केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (smriti Irani) की बिटिया (daughter) लेने जा रही हैं सात फेरे (getting married) स्मृति की बड़ी बेटी शनेल ईरानी अपने…
केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (smriti Irani) की बिटिया (daughter) लेने जा रही हैं सात फेरे (getting married) स्मृति की बड़ी बेटी शनेल ईरानी अपने बॉयफ़्रेंड संग शादी रचाएंगी और शादी के जश्न के लिए ख़ास तौर से एक क़िले को बुक किया गया है. शादी की रस्में 7 से 9 फ़रवरी के बीच होंगी. स्मृति अपनी बिटिया की शादी नागौर जिले के खींवसर (खीमसर) किले में कर रही हैं.
शनेल ने साल 2021 में अर्जुन भल्ला से सगाई की थी. और अब वो शाही अंदाज़ में शादी करेंगी. खींवसर फोर्ट जोधपुर और नागौर के बीच में स्थित है और अर्जुन ने इसी खींवसर फोर्ट में शनेल को शादी के लिए प्रपोज़ किया था. दोनों अब इसी फ़ोर्ट में सात फेरे लेंगे.
इस क़िले की बात करें तो ये किला 500 साल पुराना है. इसकी ख़ासियत ये है कि इसकी एक ओर रेगिस्तान तो दूसरी तरफ़ झील है. ये फ़ोर्ट रॉयल वेडिंग के लिए जाना जाता है और अपने आप में एक इतिहास समाए हुए है. खींवसर किला राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर गांव में स्थित है.
बताया जाता है कि इस क़िले का निर्माण 1523 में राव करमसजी ने करवाया था. करमसजी जोधपुर के राव जोधा के आठवें बेटे थे. पन्द्रहवीं सदी का इतिहास समेटे इस किले के बारे में कहा जाता है कि जोधपुर बसने के बाद वहां से आने वाले महाराजा राव जोधा के आठवें बेटे मुगलों से युद्ध लड़ने के लिए अपनी सेना के साथ खींवसर पहुंचे. उस समय जो यह किला जोधपुर के तत्कालीन राजा के अधीन था और वर्तमान में खींवसर राजस्थान के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का मालिकाना हक है.
इस शाही फ़ोर्ट में कुल 71 कमरे और सुइट हैं जहां 4 रेस्टोरेंट-कैफे और 18 लग्जरी हट्स वाले गांव भी हैं. शादी के लिए इसकी काफ़ी खूबसूरती से सजावट की गई है.
बता दें कि शनेल स्मृति के पति ज़ुबिन की पहली पत्नी मोना की संतान हैं. स्मृति और जुबिन के दो बच्चे हैं जिनका नाम है- जोहर ईरानी और जोइश ईरानी.
शनेल पेशे से वकील हैं और अर्जुन ने भी लॉ किया हुआ है और वो कनाडा में वकालत करते हैं. अर्जुन का लालन-पालन भी कनाडा में ही हुआ.
अफवाहों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी…
'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…
'तू जाने ना', 'तेरा होने लगा हूं', 'दिल दिया गल्लां', 'पहली नजर में', 'बाखुदा तुम्हीं…
सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…
बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…
टीवी के पॉपुलर शोज 'कसौटी जिंदगी के 2' (Kasautii Zindagii Kay actress) और 'कुछ रंग…