कहानी- बेस्ट फ्रेंड (Short Story- Best Friend)

शरद कुमार का पहला प्रश्न था, “तनुजा आपकी कॉलेज की फ्रेंड है?”
“जी!” पहली बार नंदिनी मुस्कुराई.
“वो मेरी बहुत अच्छी मित्र है. मेरी ख़ामोशी और संजीदगी को वो अपनी चपलता से पूरी कर देती है यानी मेरी पूरक…”

वो दो सहेलियां थीं नंदिनी और तनुजा. दोनों के पिता एक ही विभाग में काम करते थे. संयोग कुछ ऐसा कि पोस्टिंग भी साथ-साथ होती रही. यूनिवर्सिटी में हॉस्टल में रूम मेट, दोनों एक-दूसरे को बेस्ट फ्रेंड बताती.
पता नही कब ये मित्रता एक पायदान नीचे खिसक कर सिर्फ़ फ्रेंड पर आ टिकी थी. दोनों का सिलेक्शन भी एक ही विभाग में हुआ.
कुछ वर्षों बाद जब प्रोमोशन की नौबत आई, तो सीनियोरिटी में भी दोनों सबसे ऊपर थीं. प्रमोशन का आधार सिर्फ़ इंटरव्यू था. ये इंटरव्यू लेने वाले थे उनके नए आए बॉस शरद कुमार.
नंदिनी ख़ामोश तबीयत की, पर तनुजा बोलने वाली. दोनों ही कार्यकुशल. साक्षात्कार में एक ही चयनित होना था यानी दोनों सहेलियां प्रतिद्वंद्वी बनकर एक-दूसरे के सामने थीं.
आजकल तनुजा का बॉस के केबिन में आना-जाना बढ़ गया था. आज भी अंदर जाने से पूर्व उसने दरवाज़ा नॉक किया, “मे आई कम इन सर?”
“यस, यस तनुजा मैम कम इन.. कहिए…”
“सर इस फाइल में प्रॉब्लम आ रही है, क्या जवाब दूं क्लाइंट को?”
“लाइए इधर फाइल देखता हूं.” तनुजा फाइल सर के हाथ में देती है. तभी चपरासी का कॉफ़ी पूछने के लिए प्रवेश, “आप लेंगी कॉफी तनुजा मैम?”
“श्योर सर, इफ यू डोंट माइंड.”
तभी नंदिनी का केबिन में प्रवेश, “सर…” पर तनुजा को वहां बैठा देख, वो वापस जाने के लिए मुड़ती है.
“रुको नंदिनी.” तनुजा बोली, पर नंदिनी थोड़ी देर में आने को कहकर पलट जाती है.

यह भी पढ़ें: पति-पत्नी का रिश्ता दोस्ती का हो या शिष्टाचार का? क्या पार्टनर को आपका बेस्ट फ्रेंड होना ज़रूरी है? (Should Husband And Wife Be Friends? The Difference Between Marriage And Friendship)

