शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने लुक्स को लेकर अक्सर तारीफ़ पाती हैं. हर कोई यही कहता है कि उनकी फ़िटनेस (fitness) और ब्यूटी (beauty) इतनी…
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने लुक्स को लेकर अक्सर तारीफ़ पाती हैं. हर कोई यही कहता है कि उनकी फ़िटनेस (fitness) और ब्यूटी (beauty) इतनी परफेक्ट है कि उनकी बढ़ती उम्र थम गई है और वो बेहद खूबसूरत लगती हैं. इसी तरह उनकी स्टाइलिंग (style) भी हमेशा परफेक्ट ही होती है, लेकिन इस बार शिल्पा ने कुछ ज़्यादा ही एक्सपेरिमेंट (experiment) कर लिया और वो भी अपनी जींस के साथ.
शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी अटेंड करने पहुंचीं थीं. सामने से जब वो दिखीं तो काफ़ी स्मार्ट लग रही थीं, लेकिन जैसे ही वो मुड़ी सब हैरान रह गए और सबको लग गया शॉक. लोगों को लगा शिल्पा ने ये क्या पहना है?
दरअसल शिल्पा ने पहनी थी टू टोन वाली जींस, जो आगे से तो ब्लू थी लेकिन पीछे से ब्लैक. लेकिन बैक पार्ट में ब्लैक के साथ डेनिम का बिकिनी पैटर्न बना हुआ था जो पीछे से अंडरगार्मेंटका लुक दे रहा था, बस फिर क्या था लोग उनको ट्रोल करने लगे.
यूज़र्स कहने लगे ये सबको हो क्या गया है जो उर्फी से प्रेरणा ले रहे हैं. लोगों ने कहा ये गलती से अंदर का कपड़ा बाहर पहन के आ गई तो कुछ यूज़र्स उनकी तुलना स्पाइडरमैन से करने लगे. एक यूज़र ने कहा जिसने भी ये कपड़ा बनाया है उसके हाथ काट दो ताकि दोबारा ऐसा कपड़ा न बना सके.
कुछ यूज़र्स उनके पति राज क़ुंद्रा को भी याद कर रहे थे और पूछ रहे थे कि वो मास्क मैन कहां है, पति मुंह छुपाता है और ये सब दिखा रही है… एक ने कहा लगता है सीधे राज क़ुंद्रा की मूवी की शूटिंग से पार्टी में पहुंची है…
फ़ीमेल फैंस भी यही कह रही थीं कि बाकी सब तो ठीक है लेकिन शिल्पा ने ऐसी जींस क्यों पहनी… ये है क्या? वहीं लोग शमिता के लुक की तारीफ़ कर रहे थे. हालांकि कुछ लोग शिल्पा के इस कॉन्फ़िडेंस की तारीफ़ भी करते दिखे जिसने उनको ये एक्सपेरिमेंट करने से नहीं रोका.
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब ऑफिशियली पति-पत्नी बनने वाले…
अपने जबरदस्त डांस मूव्स से दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली नोरा फतेही आज…
हर दुल्हन के लिए शादी का दिन बहुत ख़ास होता है. इस दिन को यादगार…
रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) के हाल ही के एक फोटोशूट (photo shoot) ने काफ़ी सुर्ख़ियां…
हाल ही में शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पर्सनल…