शाहरुख़ खान (Shahrukh khan) अपने दोनों बेटों के अबराम खान (abram khan) और आर्यन खान (Aryan khan) के साथ मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) से निकलते…
शाहरुख़ खान (Shahrukh khan) अपने दोनों बेटों के अबराम खान (abram khan) और आर्यन खान (Aryan khan) के साथ मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) से निकलते हुए स्पॉट हुए और इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि किंग खान का पारा चढ़ गया. दरअसल एक युवक अचानक शाहरुख़ के पास आकर ज़बरदस्ती सेल्फ़ी (selfie) क्लिक करना चाह रहा था और इसी चक्कर में उसने शाहरुख़ का हाथ (grabs hand) तक पकड़ लिया. शाहरुख़ ने हाथ झटक कर युवक को दूर करने की कोशिश की और वो ग़ुस्से (angry) में आग-बबूला होने को थे कि बेटे आर्यन ने बीच-बचाव (calms down) किया और युवक को अलग करके पिता को शांत किया.
ये घटना रविवार रात की है जब शाहरुख़ दोनों बेटों के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे. उन्होंने मास्क पहन रखा था और वाइट टी शर्ट व जींस के साथ ब्लैक जैकेट में एक्टर स्मार्ट नज़र आए. अबराम ने रेड टी शर्ट पहनी हुई थी और आर्यन ने ब्लू. फैंस इस वीडियो पर काफ़ी कमेंट कर रहे हैं और वो आर्यन की समझदारी से ख़ासे इम्प्रेस नज़र आ रहे हैं. फैंस आर्यन की खूब सराहना कर रहे हैं और वो कह रहे हैं ये अपने पिता को लेकर कितना प्रोटेक्टिव है… कुछ यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं कि आर्यन ने वाक़ई दिल चुरा लिया… कुछ फैंस आर्यन पर फ़िदा दिखे और कहने लगे कि ये कितना हैंडसम है, इसे बॉलीवुड में आना चाहिए.
यहां देखें वीडियो…https://www.instagram.com/reel/Cg9mmzkjJ3u/?igshid=NWRhNmQxMjQ=
फैंस आर्यन के मैच्योर व्यवहार की बहुत तारीफ़ कर रहे हैं और कह रहे हैं आर्यन रिएक्शन बेहद प्यार था… एक आदमी आता है, हाथ पकड़ने की कोशिश करता है और उसके बाद आता है आर्यन का रिएक्शन जो देखने लायक़ है. कुछ फैंस को अबराम की क्यूटनेस पर भी बहुत प्यार आ रहा है.
कई यूज़र्स उस शख़्स पर भड़कते दिखे और वो कमेंट कर रहे हैं कि आख़िर किसी की मर्ज़ी के बिना कोई किसी को छू कैसे सकता है… एक ने लिखा- आख़िर लोग पर्सनल स्पेस का मतलब कब समझेंगे… उसे जीने दो… आप अपने व्यवहार से उनको उत्तेजित करते हैं और जब वो रीऐक्ट करते हैं तो वो आपके लिए वो अपमानजनक हो जाता है. एक फ़ैन के तौर पर आपको भी तो अपनी मर्यादा व सीमा समझनी चाहिए… एक यूज़र ने लिखा- ऐसे ही जाकर हाथ पकड़ लिया… किसी को ऐसे बिना पर्मिशन के छूना ग़लत है और शाहरुख़ ने भी बॉस हाथ झटक के अलग किया इसमें ग़लत क्या किया एक्टर ने.
फैंस कह रहे हैं कि लोगों को खुद पर और अपने व्यवहार पर कंट्रोल रखना चाहिए. तस्वीर खिंचवानी है तो रिक्वेस्ट करो, ऐसे सीधे जाकर हाथ मत पकड़ो. ज़ाहिर है किसी को भी ग़ुस्सा आएगा. लोग आजकल सिक होते जा रहे हैं.
