लघुकथा- सासू बनाम मां… (Short Story- Sasu Banam Maa…)

“मैं तो बस एक बात समझती हूं कि बहू भी किसी की बेटी होती हैं. बहू को बेटी बनाने के लिए सास को भी तो मां बनना पड़ेगा. उसकी भावनाएं समझनी होंगी. हम चाहते हैं हमारी बेटी को उसके ससुरालवाले बेटी जैसा प्यार दे, तो अपनी बहू को बेटी समझने में दिक़्क़त क्यों?”

दोपहर में गपशप के इरादे से विमला जब सुमित्रा के घर आई, तो देखा वह काम में व्यस्त थी. धीरे से झांककर देखा, कमरे में बहू चादर तानकर आराम से सोई है.
“क्या ज़माना आ गया है बूढ़ी सास आराम करने के दिनों में बेचारी काम में लगी है और बहू चादर तानकर आराम से सो रही है.”
विमला ने आंगन में सूखते कपड़ों, सूखे कपड़ों के ढेर और धुले बर्तनों की तरफ़ देखते हुए मुंह बिचकाकर कहा.
“ऐसा नहीं है बहू की तबीयत ठीक नहीं है, वरना तो वह मुझे कोई काम नहीं करने देती.” सुमित्रा ने बताया.
“आजकल की बहुएं होती ही हैं कामचोर. वह काम से बचने के लिए जब-तब बीमारी का बहाना बना लेती हैं. मेरी बहू भी ऐसी ही है.” कहकर विमला सुमित्रा की बहू के साथ ही साथ ख़ुद की बहु की भी बुराई करने लगी.
“ऐसा नहीं है जब हमारी बेटी की तबीयत ख़राब होती है, तब क्या हम उसे खाना बनाकर नहीं खिलाते. तो फिर बहू को बनाकर खिलाने में क्यों तकलीफ़?” सुमित्रा ने बहू के लिए दूध गर्म करते हुए कहा.
“अरे तू तो कुछ नहीं समझती बहू कभी बेटी नहीं हो सकती.” विमला ने कहा.
“मैं तो बस एक बात समझती हूं कि बहू भी किसी की बेटी होती हैं. बहू को बेटी बनाने के लिए सास को भी तो मां बनना पड़ेगा. उसकी भावनाएं समझनी होंगी. हम चाहते हैं हमारी बेटी को उसके ससुरालवाले बेटी जैसा प्यार दे, तो अपनी बहू को बेटी समझने में दिक़्क़त क्यों?”
कहते हुए सुमित्रा दूध का ग्लास लेकर बहू के कमरे की ओर बढ़ गई. विमला अपना-सा मुंह लेकर रह गई. बुखार में तपी होने पर भी बहू की आंखों में ख़ुशी के आंसू आ गए.

डॉ. विनीता राहुरीकर

अधिक कहानी/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां पर क्लिक करें – SHORT STORIES

यह भी पढ़ें: सास-बहू के रिश्तों को मिल रही है नई परिभाषा… (Daughter-In-Law And Mother-In-Law: Then Vs Now…)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli