अपने जवान बेटे को खो चुकी रीता शुक्ला के दिल पर क्या बीत रही है ये शायद ही कोई समझ पाए. सिद्धार्थ की मां रीता शुक्ला को उनकी अंतिम यात्रा में बेहद टूटा हुआ देखा गया. मीडिया सेलेब्स को कवर करने में ज़्यादा व्यस्त दिखा इसी वजह से लोगों ने मीडिया पर अपना ग़ुस्सा भी निकाला कि शर्म आनी चाहिए इस असंवेदनशीलता के लिए. एक मां और बहन किस दर्द और अकेलेपन से गुज़र रही हैं इसका किसी को ध्यान ही नहीं. सबको सिर्फ़ टीआरपी के लिए एक्सक्लुसिव पिक्चर्स के लिए सारी हदें पार करनी थीं बस.


ख़ैर सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार तो हो गया और एक मां के पास अब बस उसके बच्चे की यादें ही रह गईं. सिद्धार्थ अपनी मां के बेहद क़रीब थे और वो ये बात कई बार कह भी चुके थे. उन्होंने कहा था कि उनकी मां उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं और वो एक सेकंड भी उनके बिना नहीं रह सकते थे.

बिग बॉस के दौरान और बाहर भी रियल लाइफ़ में मां बेटे की ख़ास बॉन्डिंग को कई बार देखा गया है और ये तस्वीरें बताती हैं कि इस मां ने क्या खोया है और जो खोया है उसकी भरपाई इस जनम में नहीं हो पाएगी यकीनन! ऊपरवाला उनको हौसला दे बस यही सभी दुआ कर रहे हैं…







बेहद क़रीब थे सिड अपनी मां के… दोनों दोस्त की तरह ज़्यादा नज़र आते थे… अब फैंस कह रहे हैं कि सिड की मां अब हमारी मां है और हम उनका ख़याल रखेंगे. वो बहुत बहादुर हैं, शेरनी हैं…


सिड बिग बॉस जीतने के बाद अपनी बहन और मां संग








सिड की अंतिम यात्रा में इन ख़ास तस्वीरों ने भी फैंस का ध्यान खींचा… आसिम रियाज़ बेहद टूटे हुए दिखे और लोग कहने लगे कि अगर इन दोनों में दुश्मनी थी तो ऐसा दुश्मन सबको मिले.

दूसरी ओर शहनाज़ गिल बेसुध सी नज़र आई और उनको भी देख लोगों की आंखें भर आई.

Photo Courtesy: Instagram/Social Media