Photo/video Courtesy: Instagram/viralbhayani
दिल्ली का वायु प्रदूषण मुख्य रूप से पूरी सर्दियों में एक गंभीर समस्या बना रहता…
"ऐसे टीम नहीं बनेगी. टीम मेरे हिसाब से बनेगी." सभी बच्चों को एक लाइन में…
'बधाई हो' एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप संग सात…
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेगम साहिब करीना कपूर खान को भला कौन…
खूबसूरत तो हम सभी दिखना चाहते हैं और जब भी कोई त्योहार या बड़ा मौक़ा आता है तो हम कोशिश करते हैं कि अपनी ब्यूटी काख़ास ख़याल रखें. शादी के मौक़े पर भी हम अलग ही तैयारी करते हैं, लेकिन सवाल ये है कि सिर्फ़ विशेष मौक़ों पर ही क्यों, हर दिनखूबसूरत क्यों न लगें? है न ग्रेट आइडिया? यहां हम आपको बताएंगे डेली ब्यूटी डोज़ के बारे में जो आपको बनाएंगे हर दिन ब्यूटीफुल… स्किन को और खुद को करें पैम्पर फेशियल, स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन डेवलप करें, जिसमें सीटीएम आता है- क्लेंज़िंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज़िंग.स्किन को नियमित रूप से क्लींज़ करें. नेचुरल क्लेंज़र यूज़ करें. बेहतर होगा कि कच्चे दूध में थोड़ा-सा नमक डालकर कॉटनबॉल से फेस और नेक क्लीन करें.नहाने के पानी में थोड़ा दूध या गुलाब जल मिला सकती हैं या आधा नींबू कट करके डालें. ध्यान रहे नहाने का पानी बहुत ज़्यादा गर्म न हो, वरना स्किन ड्राई लगेगी. नहाने के लिए साबुन की बजाय बेसन, दही और हल्दी का पेस्ट यूज़ कर सकती हैं. नहाने के फ़ौरन बाद जब स्किन हल्की गीली हो तो मॉइश्चराइज़र अप्लाई करें.इससे नमी लॉक हो जाएगी. हफ़्ते में एक बार नियमित रूप से स्किन को एक्सफोलिएट करें, ताकि डेड स्किन निकल जाए. इसी तरह महीने में एक बार स्पा या फेशियल कराएं.सन स्क्रीन ज़रूर अप्लाई करें चाहे मौसम जो भी हो. इन सबके बीच आपको अपनी स्किन टाइप भी पता होनी चाहिए. अगर आपकी स्किन बेहद ड्राई है तो आप ऑयल या हेवी क्रीमबेस्ड लोशन या क्रीम्स यूज़ करें.अगर आपको एक्ने या पिम्पल की समस्या है तो आप हायलूरोनिक एसिड युक्त सिरम्स यूज़ करें. इसी तरह बॉडी स्किन की भी केयर करें. फटी एड़ियां, कोहनी और घुटनों की रफ़, ड्राई व ब्लैक स्किन और फटे होंठों को ट्रीट करें. पेट्रोलियम जेली अप्लाई करें. नींबू को रगड़ें, लिप्स को भी स्क्रब करें और मलाई, देसी घी या लिप बाम लगाएं. खाने के सोड़ा में थोड़ा पानी मिक्स करके घुटनों व कोहनियों को स्क्रब करें. आप घुटने व कोहनियों पर सोने से पहले नारियल तेल से नियमित मसाज करें. ये नेचुरल मॉइश्चराइज़र है और इससे कालापनभी दूर होता है. फटी एड़िययां आपको हंसी का पात्र बना सकती हैं. पता चला आपका चेहरा तो खूब चमक रहा है लेकिन बात जब पैरों की आईतो शर्मिंदगी उठानी पड़ी. फटी एड़ियों के लिए- गुनगुने पानी में कुछ समय तक पैरों को डुबोकर रखें फिर स्क्रबर या पमिस स्टोन से हल्के-हल्के रगड़ें.