आरती सिंह पिछले काफ़ी समय से अपनी फ़िटनेस पर ध्यान दे रही हैं और उन्होंने काफ़ी वेट भी लूज़ किया था. हर वेकेशन में वो पहले से और ज़्यादा हॉट और फिट नज़र आती हैं और इस बार भी उनकी लेटेस्ट पिक्चर्स देखकर फैन्स दंग रह गए क्योंकि वो कमाल की लग रही हैं.
गोविन्दा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती ख़ुद बेहतरीन एक्ट्रेस और डांसर हैं लेकिन फ़िलहाल तो उनकी हॉट पिक्चर ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. आरती न्यू ईयर एंजॉय करने कश्मीर गई हुई हैं और बर्फीली वादियों का मज़ा ले रही हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी टोंड बॉडी और परफ़ेक्ट एब्स को फ़्लॉन्ट करते हुए एक बिकिनी पिक्चर शेयर की है.
आरती ने पिंक मल्टीकलर बिकिनी पहनी हुई है और बैकड्रॉप में स्विमिंग पूल व बर्फीली वादियां नज़र आ रही हैं. आरती ने किलर पोज़ दिया है जिस पर उनके कई सेलेब फैन्स कमेंट कर रहे हैं. 38 की उम्र में आरती का ये अवतार देख फ़ैन्स भी काफ़ी हैरान हैं.
बिपाशा बसु और कश्मीरा शाह ने भी फोटो पर कमेंट किया है. इसके अलावा आरती ने पूल में स्विम करते हुए भी वीडियो पोस्ट किया. आरती ने कैप्शंस में लिखा है- नया साल, नए गोल्स… साइलेंस ही मंत्र है…
फोटो में भी आरती ने लिखा है नए साल की शुरुआत अपना सपना पूरा करके की… खुली बाहों से 2024 का स्वागत है… एक ही ज़िंदगी है, जी लो…
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C1pD4FVCvzS/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
आरती बिग बॉस 13 में भी आ चुकी हैं और अब वो श्रावणी शो में नेगेटिव किरदार में नज़र आ रही हैं.