- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Tokyo Olympics 2021: शाहरुख से ल...
Home » Tokyo Olympics 2021: शाहरुख...
Tokyo Olympics 2021: शाहरुख से लेकर अक्षय कुमार तक, बॉलीवुड ने दी मेंस हॉकी टीम को ऐतिहासिक जीत पर बधाई (Shahrukh To Akshay Kumar, Bollywood Celebs Congratulate Indian Men’s Hockey Team on Historic Bronze Win at Tokyo Olympics)

आज सुबह टोक्यो ओलिंपिक्स से भारत के लिए जीत की ऐसी खबर आई कि पूरा देश जश्न के माहौल में डूब गया है. टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. 41 साल के बाद ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ये जीत हासिल की है. भारतीय टीम की इस सफलता पर पूरा देश खुशी जाहिर कर रहा है.
कई फिल्म स्टार्स ने भी इस एतिहासिक जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई दी है. शाहरुख खान, अक्षय कुमार, तापसी पन्नू समेत कई सेलेब्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया को मुबारकबाद दी है. आइए जानते हैं किसने क्या लिखा.
शाहरुख खान
सबसे पहले किंग खान शाहरुख खान ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी. उन्होनें ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”Wow!!!! मुबारक भारतीय पुरुष हॉकी टीम. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कमाल कर दिया. क्या एक्साइटिंग मैच था ‘
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘दोबारा इतिहास रचने के लिए टीम इंडिया को बधाई. 41 साल बाद ओलंपिक मेडल. क्या मैच था… क्या जबरदस्त वापसी.’
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू ने भी टीम इंडिया की इस जीत पर खुशी जताई. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘और ये कांस्य….’
सनी देओल
भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते हुए सनी देओल ने ट्वीट किया, “हम जीत गए. क्या शानदार जीत है. हमारी टीम को बहुत-बहुत बधाई. इंडियन मेंस हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल.”
अनिल कपूर
अनिल कपूर ने पीएम मोदी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘अभूतपूर्व जीत. काश मेरे पापा इस ऐतिहासिक दिन को देखने के लिए ज़िंदा होते, तो बहुत खुश होते. हॉकी टीम थैंक्यू. बधाई हो.’
मधुर भंडारकर
डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट कर पुरुष हॉकी टीम को जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने लिखा- ‘ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल के लिए इंडियन हॉकी टीम को बधाई.’ #TeamIndia #Nationalpride #Tokyo2020.
राहुल बोस
एक्टर राहुल बोस ने इंस्टाग्राम पर इंडियन टीम को बधाई दी. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत….अद्भुत…पुरुष हॉकी टीम… ओलंपिक कांस्य..बधाई हो. ओडिशा खेल विभाग समर्थन और विश्वास जताने के लिए शुक्रिया.’
सय्यामी खेर
बॉलीवुड एक्ट्रेस सय्यामी खेर ने लिखा, ‘कुछ जज़्बातों को बताया नहीं जा सकता. ये अविश्वसनीय है… बधाई मनप्रीत और उनके टीम को.’