Close

पिछले रिलेशनशिप से सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिली है ये सीख, एक्टर ने खुद किया खुलासा (Sidharth Malhotra Has Learned This From The Past Relationship, The Actor Himself Revealed)

बॉलीवुड एक्टर सिद्दार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी के साथ को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि अगले साल जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, इसपर सिद्धार्थ या फिर कियारा की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन इनकी शादी को लेकर कयासों का बाजार काफी गर्म है. खैर फिलहाल यहां हम बात करने वाले हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिछले रिलेशनशिप के बारे में जिससे उन्हें एक बड़ी सीख मिली है. एस बात का खुलासा खुद सिद्धार्थ ने किया है. आइए जानते हैं उस बारे में विस्तार से.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अब ये बात तो सभी जानते ही हैं कि कियारा से पहले आलिया भट्ट के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा रिलेशनशिप में रह चुके हैं. हालांकि इसपर ना तो कभी सिद्धार्थ ने कुछ कहा और ना ही आलिया ने. लेकिन अब सिद्धार्थ जिस तरह की बातें कर रहे हैं उससे ये और भी ज्यादा कंफर्म हो जाता है कि दोनों पहले एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने अपने पिछले रिलेशनशिप के बारे में बात की और उन्होंने बताया कि पिछले रिलेशनशिप से उन्होंने ये सीखा है कि कभी पालतू जानवर गिफ्ट में नहीं देना चाहिए.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

इस इंटरव्यू से पहले सिद्धार्थ करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में भी कह चुके हैं कि वो अपनी EX की बिल्ली को बहुत मिस करते हैं. अब ये बात तो जगजाहिर है कि आलिया भट्ट के पास एक बिल्ली है और आलिया की उस बिल्ली का नाम एडवर्ड है. अब जबकि बार बार सिद्धार्थ अपनी EX और फिर बिल्ली की बात करते हैं तो ऐसे में भला कौन नहीं समझेगा कि उन्होंने आलिया को डेट किया था.

ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ का असली नाम नहीं जानते होंगे आप (You May Not Know The Real Name Of Tiger Shroff)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल जब सिद्धार्थ करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में आए थे तो करण जौहर ने उनसे सवाल किया था कि EX की ऐसी कौन सी चीज है जिसे वो मिस करते हैं? इस सवाल जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहा था कि 'उसकी बिल्ली.' अब फिर से हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने आलिया भट्ट की बिल्ली Edward के बारे में बात की है.

ये भी पढ़ें: 10 साल पहले शाहरुख खान ने कर दी थी भविष्यवाणी, बॉलीवुड फिल्में देखना बंद कर देंगे लोग (10 Years Ago Shahrukh Khan Had Predicted, People Will Stop Watching Bollywood Movies)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल एक जाने माने वेब पोर्टल के साथ इंटरव्यू के दौरान जब रैपिड फायर में सिद्धार्थ मल्होत्रा से सवाल किया गया कि, ऐसी कौन सी चीज है, जो उन्होंने पिछले रिलेशनशिप से सीखी है? तो इसपर सिद्धार्थ ने कहा कि "मुझे लगता है कि मैंने अपने पिछले रिश्ते से सीखा है कि पालतू जानवरों को गिफ्ट में न दें." इसके बाद उनसे सवाल किया कि वो ऐसी कौन सी चीज है जो वो आलिया भट्ट से चुराना चाहेंगे? तो इस पर सिद्धार्थ ने कहा कि 'द कैट...एडवर्ड.'

ये भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर आलिया भट्ट तक, समाज की इस तरह से मदद करते हैं बॉलीवुड के ये 8 सेलेब्स (From Salman Khan To Alia Bhatt, These 8 Bollywood Celebs Help The Society In This Way)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अब इससे फैंस का कहना है कि सिद्धार्थ ने ही आलिया भट्ट को गिफ्ट में बिल्ली दी थी. गौरतलब है कि आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया था. इस फिल्म में आलिया और सिद्धार्थ के अलावा वरुण धवण भी थे. खबरों की मानें तो शूटिंग के दौरान ही सिद्धार्थ और आलिया एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. इसके बाद फिल्म 'कपूर एंड सन्स' तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था. साथ में ये उनकी दूसरी फिल्म थी.

Share this article