शेरशाह स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की वेडिंग फेस्टिविटीज़ गोल्डन सिटी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शुरू हो चुकी हैं. धीरे-धीरे मेहमानों का आना भी शुरू हो चुका है. हाल ही में सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने के लिए शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत, फिल्म मेकर करण जौहर जैसलमेर के लिए रवाना हो चुके हैं. ये सेलेब्स हैं कपल की शादी के लिए जैसलमेर पहुंचने वाले फर्स्ट गेस्ट हैं.
बॉलीवुड स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक दूजे के होने जा रहे हैं. सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्में पहले से ही राजस्थान के जैसलमेर में शुरू हो चुकी हैं. शादी के लिए दूल्हा और दुल्हन की फैमिली, उनके करीबी दोस्त और उनकी टीम भी पहले ही गोल्डन सिटी जैसलमेर पहुँच चुके हैं. और अब बारी है कपल की मच अवेटेड शादी में पहुँचने वाले मेहमानों की .
कुछ देर पहले ही 'कबीर सिंह' एक्टर शहीद कपूर, उनकी पत्नी मीरा राजपूत और फिल्म मेकर करण जौहर जैसलमेर (राजस्थान) के लिए निकल चुके हैं. शहीद कपूर और मीरा राजपूत को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उनके एयरपोर्ट लुक की बात करें तो एक्टर शाहिद कपूर कैज़ुअल लुक में नज़र आए. शाहिद ने बेज़ कलर के ओवरसाइज़्ड स्वेटशर्ट और जॉगर्स से अपने लुक को कम्प्लीट किया। जबकि मीरा शार्ट ड्रेस और ब्लैक कलर के स्वेटर में बहुत प्यारी लग रही थीं.
सिड-कियारा की शादी में शामिल होने के लिए फिल्म मेकर करण जौहर भी जैसलमेर के लिए रवाना हो चुके हैं. उन्हें भी मुंबई एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक आउटफिट में स्पॉट किया गया.
सूत्रों से ये भी पता चला है कि कपल की शादी में शामिल होने के लिए सलमान खान, रोहित शेट्टी, शबीना खान, जो कि कियारा की क्लोज फ्रेंड सहित और बहुत से सेलेब्स हैं, जिनके नाम लिस्ट में हैं. वे भी जल्द जैसलमेर रवाना होने वाले हैं.