बॉलीवुड के सुपर टैलेंटेड एक्टर पंकज त्रिपाठी के पास आज के समय में काम की कोई कमी नहीं है. आज से करीब 19 साल पहले…
बॉलीवुड के सुपर टैलेंटेड एक्टर पंकज त्रिपाठी के पास आज के समय में काम की कोई कमी नहीं है. आज से करीब 19 साल पहले अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले पंकज त्रिपाठी ने काफी स्ट्रगल और कड़ी मेहनत के बाद अपने लिए इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है. उनके पास न सिर्फ हिंदी फिल्मों के बल्कि साउथ फिल्मों के भी ढेर सारे ऑफर हैं, लेकिन वो साउथ की फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट कर देते हैं. यहां तक कि उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों के ऑफर को भी रिजेक्ट किया है. आखिर वो ऐसा क्यों करते हैं, इसके पीछे की वजह उन्होंने खुद बताई है.
आज के समय में साउथ की फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट करने वाले पंकज त्रिपाठी ने साल 2003 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म से ही की थी, यहां तक कि कई तेलुगू और तमिल की फिल्मों में भी उन्होंने काम किया था. तो फिर अब वो साउथ की फिल्मों में काम क्यों नहीं करना चाहते हैं? न सिर्फ साउथ की बल्कि किसी भी अन्य भाषा की फिल्मों में वो काम नहीं करना चाहते हैं. गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा पंकज त्रिपाठी ने.
पंकज त्रिपाठी ने बताया कि, “भाषा मेरे लिए कोई बाधा नहीं है, लेकिन मैं हिंदी सिनेमा को प्राथमिकता देता हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं हिंदी के साथ सहज हूं. मैं उस भाषा को समझता हूं. उसकी भावनाओं को, बारीकियों को बेहतर समझता हूं. हॉलीवुड को भूल जाइए, मुझे तेलुगू और मलयालम फिल्ममेकर्स से ऑफर मिले हैं, पर मुझे लगता है कि मैं उन फिल्मों के साथ न्याय नहीं कर पाऊंगा क्योंकि मैं वो भाषा नहीं बोल पाऊंगा.”
हलांकि पंकज त्रिपाठी ने ये भी कहा कि अगर कोई दूसरी भाषाओं की फिल्म में उनके लिए हिंदी बोलने वाला किरदार लिखेगा, तो वो फिर किसी भी भाषा की फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं. फिलहाल वो कई हिंदी फिल्मों में काम कर रहे हैं. ऐसे में उनके पास किसी दूसरी भाषाओं की फिल्म में काम करने का समय नहीं है.
पंकज त्रिपाठी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘ओ माय गॉड 2’ में नजर आने वाले हैं. इस साल वो ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच’ में नजर आए थे.
बॉलीवुड स्टार्स की प्रोफेशन लाइफ ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ पर भी लोगों की पैनी…
टीवी एक्टर अली गोनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी अपने बचपन के…
इस्लाम धर्म के सबसे पाक महीने रमज़ान की शुरुआत हो चुकी है. रहमतों और बरकतों…
यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…
अफवाहों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी…
'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…