सिद्धार्थ शुक्ला की महज़ 40 की उम्र में मौत किसी के गले नहीं उतर रही लेकिन इस बीच सब लोग ये भी जानना चाह रहे…
सिद्धार्थ शुक्ला की महज़ 40 की उम्र में मौत किसी के गले नहीं उतर रही लेकिन इस बीच सब लोग ये भी जानना चाह रहे थे कि आख़िर सिड की गहरी दोस्त शहनाज़ गिल किस हाल में है. अली गोनी के ट्वीट ने लोगों की चिंता और बढ़ाए दी थी क्योंकि अली ने लिखा था कि जिस चेहरे को हमेशा हंसते हुए खुश देखा उसको ऐसा देखना दिल टूट गया, सना खुद को सम्भालो!
इसी बीच सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा भी शुरू हो चुकी है, उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी शुरू हो गई, परिवार, दोस्त व इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग इसमें शामिल भी हो रहे हैं. अर्जुन बिजलनी से लेकर अली गोनी, जैस्मिन भसीन और परिवार व सगे-सम्बंधी भी मौजूद हैं. पोस्टमार्टम के बाद परिवार को डेथ सर्टिफ़िकेट भी दे दिया गया था और ब्रह्मा कुमारी रीति से सिड का अंतिम संस्कार हो रहा है! मुंबई के ओशिवारा में सिड का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, इसी बीच शहनाज़ भी वहां पहुँची हैं लेकिन उनकी हालत देख किसी को भी रोना आ जाएगा.
शहनाज़ बिल्कुल बदहवास, बेसुध नज़र आई. वो टूटी हुई थीं, आंखें रो-रोकर सूजी हुई हैं उनकी और वो चलने, कुछ बोलने समझने की हालत में भी नाहीं हैं, उनके भाई ने उनको सहारा देकर कार से उतारा और उनका सहारा लेकर ही वो उठ पाई और चल पाई. अपने दोस्त की अंतिम यात्रा और अंतिम विदाई उनके लिए भी आसान नहीं!
इससे पहले सना के पापा में बताया था कि शहनाज़ ने उनको फ़ोन पर कहा था कि सिडने मेरे हाथों में दम तोड़ा, उसने मेरे हाथों में दुनिया छोड़ी… अब मैं कैसे जियुंगी! वाक़ई सिड-नाज़ की ये दास्तान अधूरी ही रह गई! अलविदा सिड!
Photo Courtesy: Social Media
यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…
अफवाहों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी…
'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…
'तू जाने ना', 'तेरा होने लगा हूं', 'दिल दिया गल्लां', 'पहली नजर में', 'बाखुदा तुम्हीं…
सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…
बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…