श्वेता तिवारी इस वक़्त साउथ अफ़्रीका के केप टाउन में ख़तरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग कर रही हैं लेकिन वो इस शो से ज़्यादा अभी अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर ज़्यादा चर्चा में हैं. श्वेता के केप टाउन जाते ही जिस तरह अभिनव कोहली में यहां हंगामा किया वो सभी को पता है.
श्वेता पर अभिनव ने आरोप लगाया कि वो उनके चार साल के बीमार बेटे को किसी होटेल में अकेला छोड़ शूट के लिए रवाना हो गई, अभिनव के इस आरोप कि श्वेता ने भी जवाब दिया कि उनका बेटा अपनी बहन पलक और नानी के साथ सुरक्षित है और अभिनव को भी ये पता है…
ये मामला गर्म ही था कि अब इसमें श्वेता के पूर्व पति राजा चौधरी का हैरान कर देने वाला बयान आया है. राजा ने एकइंटरव्यू के कहा कि श्वेता एक अच्छी इंसान हैं. वो एक अच्छी पत्नी भी हैं और बहुत अच्छी मां भी. अगर उनकी शादियां सफल नहीं हुईं तो इसका ये मतलब नहीं कि वो बुरी इंसान है, ऐसे में लोगों को उन्हें ग़लत नहीं समझना चाहिए!
दरअसल दोनों ही बार एक जैसी चीज़ें हुईं, इसलिए लोग श्वेता पर भले ही सवाल खड़े कर रहे हों, पर ये महज़ संयोग और उनका बैड लक है कि इतिहास फिर दोहराया गया और उनकी दूसरी शादी भी नहीं चली, लेकिन इससे वो ग़लत इंसान कहीं से भी साबित नहीं होतीं.
राजा ने आगे कहा कि अभिनव और श्वेता के बीच बतौर पति-पत्नी जो भी समस्याएँ हों मैं उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता लेकिन इतना कहना चाहता हूं कि श्वेता को अभिनव को अपने बेटे से मिलने देना चाहिए क्योंकि वो उसका पिता है. श्वेता को ये बात समझनी चाहिए कि अभिनव और उनके बीच कितने भी मतभेद हों या परेशनियाँ चल रही हों लेकिन एक पिता अपने बच्चे को, चाहे बेटा हो या बेटी को कभी नुक़सान नहीं पहुंचाएगा. बाक़ी श्वेता और अभिनव के निजी मसलों पर मैं घुसना नहीं चाहता, मेरा टिप्पणी करना नहीं बनता.
जैसाकि सभी जानते ही हैं कि श्वेता और अभिनव के बीच का मामला काफ़ी आगे बढ़ चुका है, अभिनव ने श्वेता की बात पर पलटवार करके कहा कि वो कहती है मुझे सब पता है और मैं बच्चे पर एक पैसा खर्च नहीं करता, तो श्वेता तुम नीचे ही गिरती जा रही है, वो बेटे से मिलने तक नहीं देती वर्ना पिता होने के नाते बच्चे को मेरे पास छोड़ना चाहिए था…
इसके बाद श्वेता ने एक वीडीयो जारी किया जिसमें अभिनव श्वेता के साथ हाथापाई करते और बच्चे को छीनते दिखे, इसका संज्ञान महिला आयोग ने लेकर छानबीन कि बात कही, तो वहीं अभिनव भी कोर्ट पहुंच गए जहां कोर्ट ने उनके केस को मंज़ूरी दे दी और कहा जा रहा है कि श्वेता को शो छोड़ लौटना पड़ सकता है… कोर्ट में मामला आने के बाद लोग अभिनव के समर्थन में भी नज़र आए और श्वेता को ट्रोल तक करने लगे.
लेकिन इन सबके बीच राजा का ये बयान और श्वेता को इस तरह समर्थन देना भी काफ़ी हैरान करनेवाला है!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल है.…
Mix contemporary style with chic, desi looks and you’ll soon have heads turning in awe!…
लकी राजीव “मैंने घर में कह दिया था, वहां शादी नहीं होगी तो कहीं नहीं…
काळेभोर, लांबसडक, घनदाट, मुलायम, चमकदार ही विशेषणं आपल्या केसांसाठीही वापरली जावीत, असं वाटत असेल, तर…
विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. चित्रपटाचा अधिकृत ट्रेलर प्रदर्शित झाल्यानंतर प्रेक्षकांमध्ये…
प्रियांका चोप्राचा धाकटा भाऊ सिद्धार्थ चोप्रा लग्न करणार आहे. तो त्याची प्रेयसी नीलम उपाध्याय सोबत…