बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को आज के समय में हर कोई भाईजान कहकर पुकारता है. उनका ये नाम काफी फेमस हो चुका है. उनके फैंस…
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को आज के समय में हर कोई भाईजान कहकर पुकारता है. उनका ये नाम काफी फेमस हो चुका है. उनके फैंस हो या फिर फिल्म इंडस्ट्री के लोग, हर कोई उन्हें भाईजान कहकर ही बुलाता है. उनके इस नाम का क्रेज इतना है कि इसी के इर्द-गिर्द उनकी फिल्मों के कई डायलॉग और टाइटल भी लिखे जा चुके हैं. लेकिन आप शायद ही इस बात से वाकिफ होंगे कि आखिर सलमान को भाईजान नाम मिला कैसे. तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
कैसे मिला सलमान को भाईजान नाम? – एक इंटरव्यू के दौरान खुद सलमान खान ने इस बात का जिक्र किया था कि कैसे लोग उन्हें भाईजान कहने लगे. उन्होंने कहा था कि एक समय था जब सिर्फ सोहेल खान ही उन्हें भाईजान कहकर बुलाते थे. क्योंकि वो सलमान से छोटे हैं और उनके भाई भी हैं. तो ऐसे में सोहेल खान हमेशा सलमान को भाईजान ही कहते आए हैं. लेकिन फिर सोहेल खान को देखते हुए पापाराजी भी धीरे-धीरे सलमान खान को भाईजान कहने लगे और फिर ये सिलसिला बढ़ता चला गया और आज के समय में हर कोई उन्हें भाईजान कहने लगा. तो इस तरह सोहेल खान की वजह से सलमान खान को मिला भाईजान नाम.
सलमान को कैसे मिला दबंग नाम? – सलमान खान के गुस्से से तो हर कोई वाकिफ है. आए दिन फोटोग्राफर्स पर उनका भड़क जाना या कभी किसी का गुस्से से फोन छीन लेने जैसी हरकतों की वजह से लोग उनकी फिल्म दबंग के टाइटल को उनके नाम के साथ जोड़ने लग गए. उनके रौबदार पर्सनालिटी की वजह से लोग उन्हें पहले तो भाईजान और फिर दबंग खान भी कहने लगे.
धीरे-धीरे करके सलमान खान पूरे देश के भाई जान बन गए. वहीं अगर बात करें उनके फिल्मों की तो उन्होंने लंबे समय तक रोमांटिक और फैमिली फिल्में की और जब बाद में वो अपनी मस्कुलर बॉडी को फ्लॉन्ट करने लगे तो लोग उनकी इस अदा पर फिदा होने लगे और सलमान ने भी इसे अपना यूएसपी बना लिया.
जहां तक सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात है तो वो जल्द ही फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास कभी ईद कभी दीवाली नाम की फिल्म भी है. इस फिल्म में पहली बार उनके साथ शहनाज गिल नजर आने वाली हैं. तो वहीं फिल्म ‘नो एंट्री 2’ के भी जल्द ही फ्लोर पर जाने की उम्मीद की जा रही है.
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब ऑफिशियली पति-पत्नी बनने वाले…
अपने जबरदस्त डांस मूव्स से दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली नोरा फतेही आज…
हर दुल्हन के लिए शादी का दिन बहुत ख़ास होता है. इस दिन को यादगार…
रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) के हाल ही के एक फोटोशूट (photo shoot) ने काफ़ी सुर्ख़ियां…
हाल ही में शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पर्सनल…