कॉफी के सिप लेते हुए तनुजा शरद सर को बताती है कि वो और तनुजा कॉलेज के ज़माने से मित्र हैं, फिर कुछ सोचते हुए और मुस्कुराते हुए कहती है, “ख़ामोश और रट्टू तोता टाइप की है नंदिनी.” सर भी हौले से मुस्कुराते हैं.
शरद कुमार नोटिस कर रहे थे कि तनुजा जब भी केबिन में आती किसी न किसी बहाने, तरीक़े से नंदिनी के विरोध में कुछ न कुछ बता जाती.
कार्यकुशल होते हुए भी तनुजा काम को टालने में माहिर थी, जबकि नंदिनी का कार्य हमेशा पूरा रहता.
आज शरद कुमार को बाहर नंदिनी दिख गई.
“आइए नंदिनीजी, कहां जाना है?”
“सर! मेरे पति 15 मिनट में पहुंच रहे हैं.”
“अरे आइए. मोबाइल से बोल दीजिए कि मैं घर पहुंच रही हूं.”
मजबूरी में नंदिनी कार में बैठी.
शरद कुमार का पहला प्रश्न था, “तनुजा आपकी कॉलेज की फ्रेंड है?”
“जी!” पहली बार नंदिनी मुस्कुराई.
“वो मेरी बहुत अच्छी मित्र है. मेरी ख़ामोशी और संजीदगी को वो अपनी चपलता से पूरी कर देती है यानी मेरी पूरक…”
“ओह!”
“सर, वो अजयजी की कार, प्लीज़ मुझे यहीं उतार दीजिए.”
सर को थैंक्स कहकर नंदिनी उतर गई.
इंटरव्यू हो चुके थे. इंटरव्यू के दौरान जहां नंदिनी धीर-गंभीर और संयत ढंग से उत्तर दे रही थी, वहीं तनुजा किंचित नर्वस और तनाव में थी.
एक हफ़्ते बाद ही परिणाम आ गए. उस सीट के लिए नंदिनी सिलेक्ट हो चुकी थी. जिस समय नंदिनी बधाइयां क़बूल कर रही थी, आक्रोशित तनुजा बॉस के केबिन में प्रवेश कर रही थी.
“आइए तनुजा मैम.” शरद कुमार बोले.

यह भी पढ़ें: 7 वजहें जब एक स्त्री को दूसरी स्त्री की ज़रूरत होती है (7 Reasons when a woman needs woman)

“मैं आपका ही इंतज़ार कर रहा था.” हौले से मुस्कुराए वो.
“बैठ जाइए, सबसे पहले तो ये सुनिए कि नंदिनी आप से अधिक योग्य पात्र है. दूसरी बात ये कि आप कुशल तरीक़े से नंदिनी के निगेटिव पॉइंट्स मेरे सामने रख रही थीं. क्या मैं नही समझता? आप नंदिनी को अपना मित्र कहती हैं, पर ये कैसी मित्रता है? मैंने नंदिता से भी आपके बारे में पूछा था, तो उसने आपको उसके व्यक्तित्व का पूरक बताया. ये विश्वासघात आपको भारी पड़ा है. और जवाब आपके पीठ पीछे नही सामने ही दिया गया है.”
तनुजा सिर झुकाए केबिन से निकल रही थी.

रश्मि सिन्हा

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Freepik

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

अजय-अतुलच्या लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये थिरकल्या नीता अंबानी, ‘झिंगाट’वर केला डान्स, पाहा व्हिडीओ (Nita Ambani Dance On Zingaat In Ajay Atul Live Concert In Nmacc)

मुंबईतील बीकेसी येथे उभारण्यात आलेल्या नीता अंबानी कल्चरल सेंटरला नुकताच एक वर्ष पूर्ण झाले आहे.…

April 15, 2024

जान्हवी कपूरने शेअर केले राधिका मर्चंटच्या ब्रायडल शॉवरचे फोटो, पज्जामा पार्टींत मजा करताना दिसली तरुणाई (Janhvi Kapoor Shares Photos From Radhika Merchant Bridal Shower Party)

सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असलेल्या जान्हवी कपूरने पुन्हा एकदा तिच्या चाहत्यांना सोमवारची सकाळची ट्रीट दिली…

April 15, 2024

A Strange Connection

The loneliness does not stop.It begins with the first splash of cold water on my…

April 15, 2024

‘गुलाबी साडी’च्या भरघोस प्रतिसादानंतर संजू राठोडच्या ‘Bride नवरी तुझी’ गाण्याचीही क्रेझ ( Sanju Rathod New Song Bride Tuzi Navari Release )

सध्या सर्वत्र लगीनघाई सुरू असलेली पाहायला मिळत आहे. सर्वत्र लग्नाचे वारे वाहत असतानाच हळदी समारंभात…

April 15, 2024

कहानी- वेल डन नमिता…‌(Short Story- Well Done Namita…)

“कोई अपना हाथ-पैर दान करता है भला, फिर अपना बच्चा अपने जिगर का टुकड़ा. नमिता…

April 15, 2024
© Merisaheli