बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस सारा अली खान कभी अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहते थे. लेकिन उनका ये अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चला, जबकि उन दिनों हालात ऐसे थे कि दोनों के प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर बातें होती थीं. ये उन दिनों की बात है जब दोनों ने अपने करियर की शुरुआत ही की थी. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने अफेयर को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया था, लेकिन आए दिन दोनों साथ में स्पॉट किए जाते थे और ये खबर पक्की थी कि दोनों रिलेशनशिप में थे. लेकिन यहां सोचने वाली बात ये है कि आखिर इनके बीच ब्रेकअप हुआ किस वजह से था? तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.

सारा अलि खान और कार्तिक आर्यन ने इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल 2 'में साथ काम किया था. कहा जाता है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. इसके बाद ही खबरों का बाजार इस बात को लेकर गर्म हो गया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. लेकिन फिल्म के रिलीज होने के कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. दोनों ने कभी अपने ब्रेकअप के बारे में भी कुछ नहीं बोला और ना ही इनके ब्रेकअप की वजह के बारे में कुछ जानकारी मिल पाई. हालांकि 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में सारा अली खान आई थीं तो करण जौहर ने कहा था कि सारा और कार्तिक एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं.

इस वजह से हुआ कार्तिक-सारा का ब्रेकअप! - मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चला था. कुछ रिपोर्ट्स में इस बता का दावा किया गया कि चुकी सारा ने अपने करियर की शुरुआत ही की थी, तो ऐसे में उनकी मां अमृता सिंह नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी किसे के साथ प्यार के चक्कर में पड़े. वो सारा और कार्तिक के रिलेशन से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं. कहा जाता है कि अपनी मां के कहने पर ही सारा ने कार्तिक से ब्रेकअप कर लिया, ताकि वो पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस कर सके.

इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि कार्तिक और सारा दोनों ही अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे, जिसके लिए दोनों ने मिलकर ब्रेकअप करने का फैसला लिया और एक-दूसरे से दूरी बना ली. क्योंकि फिल्म 'लव आज कल 2' के दौरान दोनों के अफेयर को लेकर काफी ज्यादा चर्चा होने लगी थी. दोनों की पर्सनल लाइफ ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उन दिनों दोनों का ही करियर ग्रोइंग स्टेज पर था. ऐसे में दोनों ने ब्रेकअप करने में ही अपनी भलाई समझी.

जहां तक कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात है तो हाल ही में वो फिल्म 'फ्रेडी' में नजर आए हैं. अब आने वाले दिनों में वो 'आशिकी 2', 'कैप्टन इंडिया', 'सत्य प्रेम की कथा' और 'हेरा फेरी 3' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वहीं अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात है तो वो फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल होंगे. इसके अलावा वो इन दिनों 'गैसलाइट' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं.