Categories: TVEntertainment

अलविदा सिड: सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा में रोती-बिलखती शहनाज़ गिल को देख भर आईं सबकी आंखें, बेसुध सना को भाई ने दिया सहारा (Sidharth Shukla’s Last Rites Begin: Shehnaaz Gill Cries Her Heart Out, See Pictures)

सिद्धार्थ शुक्ला की महज़ 40 की उम्र में मौत किसी के गले नहीं उतर रही लेकिन इस बीच सब लोग ये भी जानना चाह रहे…

सिद्धार्थ शुक्ला की महज़ 40 की उम्र में मौत किसी के गले नहीं उतर रही लेकिन इस बीच सब लोग ये भी जानना चाह रहे थे कि आख़िर सिड की गहरी दोस्त शहनाज़ गिल किस हाल में है. अली गोनी के ट्वीट ने लोगों की चिंता और बढ़ाए दी थी क्योंकि अली ने लिखा था कि जिस चेहरे को हमेशा हंसते हुए खुश देखा उसको ऐसा देखना दिल टूट गया, सना खुद को सम्भालो!

इसी बीच सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा भी शुरू हो चुकी है, उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी शुरू हो गई, परिवार, दोस्त व इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग इसमें शामिल भी हो रहे हैं. अर्जुन बिजलनी से लेकर अली गोनी, जैस्मिन भसीन और परिवार व सगे-सम्बंधी भी मौजूद हैं. पोस्टमार्टम के बाद परिवार को डेथ सर्टिफ़िकेट भी दे दिया गया था और ब्रह्मा कुमारी रीति से सिड का अंतिम संस्कार हो रहा है! मुंबई के ओशिवारा में सिड का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, इसी बीच शहनाज़ भी वहां पहुँची हैं लेकिन उनकी हालत देख किसी को भी रोना आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट हो रहा है जमकर वायरल, कही थी ये बात (After The Death Of Siddharth Shukla, His Last Instagram Post Is Becoming Fiercely Viral, Said This)

शहनाज़ बिल्कुल बदहवास, बेसुध नज़र आई. वो टूटी हुई थीं, आंखें रो-रोकर सूजी हुई हैं उनकी और वो चलने, कुछ बोलने समझने की हालत में भी नाहीं हैं, उनके भाई ने उनको सहारा देकर कार से उतारा और उनका सहारा लेकर ही वो उठ पाई और चल पाई. अपने दोस्त की अंतिम यात्रा और अंतिम विदाई उनके लिए भी आसान नहीं!

इससे पहले सना के पापा में बताया था कि शहनाज़ ने उनको फ़ोन पर कहा था कि सिडने मेरे हाथों में दम तोड़ा, उसने मेरे हाथों में दुनिया छोड़ी… अब मैं कैसे जियुंगी! वाक़ई सिड-नाज़ की ये दास्तान अधूरी ही रह गई! अलविदा सिड!

Photo Courtesy: Social Media

यह भी पढ़ें: ‘चेहरा जो हमेशा हंसते हुए देखा, लेकिन आज देखा, दिल टूट गया…’ सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद कैसा है शहनाज़ गिल का हाल? सना के लिए अली गोनी के इमोशनल ट्वीट ने खोला राज़! (‘Stay Strong Sana’ Numb… Heartbroken… Aly Goni’s Emotional Tweet After Seeing Shehnaaz Gill’s Condition)

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli