Categories: Dream HomeInterior

परदों से सजाएं सपनों का आशियाना

परदों (Smart Curtain Tips) से आप अपने होम डेकोर का इंस्टेंट मेकओवर कर सकती हैं. बस कुछ बातों का ध्यान रखें.

अट्रैक्टिव लिविंग रूम
सबसे पहले अपने लिविंग एरिया को स्मार्ट टच दें. घर में सोफे के कुशन्स के कलर से मैच करते हुए हैवी परदों का चुनाव करें. ये आपके लिविंग रूम को रॉयल और क्लासी लुक देगा. वॉल कलर को ध्यान में रखते हुए किसी एक वॉल कलर से मैच करते हुए परदों का चुनाव आप कर सकती हैं.

Dining Room

एलिगेंट डायनिंग रूम
डायनिंग रूम को एलिगेंट और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए हैवी ब्रोकेड के फ्लोर टचिंग परदे लगाएं. खाने की टेबल पर बैठने के बाद आपके गेस्ट को एक अलग ही फील मिलेगा.

गेस्ट रूम
गेस्ट रूम का मेकओवर करने के लिए परदों का चुनाव करते समय कमरे की सीलिंग का विशेष ध्यान रखें. कमरे की सीलिंग से मैच करता हुआ परदा आपके गेस्ट रूम का लुक ही बदल देगा. सीलिंग अगर क्रीम या व्हाइट है, तो परदे का कलर भी वैसा ही रखें, बस हो सके तो गोल्ड बॉर्डर दें. यानी व्हाइट/क्रीम परदे के साथ गोल्ड बॉर्डर आपके परदे और कमरे दोनों को रॉयल टच देगा.

बेडरूम
अपने बेडरूम को डार्क पिंक कलर के परदे से से सजाएं. स्ट्राइप्ड पिंक परदे बेडरूम को कंटेपरेरी लुक देते हैं. पिंक के साथ आप दूसरे लाइट कलर भी मिक्स कर सकती हैं. बेडरूम के परदे को हैवी रखने की बजाय लाइट या सिंथेटिक कपड़े का चुनाव करें. हो सके तो सिल्क के परदे यूज़ करें.

 

लॉबी/स्टडी रूम
अपने लॉबी रूम का मेकओवर करने के लिए स़िर्फ ब्लैक एंड व्हाइट परदे का चुनाव कर सकती हैं. इससे यहां बैठकर पढ़ने या फिर दो बातें करने वालों को अच्छा माहौल मिलेगा. यहां के लिए आपको हैवी परदे का चुनाव करना चाहिए.

Kid’s Room

बच्चों के रूम
बच्चों के रूम को सजाने के लिए खिड़कियों पर लंबे परदों की बजाय छोटे परदे लगाएं. इससे वो उसमें फंसकर गिरने से बच जाएंगे. कई बार आपने देखा होगा कि लंबे परदों के पीछे बच्चे छुपकर आपको बुलाते हैं. बच्चों के रूम को बहुत ज़्यादा भरने और हैवी चीज़ें रखने की ग़लती न करें. वो आसानी से अपने कमरे में घूम सके. इसलिए लंबे परदों की बजाय छोटे और गहरे रंग के परदों का इस्तेमाल करें.

Main Door

जब बात हो मुख्य दरवाज़े की
घर का पहला अट्रैक्शन घर का मुख्य दरवाज़ा होता है. अमूमन देखा गया है कि घर का मुख्य दरवाज़ा बहुत ही ख़ूबसूरती से बनाया गया होता है. ऐसे में परदे लगाने के बाद उसकी ख़ूबसूरती कहीं ख़राब न हो जाए, इसलिए परदों का सिलेक्शन करते समय ध्यान दें. इसके लिए हैवी और ट्रेडिशनल परदे का सिलेक्शन आप कर सकती हैं. इससे कमरे को क्लासी और रॉयल टच मिलेगा.

कैसे करें साफ़ सफ़ाई?

कुकिंग करते समय खाने की सुगंध और धुंए, सिगरेट के धुंए, तेज़ हवा चलने पर बाहर की मिट्टी आदि, कितना कुछ आपके परदों को झेलना पड़ता है. ऐसे में ख़ूबसूरत परदों के रंग भी फीके पड़ जाते हैं और वो घर की शोभा बढ़ाने के बजाय, उसकी सुंदरता को घटा देते हैं.

– परदों की सफ़ाई के लिए क्या आप तुरंत उसे वॉशिंग मशीन में डालकर धोने की कोशिश करती हैं? हो सके तो मशीन की बजाय हाथ से परदों को धोएं. इससे इनकी ख़ूबसूरती बनी रहती है.

– परदों पर ब्रश लगाने की ग़लती न करें. इससे इसमें रोएं निकल सकते हैं.

– सिल्क के परदों को घर में धोने की बजाय बाहर ड्राइक्लीन के लिए दें.

– परदों को एक-साथ पानी में भिगोने की ग़लती न करें. इससे एक-दूसरे का रंग आपस में लग सकता है और आपके परदे ख़राब हो सकते हैं.

– हल्के फैब्रिक वाले परदों की सफाई आप वैक्यूम क्लीनर से भी कर सकती हैं. हफ़्ते में एक बार ऐसा करने से परदे साफ़ और सुंदर दिखेंगे.

– परदों को साफ़ करते समय कर्टन रिंग्स को साफ़ करना न भूलें.

– सेंसिटिव फैब्रिक से बने परदों को सीधे धूप में न सुखाएं और न ही ऐसी खिड़की पर टांगें, जहां बहुत ज़्यादा धूप आती हो.

– प्रतिदिन हल्के ब्रश से परदों को ऊपर से नीचे की ओर साफ़ करें. भूलकर भी नीचे से ऊपर की ओर सफ़ाई न करें.

– अगर आपके परदे कॉटन के हैं, तो आप उसे हर हफ़्ते वॉशिंग मशीन में धो सकती हैं.
स्मार्ट कर्टन टिप्स

– खिड़कियों पर परदे लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि दीवारों, फर्नीचर, कारपेट और परदों के बीच सही तालमेल हो.

– दिन में परदों को पूरा फैलाने की बजाय साइड में लपेटकर ख़ूबसूरत डोरी/बैंड से बांधे. इससे दिन के समय घर में रोशनी भी आएगी और परदे देखने में ख़ूबसूरत भी लगेंगे.

– अगर आपके कमरे में बहुत तेज़ धूप आती है, तो डार्क कलर के शीयर कर्टन या रोमन ब्लाइंड का इस्तेमाल कर सकती हैं.

– अगर आपके कमरे में पर्याप्त रोशनी नहीं आती, तो डार्क की बजाय हल्के रंग के परदों का इस्तेमाल करें.

– अगर आपके लिविंग रूम की खिड़की की चौड़ाई बहुत अधिक है, तो ब्लाइंड का इस्तेमाल करें. रिमोट से नियंत्रित होने वाले ब्लाइंड भी मिलते हैं. इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team
Tags: CurtainDecor

Recent Posts

“राशी खूप हॉट दिसत आहे ” तमन्ना कडून राशीच्या लूकच कौतुक (Tamannaah Bhatia praises Raashi Khanna’s look in Armani 4 song ‘Achchacho)

अरनमानाई 4' ची सहकलाकार राशि खन्ना हीच सर्वत्र कौतुक होत असताना तमन्ना आणि राशी दोघी…

April 20, 2024

काय सांगता? जय हो गाणं ए आर रहमानचं नाहीच! लोकप्रिय दिग्दर्शकाचा खळबळजनक दावा ( Oscar Winning Song Jai Ho Was Not Composed By A R Rahman Said Ram Gopal Verma)

ए आर रहमानने ज्या गाण्यासाठी ऑस्कर जिंकला ते गाणे खरे तर त्यांनी संगीतबद्ध केलेले नव्हते.…

April 20, 2024

सकारात्मक मानसिकतेची गरज (The Need For A Positive Mindset)

-दादासाहेब येंधे टेन्शन, डिप्रेशन आणि त्यातून क्वचितप्रसंगी उचलले जाणारे आत्महत्येसारखे टोकाचे पाऊल… अशा अनेक घटना…

April 20, 2024
© Merisaheli