. सोनम की शादी से मेहँदी और संगीत में क्या होगा होगा ख़ास आईये हम आपको बताते हैं.
सोनम कपूर की मेहंदी का थीम है शेड्स ऑफ़ व्हाइट। सोनम की मेहँदी उनके बीकेसी वाले अपार्टमेंट में होगी. जी हाँ उसकी तैयारिओं की झलक भी लोगों को देखने को मिली, जब एक खूबसूरत सा व्हाइट ड्रेस सोनम कपूर के घर के अंदर जाता दिखाई दिया.
फराह खान सोनम कपूर की संगीत को कोरिओग्राफ करने वाली हैं. सोनम के पापा अनिल कपूर अपने एवर हिट सॉन्ग माय नेम इस लखन पर डांस करनेवाले हैं. उनके साथ उनके दोस्त सतीश कौशिक और अनुपम खेर भी संगीत में जमकर नाचने की तयारी में हैं. करण जोहर भी प्रेम रतन धन की धुन पर थिरकने वाले हैं. इसके अलावा कई और सितारे भी सोनम की शादी में अपने जलवे भीकरते नज़र आएंगे.
यह भी पढ़ें: सोनम की संगीत सेरेमनी में मां श्रीदेवी के इस गाने पर परफॉर्म करेंगी जाह्नवी कपूर
सोनम की शादी की रस्में ८ मई को सुबह होंगी, जो उनकी मौसी के बैंडस्टैंड वाले बंगले पर होंगी. उनकी शादी की रस्में सिख ट्रेडिशन के मुताबिक होंगी. सुबह ११ से १२.३० तक शादी की रस्में होंगी जिसके, बाद बंगलो में मौजूद मंदिर में ही सोनम और आनंद एक दूसरे को फूलों का हार पहनाकर अपना लेंगे.
एक्शन, इमोशन, देशभक्ति और मारधाड़ से भरपूर शाहरुख खान की 'जवान' हर किसी को ख़ूब…
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल ने एक्टर विजय वर्मा संग अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की…
HOW WISE ARE YOUR INVESTMENT PLANS? do tHEY BRING you THE REWARDS YOU’RE PROMISED OR…
गौतम रोडे आणि पंखुरी अवस्थी आई-बाबा झाल्यापासून त्यांचा आनंद गगनाला भिडला आहे. 25 जुलै रोजी…
अंजलि अरोड़ा पिछले दिनों जन्माष्टमी के अवसर पर राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं. एक्ट्रेस…
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बॉलिवूडमध्ये बऱ्यापैकी सक्रिय आहे. श्रद्धा कायम तिच्या सौंदर्यामुळे आणि अभिनयामुळे चाहत्यांमध्ये चर्चेत…