तो इसलिए रणबीर कपूर को कंडोम गिफ...

तो इसलिए रणबीर कपूर को कंडोम गिफ्ट करना चाहती थीं दीपिका पादुकोण (So That’s Why Deepika Padukone Wanted To Gift A Condom To Ranbir Kapoor)

आज भले ही दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ शादी करके खुशहाल जिंदगी जी रही हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दीपिका रणबीर कपूर की लव स्टोरी टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती थी. रणबीर के प्यार में दीवानी दीपिका ने तो अपने गर्दन पर रणबीर के नाम का टैटू भी बनवा लिया था, जिसने मीडिया के गलियारों में जमकर सुर्खियां बटोरी. हालांकि बाद में इस कपल का ब्रेकअप हो गया और दोनों की राहें हमेशा के लिए अलग हो गई. ब्रेकअप के कुछ समय बाद दीपिका ने रणबीर को कंडोम गिफ्ट करने की बात की थी, जिसकी वजह से रणबीर के पापा रिशि कपूर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिल्म ‘बचना ए हसीनों’ के दौरान दीपिका और रणबीर कपूर की लव स्टोरी शुरु हुई और इनका प्यार खूब परवान चढ़ा. दोनों इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल में से एक माने जाने लगे थे. लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. कहा जाता है कि रणबीर से ब्रेकअप की वजह से वो काफी ज्यादा डिप्रेशन में भी आ गई थीं. अपने डिप्रेशन को लेकर एक्ट्रेस ने कई बार खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें: तो ये डाइट फॉलो करते हैं रणबीर कपूर, इसलिए दिखते हैं इतने फिट (So Ranbir Kapoor Follows This Diet, That’s Why He Looks So Fit)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

‘रणबीर ने दिया था धोखा’ – साल 2010 में एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर पर धोखा देने का आरोप लगाया था, जिसे बाद में खुद रणबीर ने भी एक्सेप्ट किया था. उसी साल की बात है जब करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में दीपिका ने रणबीर को लेकर कुछ ऐसी बात कर दी थी कि, रणबीर के माता-पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें: 7वीं क्लास में दीपिका पादुकोण ने लिखी थी इंटेन्स कविता, अब हो रही है वायरल (Intense Poem Written By Deepika Padukone In 7th Class In Now Going Viral)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

‘रणबीर को कंडोम गिफ्ट करना चाहती हूं’ – करण जौहर के चैट शो में दीपिका पादुकोण के साथ सोनम कपूर भी गई थीं. शो में करण ने दीपिका से सवाल किया था कि वो रणबीर को क्या गिफ्ट करना चाहेंगी तो इसका जवाब देते हुए दीपिका ने कहा था, “मैं रणबीर को कंडोम का एक पैकेट गिफ्ट करना चाहुंगी क्योंकि वो उनका काफी इस्तेमाल करते हैं.” इसके अलावा जब दीपिका से रणबीर को कोई सलाह देने की बात कही गई तो उन्होंने कहा था कि, “मैं चाहती हूं कि वो किसी कंडोम ब्रैंड का एंडेर्स करे.”

ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी को होता है इस बात का बहुत ज्यादा दुख (Shilpa Shetty Feels Very Sad About This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका की इस बात से रणबीर कपूर को गुस्सा तो बहुत आया था, लेकिन कभी उन्होंने इसे जाहिर नहीं किया. हालांकि उनके पैरंट्स रिशि कपूर और नीतू कपूर ने जमकर दीपिका पर अपना गुस्सा निकाला था. रणबीर से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ यही कहा कि दीपिक ने अच्छी बात कही है. यहां तक की रणबीर ने दीपिका को शुक्रिया भी कहा था. वहीं रिशि कपूर ने कहा था कि ये अंगूर खट्टे जैसा मामला है. उन्हें इस तरह की बात करने के बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहिए.

×