Close

श्रीगणेशजी की महिमा… (ShreeGaneshji Glory)

* गणेशजी के विशाल देह में कई गूढ़ रहस्य समाए हुए हैं, जैसे- श्रीगणेशजी के मस्तक में ब्रह्म लोक, आंखों में लक्ष्य, कानों में वैदिक ज्ञान, सूंड में धर्म, दाएं हाथ में वरदान, बाएं हाथ में अन्न, पेट में सुख-समृद्धि, नाभि में ब्रह्मांड व पैरों में सप्तलोक है. Ganeshotasav Special * गणेश पुराण के अनुसार, सतयुग में दस भुजाओंवाले सिंह की सवारीवाला विनायक रूप, त्रेता युग में श्‍वेत वर्ण छह भुजाओंवाले मयूर की सवारी मयूरेश्‍वर रूप, द्वापर युग में चार भुजाओंवाले लाल वर्ण व मूषक की सवारीवाले गजानन, कलियुग में दो भुजाओं अश्‍व वाहन धूम्र वर्ण धूम्रकेतु रूप की पूजा-आराधना अत्यधिक प्रचलित रहेगी. * ऋषि व्यासजी ने गणेशजी से महाभारत लिखवाई थी. लिखने के लिए कुछ न मिलने पर गणेशजी ने अपना एक दांत तोड़कर उससे महाभारत लिखी थी, इसलिए उन्हें एकदंत भी कहते हैं.
शुभ-लाभ
* घर के सेंटर में पूर्व दिशा में भगवान श्रीगणेश को स्थापित करना शुभ होता है. * घर में गणपतिजी की बैठी हुई मुद्रा व ऑफिस-शॉप में खड़ी मुद्रा शुभ व लाभदायक होती है. * धन-वैभव के लिए चांदी के गणपति रखना लाभदायक रहता है. * कमल पर बैठे गणेशजी की पूजा करना भी शुभ रहता है. * घर में गणेशजी की तस्वीर लगाते समय ध्यान दें कि उसमें मोदक व चूहा ज़रूर हो. इससे घर में समृद्धि बनी रहती है. * मुख्यद्वार पर गणेश की दो मूर्ति लगाएं, जिनकी पीठ आपस में मिली हो. इससे घर के सभी तरह के वास्तु-दोष दूर हो जाते हैं. * सुख-शांति के लिए स़फेद गणपति की पूजा करनी चाहिए. * परिवार में आपसी प्यार-स्नेह, सहयोग बना रहे, लड़ाई-झगड़े न हों, इसके लिए चंदन के बने गणपति की पूजा करनी चाहिए. * सफलता व प्रसिद्धि के लिए पन्नावाले गणपति की पूजा-आराधना करना लाभकारी होता है. * किसी प्रकार के भय, शंका-आशंका, शत्रु आदि से बचने के लिए मूंगावाले गणेश भगवान की पूजा-स्तुति करनी चाहिए. * घर में बाल गोपाल यानी बच्चे की कामना के लिए बाल गणेश की पूजा करनी चाहिए. * सिंदूरी रंग के गणेश भगवान की आराधना करने से घर के सभी कार्य निर्विघ्न रूप से पूरे होते हैं. * घर या ऑफिस में गणपति भगवान की तस्वीर या मूर्ति रखते समय ध्यान रखें कि उनका मुंह दक्षिण-पश्‍चिम दिशा में न हो. * एक घर में तीन गणपति की पूजा कभी न करें.

- ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़े#BollywoodGaneshotasav: गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना में भक्तिमय फिल्म स्टार्स (Film Stars Ganesh Chaturthi: Shilpa Shetty, Sonali Bendre, Vivek Oberoi Bring Ganpati Home)  

Share this article