- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Birthday Special: सिद्धार्थ...
Home » Birthday Special: सिद्धार्थ...
Birthday Special: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 18 साल की उम्र में शुरु की थी मॉडलिंग, कामयाब मॉडल होने के बावजूद ऐसे बने बॉलीवुड के ‘एक विलेन’ (Siddharth Malhotra Started His Modeling Career at The Age of 18, Know How He Became ‘Ek Villain’ of Bollywood)

बॉलीवुड की कई फ़िल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने दिल्ली में अपनी स्कूली पढ़ाई और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की थी. महज 18 साल की उम्र में ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था, इसलिए एक कामयाब मॉडल होते हुए भी वो बॉलीवुड के ‘एक विलेन’ बन गए. सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे पर चलिए जानते हैं उनकी ज़िंदगी से जुड़ी खास बातें.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर होने के साथ-साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा मॉडलिंग की दुनिया का एक मशहूर चेहरा भी हैं. बताया जाता है कि शुरुआत में अपने निजी खर्चों को पूरा करने के लिए सिद्धार्थ ने मॉडलिंग शुरु की थी, लेकिन बाद में उन्होंने लंबे समय तक मॉडलिंग की दुनिया में काम किया. उन्होंने सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मॉडलिंग करके खूब शोहरत हासिल की. लंबे समय तक मॉडलिंग करने के बाद उन्होंने फ़िल्मी दुनिया का रुख किया.
एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने अपने करियर के शुरुआत दिनों का ज़िक्र करते हुए बताया था कि उन्होंने फ़िल्म ‘दोस्ताना’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने से पहले एडवर्टाइज़िंग में भी अपनी किस्मत आज़माई थी. साल 2008 में उन्हें प्रियंका चोपड़ा के अपोज़िट फ़िल्म ‘फैशन’ में काम करने का ऑफर मिला, लेकिन मॉडलिंग मैगज़ीन के साथ हुए करार की वजह से यह फ़िल्म उनके हाथ से निकल गई. यह भी पढ़ें: Birthday Special: नील नितिन मुकेश के तीन नामों के पीछे छुपा है यह राज़, जानें एक्टर की ज़िंदगी से जुड़े कुछ ऐसे ही अनसुने किस्से (What is Secret Behind The Three Names of Neil Nitin Mukesh, Know Some Unknown Facts About the Actor)
बॉलीवुड के फेमस फ़िल्म मेकर करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को फ़िल्म ‘माय नेम इज़ खान’ में सह निर्देशक के तौर पर काम करने का मौका दिया था. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में करण जौहर की फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसी फ़िल्म से उनके साथ एक्टर वरुण धवन और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी.
हालांकि साल 2014 में आई फ़िल्म ‘एक विलेन’ सिद्धार्थ के फ़िल्मी करियर की सबसे कामयाब फ़िल्म साबित हुई. बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म ने धमाल मचा दिया और ‘एक विलेन’ बने सिद्धार्थ ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. यहां तक कि सलमान खान भी उनकी एक्टिंग से बेहद प्रभावित हुए और उन्हें एक डिज़ाइनर घड़ी तोहफे में दी.
बता दें कि फ़िल्मी दुनिया में अपने लिए जगह बनाना सिद्धार्थ के लिए इतना आसान भी नहीं था. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने पहले ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे, जिसके बाद उन्हें एक ऐड में काम करने का ऑफर मिला. हालांकि इसके बाद भी उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और आज उनका नाम बॉलीवुड के बड़े सितारों में शुमार है.
बेशक सिद्धार्थ एक अच्छे एक्टर हैं, लेकिन वो एक शानदार रग्बी खिलाड़ी भी हैं. उन्हें प्रकृति से खास लगाव है, इसलिए उन्हें जब भी मौका मिलता है वो प्रकृति की गोद में अपना समय बिताना पसंद करते हैं. सिद्धार्थ अपनी फिटनेस का भी खास तौर पर ख्याल रखते हैं. उनका कहना है कि अगर वो एक्सराइज़ नहीं करते हैं तो उन्हें बेचैनी होती है. एक्सरसाइज़ करने के अलावा वो हफ्ते में दो बार रनिंग और स्विमिंग करना पसंद करते हैं.
अपनी फ़िल्मों से ज्यादा सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. उनका नाम सबसे पहले आलिया भट्ट से जुड़ा था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद सिद्धार्थ का नाम कैटरीना कैफ के साथ जुड़ा और अब कियारा आडवाणी के साथ रिलेशनशिप को लेकर सिद्धार्थ सुर्खियों में हैं. कई मौकों पर सिद्धार्थ और कियारा को साथ में स्पॉट किया गया है. यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial रितिक रोशन- कृष 3 के सेट पर कंगना के साथ कुछ ग़लतफ़हमियां हुई थीं… (Happy Birthday To Hrithik Roshan)
गौरतलब है कि साल 2012 में करण जौहर की फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘एक विलेन’, ‘मरजावां’, ‘कपूर एंड सन्स’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘बार-बार देखो’, ‘जबरिया जोड़ी’, ‘ब्रदर’, ‘इत्तेफाक’ और ‘अय्यार’ जैसी कई फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. बॉलीवुड के इस यंग एक्टर को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.