Categories: Skin CareMakeupBeauty

स्किन टाइप के अनुसार मेकअप गाइड (Makeup Guide According To Skin Type)

 

ऑयली स्किन

ब्यूटी चैलेंजः शाइन को कंट्रोल करना और हेल्दी, ग्लोइंग कॉम्प्लेक्शन पाना.

मेकअप टिप्स

  • मेकअप प्राइमर का इस्तेमाल करें. कम से कम चेहरे के ऑयली ज़ोन में ऑयल फ्री, शाइन फ्री प्राइमर लगाएं. चेहरा क्लीन करने के बाद पहले प्राइमर लगाएं, फिर मेकअप स्टार्ठ करें.
  • टोनर का इस्तेमाल भी एक्सेस ऑयल से छुटकारा दिलाता है.
  • ऑयल फ्री, मैट फिनिश या पाउडर बेस्ड फाउंडेशन का प्रयोग करें. ये चेहरे के ऑयली इफेक्ट को कम करके उसे सॉफ्ट लुक देता है. अगर नेचुरल लुक चाहती हैं तो टिंटेड मॉइश्‍चराइज़र यूज़ करें.
  • अपने स्किन टोन से एक शेड लाइट फाउंडेशन ख़रीदें, क्योंकि ऑयली फेस पर फाउंडेशन का इ़फेक्ट एक शेड डार्क हो जाता है.
  • हल्का-सा फाउंडेशन ही ऑयली स्किन के लिए काफ़ी होता है. फाउंडेशन की लेयर लगाएंगी तो बाद में वो पैची नज़र आने लगेगा.
  •  फेस पाउडर का इस्तेमाल भी कम करें. आमतौर पर लोग सोचते हैं कि पाउडर से ऑयल को कंट्रोल में किया जा सकता है, जबकि ऐसा नहीं है. मेकअप के बाद थोड़ी देर तक तो चेहरा अच्छा लगता है, लेकिन जब ऑयल निकलने लगता है तो चेहरा पैची नज़र आने लगता है.
  • क्रीमी या लिक्विड ब्लशर के इस्तेमाल से बचें. पाउडर बेस्ड ब्लशर अप्लाई करें. जो शेड आप चाहती हैं, उससे एक शेड लाइट ब्लशर लें, क्योंकि ऑयली स्किन पर फाउंडेशन की तरह ब्लशर का शेड भी डार्क हो जाता है.
  • ब्लशर को ब्रश से ही अप्लाई करें. उंगलियों से ब्लशर लगाने से चेहरे व उंगली के तैलीयपन के कारण ब्लशर फैल सकता है.
  • लिक्विड या क्रीमी आईशैडो की बजाय पाउडर बेस्ड आई शैडो यूज़ करें. इसी तरह लिक्विड आई लाइनर की बजायकाजल पेंसिल का इस्तेमाल करें.
  • मैट लिपस्टिक ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट होती है. ग्लॉस का इस्तेमाल भी कम से कम करे.   

    स्मार्ट टिप्स

  • डार्क की बजाय लाइट शेड का मेकअप अप्लाई करें, क्योंकि ऑयली फेस पर मेकअप का एक शेड डार्क इफेक्ट आता है.
  • फाउंडेशन नहीं लगाना चाहतीं, तो चेहरे के ऑयली इफेक्ट को कम करने के लिए मैट फिनिश पाउडर लगा सकती हैं.
  • मेकअप के इफेक्ट को बरकरार रखने के लिए कुछ घंटे के अंतराल पर मेकअप को टच अप करती रहें.
  • अपने पर्स में ब्लॉटिंग पेपर रखें. इससे चेहरे पर थपथपा देने से ऑयल कम हो जाता है और चेहरे को इंस्टेंट फ्रेश लुक मिलता है.
  • अच्छे क्वालिटी के ऑयल फ्री मेकअप प्रोडक्ट्स पर इंवेस्ट करें.

ड्राई स्किन 

ब्यूटी चैलेंजः स्मूद, हाइड्रेटेट स्किन, जिस पर ख़ूबसूरत ग्लो नज़र आए और स्किन हेल्दी लगे.

मेकअप टिप्स

  • सबसे पहले फेस वॉश से चेहरा धो लें. साबुन का इस्तेमाल न करें. साबुन से चेहरे का नेचुरल ऑयल धुल जाएगा, जिससे स्किन और अधिक ड्राई नज़र आएगी.
  •  मेकअप की शुरुआत मॉइश्‍चराइज़र से करें. मॉइश्‍चराइज़र से चेहरे को 4 से 5 मिनट तक मॉइश्‍चराइज़ करें, ताकि स्किन सॉफ़्ट हो जाए.
  • मेकअप के बाद ड्राई स्किन पर ख़ूबसूरत ग्लो नज़र आए, इसका सबसे बेस्ट तरीका है फाउंडेशन से पहले स्किन पर शीन ऐड करना. हल्का-सा हाइलाइटर अप्लाई करें.
  •  ड्राई स्किन के लिए क्रीमी या ऑयल बेस्ड फाउंडेशन बेस्ट होता है. ये स्किन को ग्लोइंग इफेक्ट देता है.
  •  क्रीमी आईशैडो अप्लाई करें. ये पाउडर बेस्ड आईशैडो से ज़्यादा अच्छा ऑप्शन है.
  •  पेंसिल आई लाइनर या काजल की बजाय लिक्विड आई लाइनर लगाएं.
  • शिमर युक्त पाउडर ब्रॉन्ज़र लगाएं. क्रीमी या जेल बेस्ड ब्लशर भी अप्लाई कर सकती हैं.
  • ग्लॉसी या मॉइश्‍चराइज़िंग लिपस्टिक लगाएं. इससे होंठों को सॉफ्ट लुक मिलेगा.

