फोन कटते ही सपना जी ने एक लंबी सांस भरी और आंख बंद कर वे सोचने लगीं कि कितनी तमन्ना थी मेरी राहुल के साथ बारिश में भीगने की, पर जीवन की आपाधापी में कभी फ़ुर्सत ही न मिली.
राहुल जी और सपना जी एक बारिश से भरे ख़ुशनुमा दिन में अपने-अपने में बिज़ी थे. राहुल जी टीवी पर न्यूज़ देख रहे थे. और सपना अपनी मैगज़ीन में मशगूल थीं. तभी बहू रिद्धि का वीडियो कॉल आया, "हाय मां, क्या कर रही हैं. हम तो मस्त बारिश का मज़ा ले रहे हैं."
तभी चिंटू चिल्लाकर बोला, "दादी! आप भी भिगो न हमारी तरह, वहां जयपुर में बारिश नहीं हो रही क्या? यहां हैदराबाद में तो झमाझम बारिश हो रही."
यह भी पढ़ें: मॉनसून के दौरान बच्चों के लिए सुपरफूड (Superfoods For Kids During Monsoon)
सपना जी बच्चो की बारिश वाली मस्ती देखकर ख़ुश होती हुई बोलीं, "हां बेटा, जयपुर में भी ज़ोरदार बारिश है, पर हमारी उम्र तुम लोगों की तरह भीगने वाली नहीं रही. तेरे दादा जी को तो ज़्यादा नहाने तक से ज़ुकाम हो जाता है, वो भला क्या बारिश का मज़ा लेंगे, और वैसे भी तुम सबकी मस्ती देखकर ही हमारा मन ख़ुश हो गया."
"ओके मां! बाय, रखती हूं, बारिश के मज़े लेती हूं."
फोन कटते ही सपना जी ने एक लंबी सांस भरी और आंख बंद कर वे सोचने लगीं कि कितनी तमन्ना थी मेरी राहुल के साथ बारिश में भीगने की, पर जीवन की आपाधापी में कभी फ़ुर्सत ही न मिली.
अब जब फ़ुर्सत है, तब शरीर साथ नहीं देता. अच्छा है कि बहू रिद्धि अपनी बिज़ी लाइफ में से भी इन सारी बातों के लिए वक़्त निकाल लेती है, वरना ज़िंदगी का क्या है? ऐसे ही निकल जाती है...
"एक कप चाय मिलेगी?" पति की आवाज़ से सपना जी अपने ख़्यालों से बाहर आईं.
यह भी पढ़ें: जीवन है जीने के लिए (Live Your Life Happily)
तभी वे उठीं और उन्होंने चाय के साथ गर्मा-गर्म पकौड़े तैयार किए. राहुल जी की पसंद के पहनावे के साथ आंखों में काजल डाला और अपने ज़माने का गाना लगा कर राहुल जी को अपना हाथ देकर बोलीं, "लेटस डांस, राहुल जी!" वे भी मुस्कुराए और दोनों पति-पत्नी 'आज रपट जाएं तो हमें ना उठइयो, आज फिसल जाएं तो हमें ना उठइयो...' गाने पर थिरक उठे.
बाहर बारिश अपने पूरे जोश के साथ होने लगी और यहां सपना जी का सपना भी पूरा होने लगा.
अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES
Photo Courtesy: Freepik