Categories: FILMEntertainment

ट्रांसपेरेंट कपड़े में लिपटी शनाया कपूर की तस्वीरें वायरल,अपने हॉट लुक्स से जीता फैंस का दिल (Shanaya Kapoor Flaunts Her Perfectly Toned Body in Style)

अनिल कपूर की भतीजी और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने जब से अपने सोशल अकॉउंट को पब्लिक किया है तब से वे सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. सोशल प्लेटफार्म पर उनकी फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है. शनाया कपूर की कई बोल्ड और हॉट तस्वीरें उनके फैंस का दिल जीत लेती हैं. ऐसी ही कुछ और तस्वीरें शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर पोस्ट की हैं. जिसे देख उनके फैंस की नज़रें थम सी गयी हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

शनाया कपूर की ये तस्वीरें सोशल अकॉउंट पर आते ही छा गईं हैं. ट्रांसपेरेंट कपड़ों में लिपटी शनाया कपूर अपने इस हॉट अवतार में कहर ढा रही हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

शनाया कपूर ने अपनी इस तस्वीर में सफ़ेद बिकनी पहन उस पर ट्रांसपेरेंट कपड़ा लपेटा हुआ है.इस के साथ ही शनाया कपूर ने एक बहुत बड़ी सी हैट भी पहन रखी है जिसे उन्होंने काफी अच्छे से कैरी किया है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

शनाया कपूर जल्द ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं.फिल्म में आने से पहले शनाया कपूर सोशल मीडिया पर अपनी फैन फॉलोविंग बढ़ाना चाहती हैं इसलिए उन्होंने कुछ महीने पहले ही अपने प्राइवेट सोशल अकॉउंट को पब्लिक किया है और एक के बाद बोल्ड पिक्स शेयर करती रहती हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

शनाया कपूर को फिल्मों में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं करण जौहर जिन्होंने कई स्टार किड्स को लॉन्च कर उनका करियर बनाया है. अब शनाया कपूर को लेकर जल्द ही करण जौहर कोई घोषणा कर सकते हैं. दरअसल पिछले साल ही शनाया कपूर फिल्मों में डेब्यू करने वाली थीं लेकिन लॉक डाउन के कारण ये संभव नहीं हो पाया.

Neetu Singh

Recent Posts

कहानी- लाखों में… (Short Story- Lakhon Mein)

“हर मां चाहती है कि उसकी बेटी मायके हंसी-ख़ुशी आए... नील सीधा-सादा लड़का है. उसे…

May 25, 2023

बेशुमार दौलत, आलीशान घर और महंगी कारों के मालिक हैं करण जौहर, संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान (Karan Johar is Owner of Immense Wealth, Luxurious House and Expensive Cars, You will be Surprised to Know His Property)

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के लिए इंडस्ट्री में जाने…

May 25, 2023
© Merisaheli