- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
शनाया कपूर हुई ऊप्स मोमेंट का शि...
Home » शनाया कपूर हुई ऊप्स मोमेंट ...
शनाया कपूर हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, बोल्ड ड्रेस पहन कर बैठी ये ग़लती, यूजर्स करने लगे बुरी तरह से ट्रोल (Shanaya Kapoor Became A Victim Of Oops Moment, This Mistake Was Made In Wearing Bold Dress)

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अपने फैशन और ड्रेसिंग सेन्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. इस बार भी शनाया कपूर अपने स्टाइल और बोल्ड लुक के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन इस बार शनाया एक ऐसी भूल कर बैठी की उन्हें ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा.
खूबसूरत फोटोशूट और बोल्ड लुक के कारण शनाया कपूर सोशल मीडिया की सनसनी बनी रहती है. इस बार भी सोशल मीडिया पर शनाया कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो की वजह से शनाया ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में शनाया ग्रीन कलर का शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहना हुआ है. लेकिन इस ड्रेस को पहने हुए उन्होंने तक बहुत बड़ी मिस्टेक कर दी.
इस वीडियो में शनाया किसी रेस्टोरेंट या कैफ़े के बाहर दिखाई दे रही हैं. यहीं पर पैपराजियों ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. कैमरे में शनाया की तस्वीरें कैद करते हुए सभी की नज़रें उनकी ड्रेस पे लगे हुए प्राइस टैग पर टिकी थी. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो वे ट्रोलर्स ने शनाया को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया.
ऐसा लगता है कि जल्दबाज़ी में शनाया कपूर ड्रेस पहनते हुए ड्रेस पर लगे हुए प्राइस टैग को निकालना भूल गई.
इस वीडियो में शनाया किसी रेस्टोरेंट या कैफ़े के बाहर दिखाई दे रही हैं. यहीं पर पैपराजियों ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. कैमरे में शनाया की तस्वीरें कैद करते हुए सभी की नज़रें उनकी ड्रेस पे लगे हुए प्राइस टैग पर टिकी थी. ऐसा लगता है कि जल्दबाज़ी में शनाया कपूर ड्रेस पहनते हुए ड्रेस पर लगे हुए प्राइस टैग को निकालना भूल गई. लेकिन एक्ट्रेस की यही गलती उन्हें बहुत भारी पर गई.
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो वे ट्रोलर्स ने शनाया को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूज़र ने शनाया का मज़ाक बनाते हुए लिखा है, ”इस बार ड्रेस पहनकर बदलने का क्या प्लान है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ड्रेस पर लगा प्राइज टैग निकाल देते.’ यूजर्स ने ऐसे ही कई कमेंट्स लिखकर सोशल मीडिया पर शनाया का मजाक उड़ाया है.