Categories: FILMEntertainment

‘स्लमडॉग मिलेनियर’ एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए की प्रेग्नेंसी की घोषणा, मंगेतर कोरी ट्रैन संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें (‘Slumdog Millionaire’ Actress Freida Pinto Flaunts Baby Bump In Pregnancy Announcement Pics With Fiance Cory Tran)

‘स्लमडॉग मिलेनियर’ एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो जल्द ही मां बनने वाली है. फैंस को इस गुड न्यूज़ की जानकारी खुद फ्रीडा पिंटो ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करके दीं. इन तस्वीरों में फ्रीडा पिंटो अपने बॉयफ्रेंड कोरी ट्रैन के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं.

फ्रीडा पिंटो ने हाल ही में बीते सोमवार को अपने बॉयफ्रेंड कॉरी ट्रान के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. यह कपल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. बेबी बंप वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर एक्ट्रेस ने अपने फैंस और फॉलोवर्स को इस गुड न्यूज़ की जानकारी दी.

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फ्रीडा पिंटो ने इस बात की जानकारी दी कि वे प्रेग्नेंट हैं. ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ एक्ट्रेस पहली बार अपने बॉयफ्रेंड कॉरी ट्रान के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. एक्ट्रेस कॉरी ट्रान के साथ नवंबर 2019 से रिलेशनशिप में हैं. कोरी ट्रैन पेशे से फोटोग्राफर हैं.

फ्रीडा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फ्रीडा ने कैप्शन लिखा, ‘’बेबी ट्रैन आने वाला है.’’ साथ में उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी बनाया है. इन तस्वीरों में फ्रीडा बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए मुस्कुरा रही हैं. उनके साथ कॉरी ट्रान भी नज़र आ रहे हैं. 36 वर्षीय फ्रीडा ने ब्लैक कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली मिडी ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें उनका बेबी बंप भी साफ नज़र आ रहा है और उनके बॉयफ्रेंड कोरी ट्रैन सिंपल टी-शर्ट और ब्लैक बॉटम पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. फ्रीडा की इस पोस्ट पर उनके फैंस और दोस्त कमेंट्स कर उन्हें बधाई दे रहे हैं.

कोरी ट्रैन ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर किया हैं.

फ्रीडा पिंटो और कोरी ट्रैन की इन तस्वीरों पर किया बी-टाउन के सेलेब्स ने दिया अपना रिएक्शन 

फ्रीडा पिंटो और कोरी ट्रैन की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर कपल को बधाई देने वाले बॉलीवुड सेलेब्स ताँता लग गया है. एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने कमेंट किया, ‘ओह माय गॉड. फ्रीडा पिंटो और कोरी ट्रैन, आप लोगों को बहुत-बहुत बधाई!’ मृणाल ठाकुर, फोटोग्राफर डब्बू रतनानी और नरगिस फाकरी ने भी कपल को बधाई दीं.

बता दें की कोरी ट्रैन को डेट करने से पहले फ्रीडा पिंटो फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ को-स्टार देव  पटेल के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन 2014  में दोनों का ब्रेकअप हो गया और फ्रीडा ने देव के साथ दोबारा काम करने से इनकार कर दिया.

और भी पढ़ें; ‘ससुराल सिमर का’ की एक्ट्रेस ज्योत्सना चंदोला बनी मां, बेटे के साथ शेयर की पहली तस्वीर (‘Sasural Simar Ka’ actress Jyotsna Chandola Blessed with Baby Boy, Share First Pic With Her Newborn Baby)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

मस्करा निवडताना (When Choosing Mascara)

सुंदर आणि बोलके डोळे, काही बोलण्याआधीच समोरच्याला तुमची ओळख करून देतात. अशी ही नयनांची भाषा…

December 7, 2023

Lonely In The City

Our cities are full of people, our social media list of friends very often run…

December 7, 2023

अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषदेचे १०० वे नाट्य संमेलन, खास या स्पर्धांचे होणार आयोजन ( All India Marathi Theater Council’s 100th Drama Conference, special competitions will be organized )

अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषदेचे शतक महोत्सवी अखिल भारतीय मराठी नाट्य नियोजित संमेलनाध्यक्ष  डॉ. जब्ब्बर…

December 7, 2023

कहानी- अतीत के साये  (Short Story- Ateet Ke Saaye)

भारती वीनू के जाने के बाद स्वयं निढाल सी बैठ गई. स्वयं उसके अंदर इतनी…

December 7, 2023
© Merisaheli