कॉफी विद करण 8 (Koffee With Karan 8) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. करण जौहर (Karan Johar) के इस शो में काउच पर बैठे सेलेब गेस्ट अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बातें करते हैं और करण जौहर के सवालों का बिंदास जवाब देते हैं और ऑडियंस को जमकर एंटरटेन करते हैं. वहीं अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) संग पहुंचे थे, जहां शर्मिला ने सैफ के बारे में कई मजेदार खुलासे किए, साथ ही पहली बार सैफ अमृता की शादी और तलाक पर भी बात की. शो की कई सारी क्लिपिंग्स अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
शर्मिला टैगोर ने सैफ अली खान-अमृता सिंह के रिश्तों (Saif Ali Khan-Amrita Singh breakup) पर खुलकर बात की और बताया कि दोनों का तलाक फैमिली के लिए कितना मुश्किल था. शर्मिला ने बताया कि सैफ अमृता की शादी की न्यूज उनके लिए हैरान कर देनेवाली थी, "एक दिन मैं किसी काम से मुंबई आई थी, तभी सैफ मेरे पास आया और कहा कि मुझे आपसे कुछ कहना है. इसके बाद उसने मुझे अमृता से अपनी शादी के बारे बताया. यह सुनकर मैं एकदम शांत हो गई. ये देखकर सैफ ने कहा, आपके चेहरे का रंग क्यों बदल गया तो मैंने सैफ से कहा कि हम इस बारे में बाद में बात करेंगे. इसके बाद मैंने सैफ के पिता को फोन करके ये बात बताई. यह बात सुनकर वे भी चुप हो गए, फिर हमने इस बात को वहीं छोड़ दिया. अगले दिन मैंने अमृता को मिलने के लिए बुलाया. हमने साथ में चाय पी. वह मुझे पसंद थी लेकिन फिर भी मैं इस बात से हैरान थी." इस पर सैफ ने बताया कि मेरी शादी की बात सुनकर मां की आंखों में आंसू आ गए थे. उन्होंने कहा, तुमने हमें हर्ट किया है. मैंने मां को बताया कि मैं कुछ चीजों से भागना चाह रहा था, ऐसे में मुझे शादी ही सेफ लगी.
शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने सैफ अमृता के तलाक पर भी पहली बार बात की और बताया कि सिर्फ सैफ ही नहीं, बल्कि उनके और उनके पिता टाइगर पटौदी के लिए भी ये बेहद मुश्किल था. पहले सैफ ने बताया कि जब उन्होंने अमृता से अलग होने का फैसला किया तो सबसे पहले मां को ही इस बारे में बताया था. मां मेरे इस फैसले को लेकर भी सपोर्टिव रहीं. इस पर शर्मिला टैगोर कहती हैं, "'जब आप इतने लंबे वक्त के लिए साथ होते हैं और आपके दो प्यारे बच्चे हों तो अलग होना आसान नहीं होता. इस फैसले से हर कोई हर्ट था. सिर्फ अलग रहने वाली बात नहीं थी. कई चीजें थीं. इब्राहिम तब सिर्फ 3 साल का था और हमें बच्चों से बहुत लगाव था. खासतौर पर टाइगर इब्राहिम को बहुत पसंद करते थे. उन्हें तब उनके साथ वक्त बिताने का मौका नहीं मिला. हमें अमृता को ही नहीं दो बच्चों को भी खोना पड़ा."
शो में शर्मिला ने सैफ के बारे में और भी बहुत सारी बातें की और कई बार इमोशनल होती भी नजर आईं.