कहानी- मेहमान बन कर आएंगे… (Short Story- Mehmaan Ban Kar Aayenge…)

उन्हें देखते ही अलका और राहुल बहुत ख़ुश हो गए. पैसे और जगह की कोई कमी नहीं थी. राहुल ने अपने बगल वाले कमरे में उनका सामान रखवा दिया. धीरे-धीरे एक माह बीत गया. अब अलका तनाव में रहने लगी. उसकी बेचैनी बढ़ती ही जा रही थी. मन में एक ही बात रहती, यह लोग वापस कब जाएंगे. राहुल से यह पूछने की अभी तक उसकी हिम्मत नहीं हुई थी.

कलेक्टर के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वसुधा ने अपने पति से कहा, “अशोक, हम दोनों सेवानिवृत्त हो चुके हैं, क्यों ना अब हम राहुल के साथ रहें. उन्हें सहारा मिल जाएगा और हमारे लिए भी कितना अच्छा होगा, इकट्ठे होकर रहना.”
“वसुधा तुम्हारी बात सही है, किंतु उन्हें अकेले रहने की आदत हो चुकी है. बहुत सारे समझौते करने होंगे. क्या तुम और अलका कर पाओगे?”
“कैसी बात कर रहे हो अशोक, हमारा एक ही तो बेटा है. एक ही परिवार है. सब ठीक होगा तुम ग़लत सोच रहे हो.”
अशोक जानता था यह सब कुछ इतना आसान नहीं है, किंतु वसुधा की ज़िद के आगे वह ज़्यादा कुछ बोल ना सका. दोनों ज़रूरत का कुछ सामान लेकर अपनी कार से मुंबई पहुंच गए.
उन्हें देखते ही अलका और राहुल बहुत ख़ुश हो गए. पैसे और जगह की कोई कमी नहीं थी. राहुल ने अपने बगल वाले कमरे में उनका सामान रखवा दिया. धीरे-धीरे एक माह बीत गया. अब अलका तनाव में रहने लगी. उसकी बेचैनी बढ़ती ही जा रही थी. मन में एक ही बात रहती, यह लोग वापस कब जाएंगे. राहुल से यह पूछने की अभी तक उसकी हिम्मत नहीं हुई थी.


यह भी पढ़ें: 8 बातें जो हर पत्नी अपने पति से चाहती है (8 desires of every wife from her husband)

एक दिन रात के खाने के उपरांत, अपने कमरे में जाकर उसने पति से पूछ ही लिया, “राहुल, क्या तुम्हारे पापा-मम्मी हमेशा के लिए आ गए हैं.”
राहुल ने कहा, “क्या तुम्हें कोई परेशानी है. यह उनका घर है जब तक चाहेंगे रहेंगे. यह कैसा बेकार का प्रश्न है तुम्हारा?”
“राहुल हमेशा साथ रहना मुझे ठीक नहीं लगता. उनकी वजह से हमारी जीवनशैली कितनी बदल गई है. तुम्हें कुछ निर्णय तो लेना ही पड़ेगा.”
“कैसी बात कर रही हो? कैसा निर्णय अलका? माता-पिता हैं वे मेरे. क्या उनसे यह कह दूं कि बस अब जाओ यहां से?”
अलका यह सुनकर बौखला गई और कहने लगी, “यदि यह उनका घर है, तो फिर मेरा घर कहां है राहुल? मैं तो अब तक इसे मेरा घर ही समझ रही थी, लेकिन आज पता चला कि घर मेरा नहीं उन लोगों का है. तुमने मेरा अपमान किया है मेरा दिल तोड़ा है राहुल.” आवेश में उसकी आवाज तेज़ हो गई, जो कमरे से बाहर तक जाने लगी.
राहुल ने अलका से कहा, “ये क्या कर रही हो, धीरे बात करो पापा-मम्मी सुन लेंगे. यह घर हम सब का है अलका.”
इतना कहकर राहुल ने लाइट बंद कर दी और नाराज़गी दिखाते हुए बिस्तर पर लेट गया. अलका भी उसके बगल में लेट गई और दोनों एक-दूसरे की तरफ़ पीठ करके सो गए.
लेकिन अब तक अशोक और वसुधा सब कुछ सुन चुके थे. वे गुमसुम हो गए. उनकी सारी ख़ुशियां एक ही पल में धराशाई हो गईं.
सुबह सात बजे राहुल की नींद खुली, तब उसने अलका को आवाज़ लगाई, “अलका, जल्दी चाय दो आज मीटिंग है. ऑफिस में जल्दी जाना है.” 
अलका ने पलट कर कोई जवाब नहीं दिया. राहुल ने उठकर देखा, तो अलका पूरे घर में कहीं भी दिखाई नहीं दी. खाने की टेबल पर एक काग़ज़ रखा हुआ दिखाई दिया. 
राहुल ने उसे खोल कर देखा. उसमें लिखा था- राहुल मैं अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकती. तुमने मेरे आत्मसम्मान को अपमान की चिता पर रखकर जला दिया है. मैं जा रही हूं. तुम्हें निर्णय लेना ही होगा कि आख़िर यह घर किसका है, मेरा या उनका?
राहुल की आंखें भर आईं. उसे उस पत्र में ऐसी ज़िद नज़र आ रही थी, जिसे पूरा करना उसके लिए असंभव था. 


