लघुकथा- सबक… (Short Story- Sabak…)

“चेंजिंग रूम में अकेले में कपड़े चेंज करना कोई गुनाह तो है नहीं, जो लड़कियां डर जाएं. गुनाह तो इसने किया है. डरना तो इसे चाहिए.” दूसरी लड़की बोली.
“ऐसे लोगों को समझ लेना चाहिए कि ये हाथ चूड़ी पहनने के साथ ही डम्बल भी उठाते हैं.” एक ने डम्बल हाथ में लेकर कहा.

“रुको पूर्वी. ज़रा इधर तो आओ एक मिनट…”
पूर्वी ट्रेडमिल से उतरकर ट्विस्टर पर जा रही थी, तभी जिम के एक ट्रेनर जिमी ने उसे रोका.
“जी सर कहिए क्या हुआ.” पूर्वी ने पूछा.
जिमी ने इधर-उधर देखा, आसपास कोई नहीं था. उसने अपना मोबाइल निकाला और पूर्वी को एक वीडियो क्लिप दिखाने लगा. पूर्वी सन्न रह गई. आज जिम आने के बाद एक्सरसाइज़ शुरू करने के पहले जब वह चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही थी, तब जिमी ने वहां मोबाइल छुपाकर उसका वीडियो बना लिया था.
“कल दोपहर को डेढ़ बजे घर आ जाना मेरे और जो मैं मांगू वो चुपचाप दे देना, नहीं तो ये वीडियो सबको दिखा दूंगा और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दूंगा…” जिमी के चेहरे पर कुटिल मुस्कान थी.
“कल क्यों सर, जो आप चाहते हो वो मैं अभी दे देती हूं आपको.” पूर्वी बोली.
फिर ज़ोर से चिल्लाकर सबसे बोली, “सब लोग सुनो… ये जिमी सर ने कपड़े चेंज करते हुए मेरा वीडियो बना लिया है. अब ये चाहते हैं कि मैं इनकी मांग पूरी करूं. आज जो मेरे साथ किया इसने, वो कल बाकियों के साथ करेगा.”
सभी लड़कियां और दूसरे ट्रेनर उसके आसपास इकठ्ठे हो गए.
“अब तुम लोग ही बोलो मुझे क्या करना चाहिए.” पूर्वी ने पूछा
“करना क्या चाहिए, चल इसके कपड़े उतारकर इसका ही वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहिए, ताकि आगे से कोई और ऐसी घिनौनी हिम्मत न करे.” एक लड़की बोली.
“चेंजिंग रूम में अकेले में कपड़े चेंज करना कोई गुनाह तो है नहीं, जो लड़कियां डर जाएं. गुनाह तो इसने किया है. डरना तो इसे चाहिए.” दूसरी लड़की बोली.
“ऐसे लोगों को समझ लेना चाहिए कि ये हाथ चूड़ी पहनने के साथ ही डम्बल भी उठाते हैं.” एक ने डम्बल हाथ में लेकर कहा.
“चल इसका वीडियो बनाओ, ताकि आगे से हमारी प्राइवेसी और इज़्ज़त से कोई खिलवाड़ करने की कोशिश न करे.”
आधे घंटे बाद लहूलुहान जिमी हवालात में था.

डॉ. विनीता राहुरीकर

अधिक कहानी/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां पर क्लिक करें – SHORT STORIES


यह भी पढ़ें: विमेन सेफ्टीः ख़ुद करें अपनी सुरक्षा (Women Safety: Top Safety Tips Which She needs to Follow)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli