- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
शाहरुख़ खान के बेटे अबराम खान हुए...
Home » शाहरुख़ खान के बेटे अबराम खा...
शाहरुख़ खान के बेटे अबराम खान हुए 8 साल के, जन्म से ही अबराम का रहा है विवादों से नाता! (Shahrukh Khan’s Youngest Son Abram Khan Turns 8; See Cute Photos of Abram Khan)

सोशल मीडिया के सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक और शाहरुख खान के बेटे अबराम खान 27 मई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. शाहरुख़ के सबसे छोटे बेटे अबराम खान पैदा होते ही ख़बरों की सुर्ख़ियों में आ गए थे. शाहरुख़ खान और गौरी खान के लाड़ले अबराम खान आज 8 साल के हो चुके हैं. चलिए जानते हैं अबराम खान की कुछ खास बातें..
अबराम खान का जन्म 27 मई 2013 को सरोगेसी के जरिए हुआ था.बात करें अबराम से जुड़े विवादों की तो अबराम का जन्म तब हुआ जब शाहरुख खान 50 की दहलीज पर पहुंच गए थे.अबराम के पैदा होने की खबर से शाहरुख़ खान के फैंस भी हैरान थे. हालाँकि अबराम की क्यूट सी सूरत पर फैंस अपनी जान छिड़कते हैं.
अबराम खान के जन्म के वक़्त ये ख़बरें भी आईं कि शायद शाहरुख खान को आर्यन से उसके फीचर्स के चलते ज्यादा उम्मीद नहीं थी. लिहाजा जेनेटिक्स तय करते हुए उन्होंने ऐसा बच्चा पैदा किया जिसकी स्टार वैल्यू ज्यादा हो,जबकि आर्यन खान बिल्कुल शाहरुख़ खान की तरह ही दिखते हैं.
अबराम खान के जन्म के बाद जब उनका नाम सामने आया तो उनके नाम पर एक विवाद और खड़ा हो गया। उनके नाम का मामला धर्म से जुड़ गया. क्यूंकि उनके नाम में ‘राम’ शब्द जुड़ा हुआ था. इस मामले को रोकने के लिए गौरी खान को मीडिया के सामने आकर लोगों से अपील करनी पड़ी कि अब इस बहस को ख़त्म करना चाहिए.
शाहरुख़ खान पर अबराम खान के जन्म के वक़्त एक के बाद एक आरोप लग रहे थे. शाहरुख़ खान पर आरोप ये भी लगा कि उन्होंने अपने बेटे का जन्म से पहले भ्रूण लिंग कराने की भी कोशिश की थी जिसका विरोध करते हुए शाहरुख़ खान ने सफाई दी थी कि वे पढ़े-लिखे हैं और ऐसी सोच और मानसिकता से बाहर हैं.
शाहरुख़ खान के बेटे अबराम खान के जन्म के वक़्त लोग जहाँ हैरान थे वहीँ सरोगसी की खबर के बाद लोग अबराम खान की माँ के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक थे, जिसके चलते ये अफवाहें भी उड़ी कि गौरी खान की भाभी ने सरोगसी के जरिए अबराम को जन्म दिया है.जिसके विवाद से बचने के चलते गौरी खान के भाई अपनी पत्नी को देखने अस्पताल भी नहीं गए.
अबराम खान को लेकर सबसे बड़ी अफवाह ये सामने आयी थी कि अबराम खान शाहरुख़ कहँ के नहीं बल्कि उनके बड़े बेटे आर्यन खान के लव चाइल्ड हैं.जिसे शाहरुख़ खान ने अपना नाम दिया है. इस बारे में बात करते हुए शाहरुख़ ने कहा था कि इस तरह की वाहियात बात की उम्मीद कभी नहीं कर सकते थे. दरअसल आर्यन खान का एक लड़की के साथ तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद इस तरह की बातें खूब वायरल हुई थी जिस पर शाहरुख़ खान ने काफी ऐतराज़ जताया था.
अबराम खान को इतनी छोटी सी उम्र से ही फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर किड्स में माना जाता है. शाहरुख खुद भी अक्सर अपने बेटे के साथ नजर आते हैं. ईद का मौका हो या कोई वेकेशन डेस्टिनेशन, शाहरुख हमेशा अबराम के साथ ही दिखाई देते हैं. वैसे तो शाहरुख और गौरी खान के कुल तीन बच्चे हैं- सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान. हालांकि तीनों में सबसे ज्यादा सुर्खियों में अबराम ही रहते हैं.