यह भी पढ़ें: स्पिरिचुअल पैरेंटिंग: आज के मॉडर्न पैरेंट्स ऐसे बना सकते हैं अपने बच्चों को उत्तम संतान (How Modern Parents Can Connect With The Concept Of Spiritual Parenting)

वह तुरंत ही अपने पापा-मम्मी के कमरे में गया, किंतु वहां पहुंचकर वह भौचक्का रह गया, क्योंकि वहां उसके माता-पिता भी नहीं थे.
वहां एक पत्र रखा था जिस पर लिखा था- राहुल बेटा, यदि किसी एक के समझौता करने से किसी की ज़िद पूरी हो जाती है और परिवार बच जाता है, तो वह समझौता कर लेना चाहिए. बेटा हम बिल्कुल भी नाराज़ नहीं हैं. हम इसलिए जा रहे हैं कि हमारी वजह से तुम्हारे परिवार में कोई विघ्न नहीं आए. तुम आज ही जाकर अलका को मान-सम्मान के साथ वापस घर ले आना. यह घर केवल उसी का है. हम जब भी आएंगे मेहमान बन कर ही आएंगे. अलका नादान है और उसे माफ़ कर देना.

रत्ना पांडे

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Freepik

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट

Usha Gupta

Recent Posts

रणबीरची पत्नी म्हणून करिश्मा कपूरला पसंत होती ‘ही’ अभिनेत्री (karishma kapoor wants sonam kapoor to be wife of ranbir kapoor actress share her opinion in coffee with karan show)

सध्या बॉलिवूड अभिनेता रणबीर कपूर त्याच्या आगामी रामायण चित्रपटामुळे बऱ्यापैकी चर्चेत आहे. आपल्या अभिनयाने तो…

April 19, 2024

आई कुठे काय करते मालिका सेट कुठे माहितीये? अनिरुद्धनेच सांगून टाकलं ( Where Is Aai Kuthe Kay Karte Serial Set, Anirudhha Gives Ans)

आई कुठे काय करते मालिकेतील मिलिंद गवळी यांनी काही दिवसांपूर्वी शेअर केलेल्या पोस्टमधून त्यांच्या मालिकेची…

April 19, 2024

अजय देवगण आणि काजोलची लेक नीसा झाली २१ वर्षांची , अभिनेत्रीने शेअर केली भावूक पोस्ट  (Kajol Shares Adorable Post Ahead Of Daughter Nysa Birthday)

अजय देवगण आणि काजोलची मुलगी नीसा देवगणचा उद्या २१ वा वाढदिवस आहे. पण नीसाची आई…

April 19, 2024

जुन्या जमान्यातील अतिशय गाजलेल्या संगीत नाटकावर बनवलेल्या ‘संगीत मानापमान’ चित्रपटाचे पोस्टर प्रदर्शित (Poster Released Of Musical Film “Sangeet Manapman” : Film Based On Old Classic Marathi Play)

जिओ स्टुडिओज आणि सुबोध भावे यांचा बहुप्रतिक्षित संगीतमय चित्रपट "संगीत मानापमान"चे पहिले पोस्टर अलिकडेच प्रदर्शित…

April 19, 2024
© Merisaheli