स्मार्ट टिप्स

  • मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह मॉइश्‍चराइज़ करना न भूलें. इससे ड्राईनेस कम होगा और फाउंडेशन फ्लैकी नहीं लगेगा.
  • वॉटर बेस्ड या ऑयल बेस्ड मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें.
  • फेस पाउडर का इस्तेमाल न करें. ये आपकी स्किन को और भी ड्राई बना सकता है.

सेंसिटिव स्किन

ब्यूटी चैलेंजः ऐसे प्रोडक्ट का सिलेक्शन, जो स्किन को किसी तरह का नुकसान न पहुंचाए.

मेकअप टिप्स

  • सेसिटिव स्किन पर जल्दी रैशेज आ जाते हैं. ऐसी स्किन के लिए हाइपो एलर्जेनिक और फ्रेगनेंस फ्री प्रोडक्ट्स सिलेक्ट करें.
  • बेहतर होगा कि मेकअप कम से कम करें. बहुत ज़रूरी हो तभी मेकअप करें.
  • सबसे पहले चेहरे पर फ्रेगरेंस फ्री मॉइश्‍चराइर अप्लाई करें.
  • क्रीम लगाएं और कुछ मिनट तक स्किन को यूं ही छोड़ दें, ताकि क्रीम एब्ज़ॉर्ब हो सके.
  • सेंसिटिव स्किन के लिए मिनरल मेकअप बेस्ट होता है. पर याद रखें कि कभी भी मेकअप उंगलियों से अप्लाई न करें. इससे स्किन पर एलर्जी हो सकती है. मेकअप अप्लाई करने के लिए ब्रश का ही इस्तेमाल करें.
  • मिनरल बेस्ड पाउडर ब्रॉन्ज़र लगाएं.
  • अच्छी क्वालिटी की काजल, आई लाइनर, लिपस्टिक और लिपग्लॉस लगाएं.

नॉर्मल स्किन

मेकअप टिप्स

  • अगर आपकी स्किन नॉर्मल है, तो आप बहुत लकी हैं. आप जैसा चाहे वैसा मेकअप कर सकती हैं, जैसे- अपने स्किन टोन से मैच करता क्रीमी, पाउडर या लिक्विड फाउंडेशन लगा सकती हैं.
  • अपनी चॉइस का फेस पाउडर, ब्लश ऑन लगाएं.
  • इसी तरह आंखों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए चाहें तो लिक्विड या पेंसिल आई लाइनर भी चुन सकती हैं.
Summary
Article Name
स्किन टाइप के अनुसार मेकअप गाइड (Makeup Guide According To Skin Type)
Description
मेकअप प्राइमर का इस्तेमाल करें. कम से कम चेहरे के ऑयली ज़ोन में ऑयल फ्री, शाइन फ्री प्राइमर लगाएं. चेहरा क्लीन करने के बाद पहले प्राइमर लगाएं, फिर मेकअप स्टार्ठ करें. टोनर का इस्तेमाल भी एक्सेस ऑयल से छुटकारा दिलाता है. ऑयल फ्री, मैट फिनिश या पाउडर बेस्ड फाउंडेशन का प्रयोग करें. ये चेहरे के ऑयली इफेक्ट को कम करके उसे सॉफ्ट लुक देता है. अगर नेचुरल लुक चाहती हैं तो टिंटेड मॉइश्‍चराइज़र यूज़ करें.
Author
Publisher Name
Pioneer Book Company Pvt Ltd
Publisher Logo
Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

रंग माझा वेगळा : सव्वा लाख सुनांची सासू… कोण होत्या त्या? असं काय केलं त्यांनी? (Mother-In-Law Of 1.25 Lakh Daughter-In-Laws : Who Is She? What Did She Achieve?)

आज १६ सप्टेंबर. पाकशास्त्रात अद्वितीय कामगिरी केलेल्या एका जगावेगळ्या कर्तबगार महिलेचा जन्मदिन! त्या आहेत ‘रुचिरा’…

March 25, 2024

जलसामध्ये मोठ्या उत्साहात साजरी झाली बच्चन कुटुंबाची होळी, नव्याने शेअर केले खास फोटो ( Navya Naveli Nanda Share Inside Pics Of Bachchan Family Holi)

प्रत्येकजण होळीच्या रंगात आणि आनंदात मग्न असल्याचे पाहायला मिळत आहे. २४ मार्च रोजी होळी साजरी…

March 25, 2024

मराठमोळा अभिनेता सिद्धार्थ जाधव आता हॉलिवूड गाजवणार (Siddharth Jadhav Upcoming Hollywood Movie The Defective Detectives)

मराठमोळा अभिनेता सिद्धार्थ जाधव एका हॉलिवूड सिनेमात झळकणार असल्यामुळे चाहत्यांना आनंद झाला आहे. आता सर्वांना…

March 25, 2024

मृणाल दुसानीस तब्बल ४ वर्षांनी अभिनय क्षेत्रात करणार कमबॅक, स्वत:च केलं स्पष्ट ( Marathi Actress Mrunal Dusanis Talk About Her ComeBack In Industry)

मराठी मनोरंजन सृष्टीची लोकप्रिय नायिका मृणाल दुसानीस सध्या चर्चेत आहे. तिचा नवरा नीरज कामानिमित्त परदेशात…

March 25, 2024

हास्य काव्य- श्रीमतीजी की होली (Poem-Shrimatiji Ki Holi)

होली की चढ़ती खुमारी मेंचटकीले रंगों भरी पिचकारी मेंश्रीमान का जाम छलकता हैकुछ नशा सा…

March 24, 2024
© Merisaheli