श्वेता तिवारी ख़तरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए जैसे ही केप टाउन के लिए निकलीं उनके पति अभिनव कोहली ने यहां जमकर हंगामा शुरू कर दिया. बैक टु बैक इंस्टा पर कई विडीओज़ जारी कर अभिनव ने श्वेता पर आरोप लगाने शुरू कर दिए कि श्वेता मेरे चार साल के बेटे को किसी होटेल में अकेला छोड़ कर विदेश शूटिंग के लिए भाग गई! इतना ही नहीं, अभिनव ने आरोपों की झड़ी ही लगा दी श्वेता पर और कहा कि मेरा बेटा बीमार था, COVID के समय वो इसे असुरक्षित करके चली गई, उसकी जान ख़तरे में है और ये सब कहकर अभिनव ने चाइल्ड हेल्पलाइन से भी मदद मांगी थी. साथ ही श्वेता को कोर्ट में घसीटने की धमकी भी दी थी. अभिनव ने ये भी कहा था कि श्वेता को मैंने कहा था कि बेटे को मेरे पास छोड़ दे लेकिन वो उसे होटेल में अकेला छोड़ चली गई!
अब श्वेता तिवारी में बॉलीवुड बबल से बातचीत में अभिनव के इन तमाम आरोपों का जवाब दिया है. श्वेता ने बताया कि केप टाउन आने से पहले अभिनव को फ़ोन पर सब बताकर आई थी. रेयांश के बारे में भी बताया कि वो उसकी नानी और पलक के साथ घर में तमाम रिश्तेदारों के साथ रहेगा. शो वाले तो रेयांश और उसकी नानी को साथ ले जाने का पूरा खर्चा तक उठाने को तैयार थे लेकिन अभिनव नहीं माना तो मैं उन्हें साथ नहीं ला सकी.
इतना ही नहीं मैंने उसे बताया था कि मैं खुद भी विडीओ कॉल के ज़रिए बेटे के साथ टच में रहूंगी, लेकिन उसके विडीओज़ देख मैं हैरान हूं, आख़िर उसका एजेंड़ा क्या है. उसने ऐसे आरोप क्यों लगाए!
हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ वो रोज़ बेटे से फ़ोन पर बात कर सकता है और वो करता भी है, हमने कभी रोका नहीं. लेकिन अब वो ड्रामा कर रहा है कि उसको पता ही नहीं बेटा कहां है, तो ये अजीब बात है. वो कभी बेटे के लिए एक पैसे की मदद नहीं करता, मैं अकेले उसकी परवरिश करती हूं.
लेकिन मामला यहीं नहीं थमा, अभिनव ने श्वेता के इस इंटरव्यू पर पलटवार किया और फिर से इंस्टा पर लाइव जाकर कहा कि श्वेता झूठी है, मेरा बेटा होटेल में ही है. उसके pr उसके लिए कितना भी काम कर लें लेकिन सच यही है. मैं कोर्ट की तारीख़ का इंतज़ार कर रहा हूं, मेरा बेटा मुझे दे दो क्योंकि मैं उसका नैचरल गार्डीयन हूं. मैं उसका पिता हूं. उसके बाद अभिनव ने फिर लाइव आकर कहा कि इंटरव्यू के आख़िरी भाग के बारे में तो मैं कहना ही भूल गया, तुमने कहा मैं एक पैसा खर्च नहीं करता, तुमको पता है जब मैं शो कर रहा था और अभी हाल ही में भी मैंने 40% पैसा ऑनलाइन तुम्हारे अकाउंट में ट्रान्स्फ़र किए हैं. तुमको पता है श्वेता तुम गिरती ही जा रही हो… और कितना गिरोगी!
इस लिंक्स पर जाकर आप अभिनव के वो लाइव विडीओ फ़ीड देख सकते हैं…https://www.instagram.com/tv/COm__ufngZp/?igshid=1u1fhobppyjrw
https://www.instagram.com/tv/COnBW26HiZw/?igshid=10nnso61kp6gd
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर…
“आपल्या देशात सुमारे २५ कोटी लोकांना दृष्टीदोष झालेला आहे. त्यापैकी १४ कोटी लोक तरी मोतीबिंदूची…
शोएब इब्राहिम आणि दीपिका कक्कर यांचा विवाह आंतरधर्मीय होता, परंतु त्यांचे एकमेकांशी चांगले नाते आहेच,…
झी5 या ओटीटी प्लॅटफॉर्मवर प्रदर्शित झालेल्या या चित्रपटाने असंख्य महिलांमध्ये चर्चा घडवून आणली आहे. अनेकांना…
ऋचा चड्ढा- अली फजल (Richa Chadha and Ali Fazal) पिछले साल पैरेंट्स बने हैं. रिचा…
छोटे पर्दे की बड़ी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) पिछले कई सालों से दर्शकों का…