नहाने के बाद पैरों और एड़ियों को भी मॉइश्चराइज़र करें. चाहें तो पेट्रोलियम जेली लगाएं. अगर पैरों की स्किन टैन से ब्लैक हो है तो एलोवीरा जेल अप्लाई करें.नेल्स को नज़रअंदाज़ न करें. उनको क्लीन रखें. नियमित रूप से ट्रिम करें. बहुत ज़्यादा व सस्ता नेल पेंट लगाने से बचें, इससे नेल्स पीले पड़ जाते हैं.उनमें अगर नेचुरल चमक लानी है तो नींबू को काटकर हल्के हाथों से नाखूनों पर रगड़ें. नाखूनों को नियमित रूप से मॉइश्चराइज़ करें. रोज़ रात को जब सारे काम ख़त्म हो जाएं तो सोने से पहले नाखूनों व उंगलियों परभी मॉइश्चराइज़र लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. इससे ब्लड सर्कूलेशन बढ़ेगा. नेल्स सॉफ़्ट होंगे और आसपास की स्किनभी हेल्दी बनेगी.क्यूटिकल क्रीम लगाएं. आप क्यूटिकल ऑयल भी यूज़ कर सकती हैं. विटामिन ई युक्त क्यूटिकल ऑयल या क्रीम से मसाज करें.नाखूनों को हेल्दी व स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए नारियल या अरंडी के तेल से मालिश करें. इसी तरह बालों की हेल्थ पर भी ध्यान दें. नियमित रूप से हेयर ऑयल लगाएं. नारियल या बादाम तेल से मसाज करें. हफ़्ते में एक बार गुनगुने तेल से बालों की जड़ों में मालिश करें और माइल्ड शैम्पू से धो लें. कंडिशनर यूज़ करें. बालों को नियमित ट्रिम करवाएं. अगर डैंड्रफ या बालों का टूटना-झड़ना जैसी प्रॉब्लम है तो उनको नज़रअंदाज़ न करें. सेल्फ ग्रूमिंग भी है ज़रूरी, ग्रूमिंग पर ध्यान दें… रोज़ ब्यूटीफुल दिखना है तो बिखरा-बिखरा रहने से बचें. ग्रूम्ड रहें. नियमित रूप से वैक्सिंग, आईब्रोज़ करवाएं. ओरल व डेंटल हाईजीन पर ध्यान दें. अगर सांस से दुर्गंध आती हो तो पेट साफ़ रखें. दांतों को साफ़ रखें. दिन में दो बार ब्रश करें. कोई डेंटल प्रॉब्लम हो तो उसका इलाज करवाएं.अपने चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल हमेशा बनाकर रखें. अच्छी तरह ड्रेस अप रहें. कपड़ों को अगर प्रेस की ज़रूरत है तो आलस न करें. वेल ड्रेस्ड रहेंगी तो आपमें एक अलग ही कॉन्फ़िडेन्स आएगा, जो आपको खूबसूरत बनाएगा और खूबसूरत होने का एहसास भीजगाए रखेगा. अपनी पर्सनैलिटी और स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए आउटफ़िट सिलेक्ट करें. एक्सेसरीज़ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. उनको अवॉइड न करें. मेकअप अच्छे ब्रांड का यूज़ करें, लेकिन बहुत ज़्यादा मेकअप करने से बचें. कोशिश करें कि दिन के वक्त या ऑफ़िस में नेचुरल लुक में ही आप ब्यूटीफुल लगें. फ़ुटवेयर भी अच्छा हो, लेकिन आउटफ़िट व शू सिलेक्शन में हमेशा कम्फ़र्ट का ध्यान भी ज़रूर रखें. आपके लुक में ये बहुतमहत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस बार अपनी शानदार एक्टिंग और बेटी राहा की वजह…