Short Stories

कहानी- संतुलन (Short Story- Santulan)

“मिनी कितनी गुमसुम घूमती है. मैं बात करूं सिद्धार्थ से? ग़लती तो है उसकी ही, ऐसा भी क्या पत्नी प्रेम में पगलाना कि बहन को भूल जाए…” इन्होंने मुंह बिचकाया.
“देखिए, ग़लती तो मिनी की भी है. भाई की शादी हो गई, तो वो अपनी पत्नी को भी तो समय देगा…” मैंने अपनी बात रखी.

घर के माहौल को हर दिन और बोझिल होते देखना मेरे लिए मुश्किल होता जा रहा था. सब अपने-अपने कमरे में मुंह बनाए बैठे रहते थे और सामना होने पर फीकी हंसी का आदान-प्रदान करके एक-दूसरे पर एहसान कर दिया करते थे. बेटे की शादी, नई बहू का चाव, सब एक तरफ़ हो गया था.
“मिनी कितनी गुमसुम घूमती है. मैं बात करूं सिद्धार्थ से? ग़लती तो है उसकी ही, ऐसा भी क्या पत्नी प्रेम में पगलाना कि बहन को भूल जाए…” इन्होंने मुंह बिचकाया.
“देखिए, ग़लती तो मिनी की भी है. भाई की शादी हो गई, तो वो अपनी पत्नी को भी तो समय देगा…” मैंने अपनी बात रखी.

यह भी‌ पढ़ें: भाई-बहन अब बन चुके हैं बेस्ट फ्रेंड्स, बदल रहा है इनके पारंपरिक रिश्तों का ट्रेंड… (From Brother-Sister To Best Friends… The Changing Trends Of Sibling Relationships)


“देखो, तुम तो लेखिका हो. इशारे से समझा दो, वो क्या कहती हो? हां, बिंब प्रयोग… उसी तरह समझा दो. रही बात पत्नी को समय देने की, तो दे समय, लेकिन बहन का भी ध्यान रखे. अब बताओ, हमारी शादी जब हुई थी, तब हम जहां भी जाते थे विमला को साथ ले जाते थे, कभी कोई दिक़्क़त नहीं हुई.. है कि नहीं?”
बिना मेरा जवाब सुने ये टूथपिक से दांत कुरेदते बाहर चले गए.
मैं अपना जवाब मन में ही लिए बैठी रह गई. होती तो थी दिक़्क़त जब हर जगह विमला दीदी हमारे साथ चल देती थीं! ना खुलकर बोल पाओ, ना हंस पाओ… बाज़ार, दोस्तों के घर, मेला… हर जगह! झूले में पति की जगह अपनी ननद का हाथ पकड़कर कौन बैठना चाहता है?
“ये कपड़े की बाल्टी छत पर रखनी है मां? ” सिद्धार्थ कब वहां आ गया, मुझे पता ही नहीं चला.
“हैं? हां, छत पर रख दो. चलो, मैं भी चल रही हूं.” दिमाग़ में इनकी कही बात घूम रही थी. छत पर गमले देखकर दिमाग़ में कुछ कौंधा.
“सिड! मुझे कुछ बात करनी है बेटा. ये पौधे नए हैं, इनका ध्यान रखते समय मैं पुराने पौधों की तरफ़ से मुंह थोड़ी मोड़ लेती हूं.”
“मां प्लीज़!” सिड मोबाइल में कुछ देखते हुए अचानक रुक गया, “साफ़-साफ़ कहिए. ये उदाहरण देकर बातें आप अपनी कहानियों में किया करिए, घर में कौन इस तरह बात करता है?”
अपनी नासमझी पर मैं ख़ुद ही झेंप गई! उसका हाथ पकड़कर मैं सीढ़ियों पर बैठ गई, “सिड! जब मिनी पैदा हुई थी, तुम उससे बहुत जलते थे, क्योंकि सब उसका ज़्यादा ध्यान रखते थे. जब मैंने तुमको समझाया था कि छोटा बच्चा घर का नया सदस्य है, उसको ज़्यादा देखभाल चाहिए, तब तुमने कहा था कि इसका ये मतलब तो नहीं कि सब लोग मुझे भूल जाएंगे? उसी तरह मिनी भी आजकल…”
“लेकिन मां, मिनी भी तो कुछ अजीब सी हरकतें…”
सिड कुछ बोलनेवाला था मैंने रोक दिया, “पूरी बात सुनो! अभी तक तो मिनी और तुम एक-दूसरे की दुनिया थे ना? अब तुम्हारी दुनिया में कोई और भी आ गया है, ये बात समझने में उसको वक़्त लगेगा. उसको झिड़को नहीं… साथ घुमाने मत ले जाओ, लेकिन उसके लिए कुछ ले आया करो. उसको आवाज़ देकर अपने कमरे में बुलाया करो, पहले की तरह लड़ो-झगड़ों… थोड़ी देर के लिए ही सही!”
सिड अपराधी की तरह बैठा सब सुन रहा था, संभवत: पिछले दिनों की कुछ कड़वी बातें दिमाग़ में घूम रही होंगी. मैंने उसका सिर सहलाते हुए नीचे चलने को कहा.
“कर आई अपने शब्दों का जादू?” ये सीढ़ियों के पास खड़े मुझे देखते हुए मुस्कुरा रहे थे.
“अभी कहां? अभी तो आधा काम हुआ है…” मैंने लंबी सांस खींचकर कहा.
“मतलब?”

यह भी‌ पढ़ें: स्पिरिचुअल पैरेंटिंग: आज के मॉडर्न पैरेंट्स ऐसे बना सकते हैं अपने बच्चों को उत्तम संतान (How Modern Parents Can Connect With The Concept Of Spiritual Parenting)


“मतलब अभी आपकी बिटिया रानी को भी तो समझाना है..” मैं मिनी के कमरे की ओर बढ़ते हुए मन ही मन अपने संवाद याद करने लगी.
“देखो मिनी! जब तुम पैदा हुई थी, तो मैं तुम्हारा ज़्यादा ध्यान रखती थी, तुम परिवार की नई सदस्य थी.. उसी तरह भाभी भी नई हैं ना, तो सिद्धार्थ भइया को उन पर ज़्यादा ध्यान देना होगा ना… “

लकी राजीव

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

हास्य काव्य- मैं हुआ रिटायर… (Hasay Kavay- Main Huwa Retire…)

मैं हुआ रिटायरसारे मोहल्ले में ख़बर हो गईसब तो थे ख़ुश परपत्नी जी ख़फ़ा हो…

April 12, 2024

अक्षय कुमार- शनिवार को फिल्म देखने के लिए सुबह का खाना नहीं खाता था… (Akshay Kumar- Shanivaar ko film dekhne ke liye subah ka khana nahi khata tha…)

अक्षय कुमार इन दिनों 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. उनका फिल्मी…

April 12, 2024

बोनी कपूर यांनी केले ८ महिन्यात १५ किलो वजन कमी (Boney Kapoor Lost 15 Kg Weight By Following These Tips)

बोनी कपूर हे कायमच चर्चेत असणारे नाव आहे. बोनी कपूर यांचे एका मागून एक चित्रपट…

April 12, 2024

कामाच्या ठिकाणी फिटनेसचे तंत्र (Fitness Techniques In The Workplace)

अनियमित जीवनशैलीने सर्व माणसांचं आरोग्य बिघडवलं आहे. ऑफिसात 8 ते 10 तास एका जागी बसल्याने…

April 12, 2024
© Merisaheli