पिछले कुछ समय से सारा अली खान (sara Ali khan) और क्रिकेटर शुभमन गिल (cricketer shubman gill) के बीच डेटिंग की खबरें (dating news) काफ़ी…
पिछले कुछ समय से सारा अली खान (sara Ali khan) और क्रिकेटर शुभमन गिल (cricketer shubman gill) के बीच डेटिंग की खबरें (dating news) काफ़ी चर्चा में थीं. इस ख़बर को तब हवा मिली जब सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के बीच अनबन की खबरें आई. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफ़ॉलो भी कर दिया था, जबकि सारा अली खान से पहले वो सारा तेंदुलकर के काफ़ी क़रीब माने जाते थे. सारा तेंदुलकर और शुभमन के बीच सारा अली खान आ चुकी थीं और बताया जा रहा था कि सारा अली खान और क्रिकेटर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की एक साथ रेस्टौरंट, फ़्लाइट और होटेल में भी स्पॉट किया गया था.
लेकिन इन सबके बीच सारा अली और शुभमन चुप्पी साधे हुए थे, पर अब खुद क्रिकेटर ने इस बात की पुष्टि कर दी है और सरेआम सारा अली खान से डेटिंग की बात क़बूली है. शुभमन ने प्रीति सिमोस और नीति सिमोस के पंजाबी चैट शो ‘दिल दीयां गल्लां’ में अपने दिल की बात कही. इस शो को सोनम बाजवा होस्ट करती हैं.
शो में शुभमन से जब सवाल किया गया कि बॉलीवुड की सबसे फिट फीमेल एक्टर कौन हैं? तो क्रिकेटर ने तपाक से कहा सारा. इसके बाद सवाल आया क्या वो सारा को डेट कर रहे हैं तो उन्होंने कहा- शायद… उनसे फिर पूछा गया- सारा का सारा सच बोलो तो वो शरमाते हुए बोले- सारा दा सारा सच बोल दिया. शायद हां, शायद नहीं… इससे साफ़ पता चलता है कि बिना आग के धुआं नहीं उठ रहा.
बहरहाल, अब देखते हैं सारा अली खान का इस पर क्या और कैसा रिएक्शन आता है, क्योंकि उन्होंने अब तक चुप्पी साधी हुई है.
टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल…
हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो हूं ग़ज़ल या कविता या…
लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल…
उस दिन देर रात जब मैं शादी से लौट रही थी, मुझे यही लग रहा…
बॉलीवुड की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट मां बनने के बाद से…
खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan)…