दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Late Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) के छोटे भाई शुभदीप (Younger Brother Shubhdeep) की होली फोटोज इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत रही हैं. फैंस कमेंट्स कर कहे रहे हैं कि लीजेंड वापस आ गया है.
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन सिंगर के फैंस आज भी उन्हें दिल से याद करते हैं. उनके गाए पंजाबी गाने आज भी लोगों की ज़बान पर हैं.
बीते शुक्रवार को सिंगर के अंकल साहिबप्रताप सिंह सिद्धू ने सिद्धू मूसेवाला के छोटे बेबी भाई शुभदीप की होली सेलिब्रेशन की एडोरेबल तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. शुभदीप की इन क्यूट फोटोज ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है.
इन क्यूट और कैंडिड तस्वीरों में बेबी शुभदीप व्हाइट कलर के कुरता-पायजामे के साथ ट्रेडिशनल फुटवियर और ब्लू कलर की पगड़ी पहने हुए दिख रहे हैं. बेड पर बैठे हुए बेबी बॉय के फेस पर सूरज की किरणें पड़ रही हैं. बेबी बॉय के फेस पर होली के रंग लगे हुए हैं.
शुभदीप का फेस्टिवल लुक और उनकी क्यूटनेस फैंस का दिल जीत रही है. इंटरनेट पर बेबी बॉय की प्यारी तस्वीरें देखकर फैंस उन पर अपना प्यार लूटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा- वो बहुत क्यूट लग रहा है. तो दूसरे ने लिखा है- सिद्धू पाजी वापस आ गए.
सिद्धू मूसेवाला के तीसरे फैन ने लिखा- ये लीजेंड कभी नहीं मरते. चौथे फैन ने बेबी बॉय की क्यूटनेस पर फिदा होते हुए लिखा- ओह गॉड, वो तो बहुत ही क्यूट है. अधिकतर फैंस ने शुभदीप की तस्वीरों पर यही कमेंट लिखा है कि बेबी बॉय लीजेंड के जैसा दिखता है.
इन फोटोज से पहले भी सिद्धू के अंकल ने बेबी शुभदीप का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें शुभदीप ट्रैक्टर पर बैठे हुए हैं. बेबी बॉय को उनके पापा बालकोर सिद्धू ने पकड़ा हुआ है. बेबी बॉय हंसते हुए पास में खड़े फैमिली मेंबर्स को देख रहे हैं. शुभदीप के इस वीडियो ने भी दिवंगत सिंगर के फैंस का दिल पिघला दिया था.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…